मनवीर के बाद अब मृदुल की बारी, ग्रेटर नोएडा के छोरे की Bigg Boss में धांसू एंट्री

मनवीर के बाद अब मृदुल की बारी, ग्रेटर नोएडा के छोरे की Bigg Boss में धांसू एंट्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Aug 2025 04:45 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा के मृदुल तिवारी ने लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस-19 के घर में शानदार एंट्री कर ली है। रविवार रात सलमान खान ने लाइव शो के दौरान ग्रेटर नोएडा में रहने वाले मृदुल तिवारी जैसे करोड़ों का दिल जीतने वाले बड़े नाम का खुलासा किया। ग्रेटर नोएडा के मृदुल तिवारी ने बिग बॉस-13 की चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा को वोटिंग में हराकर बिग बॉस के घर में एंट्री मारी है। ग्रेटर नोएडा के मृदुल ठाकुर के लिए क्षेत्रवासी बेहद खुश है। Mridul Tiwari

मृदुल बने ग्रेटर नोएडा से दूसरे कंटेस्टेंट

मृदुल जब बिग बॉस के घर में पहुंचे तो उन्होंने गुर्जरी भाषा में रोम-रोम जी कहकर सभी का अभिवादन किया। बता दें कि, इससे पहले मनवीर गुर्जर ने गौतमबुद्ध नगर से बिग बॉस में एंट्री लेकर शो जीता था। अब मृदुल इस जिले से दूसरे प्रतियोगी बन गए हैं जिन्हें बिग बॉस में भाग लेने का मौका मिला है।

सोशल मीडिया पर सुपरस्टार हैं मृदुल

ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले मृदुल पेशे से यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके यूट्यूब चैनल "The MriDul" पर 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं इंस्टाग्राम पर उनके 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कॉमेडी वीडियो से लोगों को हंसाने वाले मृदुल का डिजिटल दुनिया में बड़ा नाम है।

फेमस शो में मिला मौका

बिग बॉस-19 के निर्माताओं ने शो को और रोचक बनाने के लिए एक ट्विस्ट रखा मृदुल और शाहबाज बदेशा में से किसी एक को ही घर में प्रवेश मिलना था। इसके लिए जनता से वोटिंग कराई गई, जिसमें मृदुल ने शाहबाज को पछाड़कर ये मौका अपने नाम किया। रविवार को बिग बॉस-19 की शुरुआत के साथ ही सभी प्रतिभागियों का परिचय कराया गया। मृदुल और शाहबाज की वोटिंग का परिणाम सलमान खान ने बड़े ही रोमांचक और मजेदार अंदाज़ में सुनाया। कभी शाहबाज का तो कभी मृदुल का हाथ उठाकर सबको चकमा दिया और अंत में मृदुल तिवारी को बिग बॉस हाउस का हिस्सा घोषित किया।

यह भी पढ़े: बिग बॉस में गर्दा उड़ाने को तैयार Mridul Tiwari, गूगल पर खूब छा रहा नाम

लोगों को हंसा-हंसा कर पहुंचा 'बिग बॉस' तक

मृदुल को असली पहचान उनके कॉमिक वीडियोज से मिली। "The MriDul" चैनल पर अब तक 248 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस-19 में मृदुल किस अंदाज में दर्शकों का दिल जीतते हैं। Mridul Tiwari
अगली खबर पढ़ें

पैरेंट्स बनने वाले हैं राघव-परिणीति, फैंस संग शेयर की खुशखबरी

पैरेंट्स बनने वाले हैं राघव-परिणीति, फैंस संग शेयर की खुशखबरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Aug 2025 01:09 PM
bookmark
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बेहद खास ऐलान किया है। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। खुशखबरी मिलते ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को फैंस और सेलेब्स की ओर से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं। Parineeti Chopra

