आज नए मंदिर में रखी जाएगी रामलला की मूर्ति, अनुष्ठान का आज है छठां दिन

13a
Ramlala Pran Pratishtha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:18 AM
bookmark

Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या। जिस दिन का सभी सनातनियों को अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आने ही वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। रविवार को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का छठां दिन है। अब अस्थायी गर्भगृह में रामलला के दर्शन नहीं होंगे बल्कि 23 जनवरी से दोबारा दर्शन आरंभ होगा, वो भी नवनिर्मित भव्य दिव्य राममंदिर में।

Ramlala Pran Pratishtha

आपको बता दें कि वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला को नवर्निर्मित राममंदिर के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए स्वर्ण मंडित आधार तैयार किया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं कि राम लला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी, जहां नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी।

पीएम मोदी पहुंचेंगे अयोध्या

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में करीब चार घंटे बिताएंगे। पीएम सुबह 10.25 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से 10:45 बजे हेलीपैड पर आएंगे। सुबह 10.55 बजे श्रीराम जन्म भूमि पर आगमन होगा। 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित है। दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। 12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंंगे। यहां दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इसके बाद 2.10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे।

दो हेलीकॉप्टर व जैमर पहुंचे

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एहतियाती तैयारी चल रही है। डिपो में जरूरी तेल का स्टॉक एकत्र किया जा रहा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर तेल भंडार को फुल किया जा रहा है। शनिवार को दो हेलीकॉप्टर और जैमर वाली गाडिय़ां आ गई हैं।

यूपीएसएसएफ की अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच में श्रीराम मंदिर

बताते चलें कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है। पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

नोएडा में हुई खौफनाक वारदात, पहले चाकू मारा फिर बाइक से बांधकर गांव में घसीटा, हुई मौत

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमोर बोले- जय श्रीराम, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर है खुश

Capture 2 15
Ram Mandir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:46 AM
bookmark
Ram Mandir : रामनगरी अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस एक दिन बचा हुआ है। रामलला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान कर दी गई है। अयोध्या समेत समूचा देश प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा। इसके साथ ही आज 55 देशों से 100 VIP लोग रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। आज ही अयोध्या में बाबा रामदेव बाकी संत साधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

Ram Mandir

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की रौनक देखते ही बन रही है। राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है। पूरा देश राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसको लेकर आज अयोध्या की भव्यता देखते ही बनती है। राम मंदिर को फूलों से सजाकर रोशनी से जगमग कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे अयोध्या शहर में कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आज से यहां वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। बता दे कि शनिवार देर शाम को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ तस्वीरें जारी की गई। जिनमें मंदिर फूलो से सजकर रोशनी में जगमग नजर आ रहा है।

न्यूजीलैंड के मंत्री बोले- जय श्रीराम

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर न्यूजीलैंड के नियमन मंत्री डेविड सेमोर ने कहा- "जय श्री राम... मैं पीएम मोदी सहित भारत के सभी लोगों को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूं। जिन्होंने 500 वर्षों के बाद इस (राम मंदिर) निर्माण को संभव बनाया है। मैं पीएम मोदी के साहस और ज्ञान की तारीफ करता हूं, क्योंकि वह भारत में एक अरब से अधिक लोगों को आज दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करते हैं। मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी।

4 घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में करीब चार घंटे बिताएंगे। पीएम सुबह 10:25 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से 10:45 बजे हेलीपैड पर आएंगे। सुबह 10:55 बजे श्री राम जन्म भूमि पर आगमन होगा। 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित है। दोपहर 12:05 से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। यहां दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इसके बाद 2:10 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन करेंगे।

नोएडा में हुई खौफनाक वारदात, पहले चाकू मारा फिर बाइक से बांधकर गांव में घसीटा, हुई मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से होंगी शुरू, बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से होंगी शुरू, बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:46 PM
bookmark
UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। यूपी बोर्ड की 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होगी। इससे पहले इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। इसके लिए  यूपी बोर्ड की तरफ से 2024 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है।

UP Board Exam

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों मे आयोजित होगी। पहले चरण में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक, जबकि दूसरे चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।

बोर्ड ने सभी कार्यलयों के नंबर किए जारी

दरअसल यूपी बोर्ड की तरफ से वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय से सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रैक्टिकल कार्यक्रम की सूचना जारी की गई है। इसी के साथ बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। जिन पर कॉल करके छात्र के साथ ही शिक्षक या प्रधानाचार्य तक किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ इन नंबरों पर कॉल या क्षेत्रीय कार्यालय के ईमेल एड्रेस पर मेल करके भी शिकायत की जा सकती है।

किसी भी समाधान के लिए करें संपर्क

बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षाओं में किसी भी छात्र, छात्रा, शिक्षक या प्रधानाचार्य की कोई समस्या हो, या किसी प्रकार की जिज्ञासा हो अथवा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या शिकायत हो तो उनका समाधान पाने के लिए यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अथवा मुख्यालय के नम्बर पर कॉल या ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं।

इन नंबर और मेल पर कर सकते हैं संपर्क

  • मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0121-2660742 और 9454457256 जारी किया गया है। आप मेरठ कार्यलय के romeerut@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।
  • बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0581-2576494 और 9411915423 जारी किया गया है। आप बरेली कार्यलय के robareilly@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।
  • प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0532-2423265 और 9793908133 जारी किया गया है। आप प्रयागराज कार्यलय के roallahabad1@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।
  • वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0542-2509990 और 9415810708 और 9453760092 जारी किया गया है। आप वाराणसी कार्यलय के rovaranasi@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।
  • गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0551-2205271 और 6394717234 जारी किया गया है। आप गोरखपुर कार्यलय के upmsprogkp@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।
  • यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 जारी किया गया है। आप बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज के upmspprayagraj@gmail.com पर मेल भी कर सकते है।

मुरादाबाद, काशीपुर तथा मुजफ्फरनगर मील के पत्थर हैं राम मंदिर के आंदोलन में

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें