Dunki Trailer: शाहरूख की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल, दो भाग में बंटे फैंस

Shahrukh Khan's Movie Dunki Trailer Out:
मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, संजू और पीके जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) , विकी कौशल (Vicky Kaushal), बोमन ईरानी (Boman Irani) के साथ सिनेमा जगत के कई अन्य बड़े कलाकारों ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं । फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।चार दोस्तों के विदेश जाने के स्ट्रगल को दिखाया गया है फिल्म में :
डंकी के 3 मिनट के ट्रेलर में काफी हद तक फिल्म की कहानी दिखा दी गई है।आप भी देखें 'डंकी' का ट्रेलर :
यूं तो डंकी का ट्रेलर काफी जबरदस्त है और सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है। कुछ यूजर फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त बता रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी यूजर है जिन्होंने इसे बोरिंग बताया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान की उम्र कम होने की आलोचना की है, तो वहीं कुछ ने फिल्म के वीएफएक्स को कमजोर बताया है। फिल्म में पंजाबी एसेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो कुछ यूजर्स को पंजाबी भाषा थोपने जैसी लग रही है।सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स ऐसे भी हैं जो एसआरके की इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी कहना है की फिल्म 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी, ये फिल्म हैट्रिक बनने वाली है। यूजर्स का मानना है कि ये फिल्म एक ही थाली में सब कुछ पेश करेगी। बिना अधिक मारधाड़ के ये फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिलहाल ये फिल्म दर्शकों को कैसी लगेगी यह तो 21 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। CID’s Dinesh Phadnis Death: नहीं रहे सीआईडी के एक्टर दिनेश फडनीस, इस वजह से हुई मौत, जानें कहां होगा अंतिम संस्कार#DunkiTrailer The less I say about the trailer, the better. The Punjabi accent feels forced, the dialogues lack impact, and I struggle to connect emotionally with the story. Not to mention, the de-aging of SRK, whether in 'Jawan' or this, comes off as comically unbelievable.… pic.twitter.com/9Pxnrml8Ex
— The Cinéprism (@TheCineprism) December 5, 2023
अगली खबर पढ़ें
Shahrukh Khan's Movie Dunki Trailer Out:
मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, संजू और पीके जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) , विकी कौशल (Vicky Kaushal), बोमन ईरानी (Boman Irani) के साथ सिनेमा जगत के कई अन्य बड़े कलाकारों ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं । फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।चार दोस्तों के विदेश जाने के स्ट्रगल को दिखाया गया है फिल्म में :
डंकी के 3 मिनट के ट्रेलर में काफी हद तक फिल्म की कहानी दिखा दी गई है।आप भी देखें 'डंकी' का ट्रेलर :
यूं तो डंकी का ट्रेलर काफी जबरदस्त है और सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है। कुछ यूजर फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त बता रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी यूजर है जिन्होंने इसे बोरिंग बताया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान की उम्र कम होने की आलोचना की है, तो वहीं कुछ ने फिल्म के वीएफएक्स को कमजोर बताया है। फिल्म में पंजाबी एसेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो कुछ यूजर्स को पंजाबी भाषा थोपने जैसी लग रही है।सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स ऐसे भी हैं जो एसआरके की इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी कहना है की फिल्म 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी, ये फिल्म हैट्रिक बनने वाली है। यूजर्स का मानना है कि ये फिल्म एक ही थाली में सब कुछ पेश करेगी। बिना अधिक मारधाड़ के ये फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिलहाल ये फिल्म दर्शकों को कैसी लगेगी यह तो 21 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। CID’s Dinesh Phadnis Death: नहीं रहे सीआईडी के एक्टर दिनेश फडनीस, इस वजह से हुई मौत, जानें कहां होगा अंतिम संस्कार#DunkiTrailer The less I say about the trailer, the better. The Punjabi accent feels forced, the dialogues lack impact, and I struggle to connect emotionally with the story. Not to mention, the de-aging of SRK, whether in 'Jawan' or this, comes off as comically unbelievable.… pic.twitter.com/9Pxnrml8Ex
— The Cinéprism (@TheCineprism) December 5, 2023
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







