Ind Vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से बढ़ेगा हौसला, इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की रहेगी उम्मीद

INDIA T20
India Vs Westindies T20 Series 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Aug 2023 08:41 PM
bookmark
Ind Vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज  (India Vs Westindies) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 6 अगस्त को खेला जाएगा.  एक मैच जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज ने बढ़त बना ली है. हालांकि दूसरे मैच में सीरीज में बढ़त बनाने का बेहतर मौका है. इन पांच मैचों की टी 20 सीरीज में कल का मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. जिसमें भारतीय टीम जीत की उम्मीद को पूर्ण करने मैदान पर उतरेगा.

बल्लेबाजों की भूमिका होगी अहम

कल के टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजों पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. इस सीरीज (Ind Vs WI T20) के दौरान अभी तक शुभमान गिल, ईशान किशन और संजू सैमसन से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. आने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बल्लबाजी का प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा.

कप्तान हार्दिक बढ़ाएंगे टीम का हौसला

वेस्टइंडीज (Westindies) के खिलाफ़ टी 20 सीरीज में अभी तक भारतीय बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके. वही कप्तान हार्दिक पंड्या भी बल्लेबाजी में बेहतर रन बनाना चाहेंगे. आने वाले मुकाबले के लिए भी आत्मविश्वास मिलेगा. इसके अलावा कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) के प्रदर्शन से टीम को काफी प्रोत्साहन बढ़ जाएगा. Hariyali Teej 2023 Upay: इस बार सावन की तीज पर कर लें ये उपाय, नहीं आएगी शादी में कोई परेशानी 

तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी से किया प्रभावित

टी-20 के पहले मुकाबले में तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाया था. इसके अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का प्रदर्शन खास नहीं रहा. आने वाले मैच में टॉप ऑर्डर पर जीत का काफी दारोमदार रहेगा.

तीसरा मुकाबले में गेंदबाजों को मिल सकता है फायदा

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी 20 मुकाबले (T20 Series) में रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. क्यों कि आंकड़े कुछ ऐसा ही संकेत देते हैं. अब तक खेले गए इस मैदान पर 11 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का रहा है. इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी कर रही टीम मुकाबले जीतने में कामयाब हो सकी.
अगली खबर पढ़ें

Andy Flower Head Coach: क्या हेड कोच नियुक्त किये गए फ्लावर, बदल पाएंगे आरसीबी की रूठी किस्मत ?

14 4
Andy Flower Head Coach
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Aug 2023 06:08 PM
bookmark

Andy Flower Head Coach : आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले बड़ा निर्णय लेते हुए टीम के लिए नया हेड कोच नियुक्त किया है। आरसीबी ने संजय बांगर की जगह अब एंडी फ्लावर को अपना हेड कोच बनाया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अब तक सफल रहे फ्लावर क्या आरसीबी टीम का भाग्य बदल पाएंगे?

Andy Flower Head Coach

आरसीबी ने एक पोस्ट किया, जिसमें उसने इस निर्णय की जानकारी दी। अपने इस पोस्ट में उसने फ्लावर का स्वागत करते हुए लिखा "हम आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी की मेंस टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं।"

आगे इस पोस्ट में उन्होंने लिखा "आईपीएल (IPL) और दुनियाभर की कई टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल (PSL), आईएल टी20 (ILT20), द हंड्रेड (The Hundred) और अबू धाबी टी-10 (Abu Dhabi T10) में चैम्पियन बनाने का एंडी का अनुभव आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकता है। उनकी जीतने की मानसिकता से आरसीबी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।"

खत्म हो रहा है बांगर का कार्यकाल

आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है। आरसीबी ने उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह एंडी फ्लावर को ये ज़िम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आरसीबी (RCB) ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए टीम डायरेक्टर माइक हेसन को भी रिलीज कर दिया है। इसे टीम की ओवरहालिंग का प्रयास माना जा रहा है।

क्या एंडी फ्लावर बदल पाएंगे आरसीबी की किस्मत

आईपीएल 2022 और 2023 में एंडी फ्लावर नई बनी टीम लखनऊ सुपर जायंटस के हेड कोच थे। एंडी फ्लावर का हाल ही में लखनऊ सुपर जायंटस का कार्यकाल समाप्त हुआ था। इसके बाद टीम ने उनकी जगह जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जायंटस का हेड कोच नियुक्त किया था। फ्लावर ने दोनों ही बार टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाया।

सफल कोच फ्लावर की नियुक्ति के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो आरसीबी की रूठी किस्मत को बदल पाएंगे? क्योंकि हर बार दावेदार के रूप में उतरने वाली आरसीबी हर बार चोकर साबित हुई है। 3 बार फाइनल में जगह बनाने वाली आरसीबी एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। तीनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 7 सालों से तो वो फाइनल में भी नहीं पहुँच सकी है। फ्लावर कितने सफल होते हैं, ये तो वक्त बताएगा।

अब तक सफल रहा है करियर

एंडी फ्लावर का बतौर खिलाड़ी और कोच अब तक का करियर अच्छा रहा है। उन्होंने खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। फ्लावर से अच्छी-अच्छी टीमें खौफ खाती थीं। भारत में आकर स्पिनर्स को खेलने में दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन फ्लावर के मामले में उल्टा था। वो एशियाई पिचों पर स्पिनर्स को इतने अच्छे से खेलते थे, कि स्पिनर्स उन्हें गेंदबाजी करने में घबराते थे।

कोच के तौर पर वो दुनियाभर की टीमों को चैंपियन बना चुके हैं। वो कोच के तौर पर इंग्लैंड की टीम को टी20 विश्व विजेता बना चुके हैं। इसके अलावा वो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ भी जुड़े रहे हैं। टी20 लीगों में वो आईपीएल, पीएसएल, सीपीएल, आईएल टी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी-10 में भी कोचिंग दे चुके हैं और अपनी कोचिंग से कई टीमों को चैम्पियन बना चुके हैं। Andy Flower Head Coach

बड़ी खबर : Oppo India व TSC मिलकर उत्तर प्रदेश में 2500 महिलाओं को बनाएंगे साइबर संगिनी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IND vs WI T20:वेस्टइंडीज की रोमांचक मुक़ाबले में जीत, पहले टी20 में टीम इंडिया को 4 रन से हराया

WhatsApp Image 2023 08 04 at 7.57.01 AM
IND vs WI T20:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:21 PM
bookmark
  IND vs WI T20:टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों 4 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने रोमांचक संघर्ष के बाद इस मुकाबले को जीत लिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब ,में टीम इंडिया सिर्फ 145 रन ही बना सकी। इस तरह इस मैच को जीत वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली। IND vs WI T20:फिर दिखी टीम इंडिया बल्लेबाजों की लापरवाही जीत के लिए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज वनडे की अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ अच्छी पार्टनरशिप की। ये जोड़ी खतरनाक होती नजर आ रही थी कि तभी दोनों आउट हो गए। मिस्टर 360 डिग्री ने जहां 21 रनों का योगदान दिया, तो वहीं तिलक वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी मात्र 22 गेंदों में खेली। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे। जिसके परिणाम स्वरूप टीम निर्धारित ओवर्स में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और टार्गेट से 4 रन पीछे रह गई। अर्शदीप ने अंत में कुछ प्रयास जरूर किए, लेकिन वो काफी नहीं रहे। विंडीज़ के लिए होल्डर, शेफर्ड और मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। IND vs WI T20:वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी इससे पहले त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रनों का स्कोर बनाया और दोहरे उछाल वाली इस पिच को देखते हुए टीम इंडिया के सामने 150 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमैन पावेल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। पावेल के अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने भी 34 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। ओपनर ब्रेंडन किंग ने टीम शुरुआत में तेज शुरुआत दी, उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिससे विंडीज पारी पर कुछ ब्रेक लगा। भारत की ओर से चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप और कप्तान पांडया को 1-1 विकेट मिला। IND vs WI T20:इस मैच से टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू पहले टी20 मैच के जरिए भारत के लिए तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने अपना टी20 डेब्यू किया। जिससे टीम इंडिया इस छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का डेब्यू कराने वाली टीम बन गई। युवा पेसर मुकेश कुमार ने इस दौरे पर इससे पहले टेस्ट और वनडे में भी डेब्यू किया था। तिलक वर्मा ने अपने पहले मैच में जहाँ सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी मात्र 22 गेंदों में खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। तो दूसरी ओर अंतिम ओवरों में अपनी किफायती गेंदबाजी और परफेक्ट यॉर्कर्स से मुकेश कुमार ने भी सभी को खूब प्रभावित किया। Rakhi Muhurat Time 2023 Date: राखी के दिन रहेगी भद्रा, लेकिन इस समय भद्रा में भी बांध सकते हैं राखी