कपल ने पोस्ट किया प्यारा सा वीडियो

परिणीति और राघव ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा-सा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक नन्हे से पैर की झलक दिखाई गई है और लिखा है, “1+1=3”। इस पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने लिखा, "हमारी छोटी सी दुनिया… बस आने को है। असीम कृपा है।" इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई इस जोड़े को दिल से बधाइयां दे रहा है। सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और नेहा धूपिया जैसी तमाम हस्तियों ने उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @parineetichopra

सितंबर 2023 में हुई थी परिणीति-राघव की शादी

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में एक भव्य और पारंपरिक समारोह में सात फेरे लिए थे। यह शादी फिल्मी ग्लैमर और राजनीतिक सादगी का खूबसूरत संगम थी। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी जहां एक अवॉर्ड शो के दौरान परिणीति अपने भाई शिवांग के कहने पर राघव से मिली थीं। उस मुलाकात ने ही दोनों की किस्मत जोड़ दी। एक इंटरव्यू में परिणीति ने खुलासा किया था कि पहले तो वो राघव को जानती तक नहीं थीं क्योंकि उन्हें पॉलिटिक्स में खास दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन जब पहली ही मुलाकात में राघव की सादगी और गर्मजोशी ने उन्हें छू लिया तो उन्होंने दिल ही दिल में सोच लिया था, "अब ब्याह तो मैं इसके साथ ही करूंगी।"

यह भी पढ़े: बिग बॉस में गर्दा उड़ाने को तैयार Mridul Tiwari, गूगल पर खूब छा रहा नाम

खूबसूरत पड़ाव पर पहुंचा कपल

आज, कुछ ही महीनों में यह जोड़ी एक और खूबसूरत पड़ाव पर पहुंच गई है पैरेंटहुड की ओर। यह खबर न सिर्फ उनके चाहने वालों के लिए खुशी की बात है बल्कि इस जोड़ी की एक नई शुरुआत की ओर इशारा कर रही है। Parineeti Chopra
अगली खबर पढ़ें

1+1=3! परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अनोखे अंदाज में सुनाई खुशखबरी

1+1=3! परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अनोखे अंदाज में सुनाई खुशखबरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Aug 2025 01:04 PM
bookmark
सोशल मीडिया पर शेयर हुई गुड न्यूज़: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति व नेता राघव चड्ढा ने आखिरकार अपने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा कर दी है। दोनों ने बेहद अनोखे अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

1+1=3 के जरिए दिया संकेत

परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक केक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है – "1+1=3" और साथ ही छोटे-छोटे बेबी फुटप्रिंट्स बने हुए हैं। यह पोस्ट देखकर फैन्स तुरंत समझ गए कि #RagNeeti जल्द ही पैरेंट बनने वाले हैं।

फैंस ने दी ढेरों बधाइयाँ

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्तों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। हर कोई इस गुड न्यूज़ पर कपल को शुभकामनाएँ दे रहा है। परिणीति ने कैप्शन में लिखा – "Our little universe on its way... Blessed beyond measure"।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @parineetichopra

कपिल शर्मा शो पर दिया था हिंट

कुछ दिन पहले ही परिणीति और राघव चड्ढा द कपिल शर्मा शो में नज़र आए थे। उस समय राघव ने एक हल्के-फुल्के अंदाज में "गुड न्यूज़" की तरफ इशारा किया था, जिसके बाद से ही फैन्स कयास लगाने लगे थे। अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है और यह खुशखबरी आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी है।

नई शुरुआत के लिए एक्साइटेड हैं फैन्स

फैंस और इंडस्ट्री के लोग इस गुड न्यूज़ से बेहद खुश हैं। सभी का कहना है कि #RagNeeti की लाइफ अब और भी खूबसूरत होने वाली है, क्योंकि उनकी दुनिया में जल्द ही नन्हे कदमों की आहट सुनाई देगी। बिग बॉस में गर्दा उड़ाने को तैयार Mridul Tiwari, गूगल पर खूब छा रहा नाम