Who is Dhruv Jurel, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा होंगे

Who is Dhruv Jurel, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा होंगे
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2024 08:32 PM
bookmark
Who is Dhruv Jurel: इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद इसी महीने से ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इंग्लैंड टीम इस दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी। इस सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में और दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापटनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले 2 टेस्टों के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सीरीज़ के शुरुआती 2 मैचों के लिए स्क्वॉड में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, उनमें एक नाम ध्रुव जुरेल का भी है।

Who is Dhruv Jurel: टीम में चुने जाने से खुश हैं जुरेल

[embed]https://twitter.com/dhruvjurel21/status/1746195817663467616[/embed] इस स्क्वाड में पहली बार टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपने चयन से काफी खुश है। जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन आईपीएल 2023 में खेले थे और सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। जुरेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के साथ वीडियो कॉलिंग का स्क्रीनशॉट साझा किया है। ध्रुव जुरेल ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद कहना कम ही होगा। मेरी मां और पिता ने जो बलिदान दिए हैं, ताकि उनका बेटा बल्ला पकड़ सके और क्रिकेट खेल सके। मैं वादा करता हूं कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। मम्मी-पापा, आप दोनो से जमाना है और अभी बहुत नाम कामना है!'

संघर्षों से भरा रहा है जीवन, Who is Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल का जीवन संघर्षपूर्ण माहौल में बिता है। उनके पिता ने उनके क्रिकेट के लिए हामी नहीं भरी थी, क्योंकि पिता का सपना था, बेटा उनकी तरह फौज में जाए और देश की सेवा करे या फिर पढ़ाई- लिखाई कर सरकारी नौकरी करे। लेकिन, बचपन से ही ध्रुव क्रिकेटर बनना चाहते थे। इसलिए जब ध्रुव ने इस सपने को पूरा करने के लिए अपने पापा से कहा कि "पापा मुझे क्रिकेट किट चाहिए।" तो उन्होंने पूछा 'ये कितने होगी?' मैंने बताया करीब 6-7 हज़ार रुपये की। इस पर पापा ने कहा कि 'क्रिकेट खेलना बंद कर दो'।" आगे आगरा के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बताया कि "पिता के इंकार करने के बाद मेरी मां ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी सोने की चेन बेचकर और मुझे क्रिकेट किट दिलाई और कहा, 'बेटा तू खेल और अपना सपना पूरा कर'।" उन्होंने ऐसा ही कर दिखाया और अब भारतीय टीम में भी जगह बना ली है।

इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्टों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।

Who is Dhruv Jurel

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs Afg 1st T20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, पहले मुकाबले में जीतकर बनाई बढ़त

Ind Vs Afg 1st T20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, पहले मुकाबले में जीतकर बनाई बढ़त
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2024 06:01 AM
bookmark
Ind Vs Afg 1st T20: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। मैच मे अफगानिस्तान को हराकर 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हुए। अफगानिस्तान की बात करें तो 159 का टारगेट दिया था। जवाब में भारत चार विकेट खोने के बाद 17.3 ओवर्स में 159/4 स्कोर बनाकर जीत हासिल की। मैच में शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन की पारी खेली थी। रिंकू सिंह ने 19 रन बनाया था। वहीं जितेश शर्मा ने 31 रन बनाया था।

भारत की शुरुआती पारी में लगातार गिरे विकेट

भारत की शुरुआती पारी में लगातार विकेट गिर रहे थे। रोहित शर्मा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन चले गए थे। शुभमन गिल ने 23 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। तिलक वर्मा ने 26 रन की शानदार पारी खेली थी। अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान को दो विकेट दिया था।

रोहित शर्मा ने चुनी थी पहले बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। अफगानिस्तान की टीम ने टी20 मैच में भारत को 159 रन का लक्ष्य दिया था। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद खेलने के बाद 42 रन बनाया था। इस दौरान नबी की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 155 के आसपास पहुंच गया। भारत की ओर से मुकेश और अक्षर ने दो-दो विकेट हासिल किया था । भारत की टी-20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की वापसी हुई। हालांकि पहले मुकाबले में कोहली मौजूद नहीं थे। कोहली दूसरे टी 20 मुकाबले मौजूद रह सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार। अफगानिस्तान- हमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
अगली खबर पढ़ें

IND vs AFG T20 सीरीज होगी आज से शुरू, भारत का ये स्टार आज नहीं खेलेगा

Team India
IND vs AFG T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:56 PM
bookmark
IND vs AFG T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आज आगाज हो जाएगा। सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ये भारत की इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले की आखिरी सीरीज होगी, इसलिए भारतीय टीम के पास विश्व कप से पहले इस सीरीज में प्रयोग करने का अंतिम मौका होगा।

राशिद खान हुए IND vs AFG T20 सीरीज से बाहर

इस सीरीज के लिए जब अफगानिस्तान की टीम चुनी गई थी, तो उसमें टीम के नियमित कप्तान राशिद खान को भी शामिल किया गया था। लेकिन उनके पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उनके इस सीरीज में खेलने पर संशय था। इसीलिए उन्हें इस सीरीज के लिए कप्तान भी नहीं बनाया गया था। लेकिन अब वो अपनी चोट के कारण इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। अब वो इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

IND vs AFG T20: इस मैच में विराट भी रहेंगे अनुपलब्ध

इसके अलावा इस मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं खेलेंगे। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया कि कोहली व्यक्तिगत कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरुआती टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कोहली ने कप्तान रोहित के साथ लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी की थी। अगले मैच तक उनके उपलब्ध होने की संभावना है।

भारतीय टीम इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है –

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद और गुलबदीन नायब।

IND vs AFG T20: टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है –

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

कहां देखें IND vs AFG T20 सीरीज?

Viacom18 के पास भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रही टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार हैं। इस सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18-1, स्पोर्ट्स18-1 HD और कलर्स सिनेप्लेक्स पर किया जाएगा। कलर्स सिनेप्लेक्स पर मैच हिंदी में आएगा, जबकि स्पोर्ट्स18-1 के अलग-अलग चैनलों पर इंका प्रसारण अलग-अलग स्थानीय भाषाओं में भी होगा। इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर भी होगी।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।