रेल ट्रैक से लेकर ट्रकों तक के रुके पहिए, बेबस हुई पुलिस...बिहार में BPSC परीक्षा पर संग्राम

BPSC Protest
BPSC Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:57 AM
bookmark
BPSC Protest : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा (BPSC) के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचकर ट्रेन रोकने की कोशिश की। उनके साथ उनके समर्थक भी थे। पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि, उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक BPSC परीक्षा को दोबारा नहीं आयोजित किया जाता। उन्होंने इस परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए, यहां तक कि उन्होंने कहा, "BPSC में बहाली के जरिए करोड़ों का खेल खेला जा रहा है"।

मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा तेज

सांसद ने राज्य सरकार को चेतावनी दी और कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पप्पू यादव ने कहा, "सरकार भले ही हमारी न सुने लेकिन हम BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में संघर्ष जारी रखेंगे।" इस दौरान पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने प्रशांत किशोर को "गैंबलर" करार दिया और कहा कि प्रशांत किशोर गांधी मैदान में धरने पर बैठने के लिए जानबूझकर प्रशासन को चुनौती देने के उद्देश्य से वहां पहुंचे थे। पप्पू यादव ने यह सवाल भी उठाया, "प्रशांत किशोर 14 दिन तक कहां गायब थे?"

मसाल जुलूस निकालेंगे कार्यकर्ता

दूसरी ओर, प्रशांत किशोर भी BPSC परीक्षा को लेकर बिहार में जारी आंदोलन में शामिल हो गए हैं। वे पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे हैं, हालांकि प्रशासन ने उन्हें वहां धरना देने की अनुमति नहीं दी थी। इसके अलावा, लेफ्ट पार्टियों के छात्र संगठन भी सीएम आवास तक मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शाम को मसाल जुलूस निकालेंगे।

मांग को लेकर एनएच 31 जाम

बेगूसराय में भी छात्रों ने BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर एनएच 31 को जाम कर दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व युवा शक्ति के छात्र संगठन के नेता पिंटू कुमार ने किया। जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ और प्रशासन अलर्ट मोड में था। पिंटू कुमार ने कहा, "हमारी मांग है कि BPSC परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और दोबारा परीक्षा ली जाए। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती।"

पुलिस की गिरफ्त में BJP युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष, थाने के बाहर समर्थकों ने की नारेबाजी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Blinkit का New Year तोहफ़ा, अब 10 मिनट में पहुंचेगी Blinkit Ambulance

Picsart 25 01 03 11 31 39 031
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2025 05:09 PM
bookmark
Blinkit Ambulance: मात्र 10 मिनट में घर-घर में ग्रॉसरी की डिलीवरी करने वाली ऑनलाइन कंपनी Blinkit, अपने कस्टमर के लिए न्यू ईयर का एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। Blinkit ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसकी जमकर सराहना हो रही है, और ये नई सर्विस कुछ और नहीं बल्कि ब्लिंकिट एंबुलेंस है।

10 मिनट ने पहुंचेगी Blinkit Ambulance:

ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस Blinkit की तरफ से साल 2025 से एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत की गई है। Blinkit के सीईओ ने इस नई सर्विस के अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि उन्होंने 5 एंबुलेंस के साथ Blinkit Ambulance की सेवा लॉन्च की है। ग्रॉसरी की तरह ही 10 मिनट में जरूरतमंदों तक एम्बुलेंस पहुंचाने की ये एक बेहतरीन पहल है। Blinkit संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एम्बुलेंस सर्विस को लेकर कहा कि- "यहां लाभ कमाना कोई लक्ष्य नहीं है। हम ग्राहकों के लिए किफायती कीमत पर यह सेवा संचालित करेंगे और लंबी अवधि के लिए इस गंभीर समस्या को हल करने में निवेश करेंगे।" आपको बता दें Blinkit की तरफ से एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले गुरुग्राम से की गई है। अलबिंदर ढींडसा ने अपने ऑफिशल X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अनाउंसमेंट की है कि- "हम अपने शहरों में इंस्टैंट और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा देने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम इस सेवा का विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।"  ज्वाइनिंग के पहले ही मिल गई रिटायरमेंट, बिहार में महिला टीचर के साथ हुआ गजब खेला
अगली खबर पढ़ें

ज्वाइनिंग के पहले ही मिल गई रिटायरमेंट, बिहार में महिला टीचर के साथ हुआ गजब खेला

Picsart 25 01 03 10 02 26 947
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:10 PM
bookmark
बिहार न्यूज: बिहार राज्य के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां के खैरा प्रखंड इलाके में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में कार्यरत महिला अध्यापिका अनिता कुमारी के साथ अजब ही खेला हो गया। अनीता कुमारी को 1 से 7 जनवरी 2025 एक विद्यालय में विशिष्ट अध्यापक के तौर पर ज्वाइन करने का ज्वाइनिंग लेटर मिला था। इससे पहले ही 31 दिसंबर 2024 को उनकी रिटायरमेंट हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

बिहार में महिला अध्यापक ज्वाइनिंग से पहले ही हुई रिटायर:

दरअसल बिहार के जमुई जिले में अनिता कुमारी नाम की महिला अध्यापिका ने साल 2006 में पंचायत टीचर के तौर पर ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास की और वह हाईस्कूल की शिक्षिका बन गई। फिर जब बिहार सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता लागू कर दी। तब अनिता ने भी इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और साल 2024 में उन्होंने यह परीक्षा पास भी कर ली, इसके बाद वो नियम के मुताबिक विशिष्ट शिक्षक तो बन गई, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आ गया। बिहार सरकार की तरफ से अनीता को विशिष्ट शिक्षक के तौर पर जॉइनिंग लेटर भी प्राप्त हुआ। लेकिन 31 दिसंबर 2024 को अनीता ने अपनी 60 साल की उम्र पूरी कर ली। और सरकारी नियम के अनुसार जब किसी टीचर की उम्र 60 साल हो जाती है तो उसे रिटायरमेंट दे दी जाती है। यही वजह है कि अनिता कुमारी को सक्षमता परीक्षा पास करने की वजह से जॉइनिंग लेटर तो मिला लेकिन 60 साल की उम्र पूरी हो जाने की वजह से उनकी रिटायरमेंट भी हो गई। जिसके बाद स्कूल में एक विदाई समारोह का आयोजन करके टीचर और छात्रों ने मिलकर उनकी विदाई की। पढ़ाई पर कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की दोहरी मार, नोएडा के स्कूलों में पसरा सन्नाटा