UP News : शोहरतगढ़ के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : विनय वर्मा

Vinay verma e1670147795204
My priority is to take the development of Shohratgarh to heights: Vinay Verma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2022 08:58 PM
bookmark
UP News : शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। अपना दल एस. के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने दावा किया है कि अपने विधानसभा को विकास की बुलंदियों पर ले जाना मेरा लक्ष्य है। उसके लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं तथा करेंगे।

Cyber Attack: हैकर्स ने अब दिल्ली के इस बड़े अस्पताल पर किया साइबर अटैक

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि विकास की इस भगीरथ प्रयास के तहत शोहरतगढ़ में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस समेत 12 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास अब दूर नहीं है। इन परियोजनाओं की कुल लागत एक करोड़ 40 लाख से अधिक है। इसकी पहली किस्त प्राप्त हो गई है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर शोहरतगढ़ क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे।

Uttar Pradesh कानपुर में यूपी पुलिस की गुंडागर्दी और संवेदनहीनता!

UP News :

विनय वर्मा ने कहा कि इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं के लिए वे लगातार प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा मुख्यमंत्री से मिलकर प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रालयों का पूरा समर्थन तथा सहयोग मिला है। विधायक ने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा है कि उनका विधानसभा विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करे, जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अपना दल के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के सपनों को वे साकार कर सकें।

Business News : पारिख समिति की ओएनजीसी, ओआईएल के नये गैस उत्पादन पर 20% प्रीमियम की सिफारिश

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh कानपुर में यूपी पुलिस की गुंडागर्दी और संवेदनहीनता!

09 3
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2022 08:38 PM
bookmark

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस की गुंडागर्दी और संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। बता दें कि कल्याणपुर थाने की पुलिस की गुंडागर्दी के कारण नाबालिग अर्शनाल का पैर कट गया था। अब इस मामले पर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

Uttar Pradesh

बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से पुलिस ने समझौता किया है। बताया जा रहा है कि परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज न कराने के बदले नाबालिक के इलाज का करार किया गया है। थानेदार का कहना है यदि पीड़ित परिवार दोषी दरोगा और हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कराते हैं तो पुलिस बच्चे का इलाज नहीं कराएगी। नाबालिग का पीजीआई में इलाज किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर ने ऑपरेशन में एक पैर घुटने के ऊपर से काट दिया है। वहीं दूसरा पैर बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं।

आपको बता दें कि सब्जी बेच रहे नाबालिग से गाली-गलौज करते दरोगा शादाब खान और हेड कांस्टेबल ने उसे थप्पड़ मारते हुए तराजू रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। इस दौरान रेलवे लाइन से तराजू उठाने गया नाबालिग इतनी दहशत में था कि उसने सामने से आ रही ट्रेन को भी नहीं देखा। तराजू उठाने के चक्कर ने उसके पैर कट गए। हालांकि पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन इस पूरे मामले में दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आपको बता दें कि पुलिस की गलती के कारण अर्शलान के पैर कटे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अब पीड़ित परिवार से समझौता कर लिया है। इसी के चलते बेबस परिवार ने दोषियों के खिलाफ मामले पर कोई तहरीर नहीं दी है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे का इलाज कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय और थानेदार देवेंद्र दुबे ने खाकी को दाग से बचाने के लिए हर कदम पर झूठ बोलते नजर आए। बता दें पीड़ित को पुलिस ने बालिग बताया है। जबकि अर्शलान की आयु 17 साल की है।

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के विनायकपुर निवासी फतिमा प्राइवेट अस्पताल में आया का काम करती हैं। वहीं पति सलीम से विवाद के कारण वह 17 वर्षीय अर्शलान और 19 वर्षीय कदीम के साथ पति से अलग रहती हैं। बताया गया है कि दोनों लड़के सब्जी बेचकर गुजर-बसर करते हैं। घटना वाले दिन अर्शलान हर रोज की तरह जीटी रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। तभी अतिक्रमण हटाने के लिए दरोगा शादाब खान और हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नाबालिग का तराजू उठाकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया था।

गालीबाज श्रीकांत त्यागी बना नेता, खतौली में भाजपा के ख़िलाफ़ माँग रहा है वोट

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tusyana land case : तुस्याना भूमि कांड के आरोपी कैलाश भाटी की जमानत का फैसला 6 को हाईकोर्ट में

Tusyana 2
Tusyana land case: The bail decision of Kailash Bhati, accused in the Tusyana land case, in the High Court on 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:18 PM
bookmark
Tusyana land case: प्रयागराज/ग्रेटर नोएडा। करोड़ों रुपये के तुस्याना भूमि घोटाले के मामले में जेल में बंद भाजपा MLC के भाई कैलाश भाटी की जमानत पर फैसला इलाहाबाद होईकोर्ट में छह दिसंबर को होगा। इससे पहले उसने निचली अदालत से जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेल के लिए अर्जी लगाई थी। कैलाश भाटी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है।

Tusyana land case :

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले तुस्याना गांव की 175 बीघा सरकारी जमीन को सांठगांठ कर प्राधिकरण को एक्वायर कराया गया और इसके बदले में मिलने वाली मुआवजे की मोटी रकम को आरोपियों ने डकार लिया। सिंडिकेट इतना मजबूत था कि किसानों को अधिकृत जमीन के बदले मिलने वाली 6% विकसित भूमि के प्लॉट भी माफियाओं ने अपने प्रभाव के दम पर व्यवसायिक स्थलों पर अलॉट करा लिए। जिस समय इन भूखंडों का अलॉटमेंट हुआ उस समय कैलाश भाटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक के पद पर तैनात था। उसी के हस्ताक्षर के जरिए इन 6% के भूखंडों की रजिस्ट्री आरोपियों के नाम हुई थी।

Uttar Pradesh पत्नी से हुए दुष्कर्म का युवक ने कुछ इस तरह लिया बदला

इस मामले का भंडाफोड़ होने के बाद सरकार ने एक विशेष जांच कमेटी SIT गठित की। जिसने तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए कैलाश भाटी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तीनों आरोपी जिला कारागार गौतम बुध नगर मैं बंद है।

Tusyana land case :

जिला अदालत से कैलाश भाटी की जमानत याचिका नामंजूर कर दी गई थी। अब कल दो दिसंबर को कैलाश भाटी ने अपने वकीलों के जरिए प्रयागराज हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैl उनके वकीलों ने जमानत याचिका दायर कर दी हैl लेकिन अभी सुनवाई की तारीख मुकर्रर नहीं हुई है । कैलाश भाटी भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी का भाई है।