Ramesh Deo Death: लीजेंड्री एक्टर रमेश देव का निधन, 30 जनवरी को मनाया था 93वां जन्मदिन

Picsart 22 02 03 13 38 24 460
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2022 07:13 PM
bookmark
मराठी और हिंदी फिल्मों में जबरदस्त भूमिकाएं निभाकर अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता रमेश देव Ramesh Deo का बीते दिन बुधवार (2 फरवरी) को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अभिनेता ने बीते 30 जनवरी को पत्नी सीमा देव(Seema Deo) और अपने बेटों अजिंक्य देव(Anjikay Deo) और अभिनय देव(Abhinav Deo)के साथ अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था। पिछले कई दिनों से वह बीमार थे। ब्लैक एंड वाइट के जमानें से रमेश देव Ramesh Deo ने सिनेमा में काम किया हैं। उनकी पत्नी सीमा देव (Seema Deo) भी जानी मानी अभिनेत्री रही हैं। अपने कई यादगार किरदारों के लिए और उनकी मशहूर गानों के लिए रमेश देव Ramesh Deo जाने जाते रहें हैं । उनकी मौत से सिनेमा जगत ने एक दिग्गज एक्टर को खो दिया है। रमेश Ramesh Deo ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा (Amitabh Bachchan, Rajesh Khanna, Shtrughan sinha)जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके बेटे अजिंक्य ने कहा ‘मेरे पिता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। बुधवार की सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद शाम को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया’। बता दें, अभिनेता का अंतिम संस्कार आज (3 फरवरी) दोपहर पवन हंस टर्मिनल के पास विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा। दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल थे रमेश देव रमेश देव Ramesh Deo का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 30 जनवरी को हुआ था। तीन दिन पहले ही रमेश देव ने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था। रमेश देवRamesh Deo की पहली फिल्म राजश्री प्रॉडक्शन्स की 'आरती' थी। रमेश Ramesh Deo ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया। इंडियन फिल्म और टेलीविजन एक्टर एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे। इन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। करियर की शुरुआत रमेश देव ने साल 1955 में की थी। यह अब तक 450 फिल्में और 250 ऐडवर्टीजमेंट्स में काम कर चुके हैं। इसके अलावा टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कई फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। कई पुरस्कार किये अपने नाम रमेश देव Ramesh Deo खुद एक अच्छे निर्देशक भी थे। अपने काम के लिए उन्हें कई राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। महाराष्ट्र के छोटे से शहर अमरावती में जन्मे इस कलाकार ने अपने अभिनय से एक समय पर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था। उनकी पत्नी सीमा देव (Seema Deo)के साथ उनके कई मराठी गाने आज भी उनके चाहने वालों को जुबानी याद हैं। Read Also: Sunil Grover Heart Surgery: हार्ट ब्लॉकेज के वजह से सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, पहले से अब सेहत में सुधार  
अगली खबर पढ़ें

Bhool Bhulaiyaa 2 release date: 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट हुई घोषित, कार्तिक के साथ दिखेंगी कियारा आडवाणी

Bhool Bhulaiyaa 2 release date: 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट हुई घोषित, कार्तिक के साथ दिखेंगी  कियारा आडवाणी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:42 PM
bookmark
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)की फिल्म 'भूल भुलैया 2 ' काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म इसी साल 25 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ दिनों से इस फिल्म को लेकर यह खबर सामने आ रही थी कि रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया जाएगा। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स द्वारा किए गए अनाउंसमेंट से सभी दर्शक खुश हो गए थे। बता दें साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamuli) ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ट्रिपल आर (RRR) की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन 25 मार्च के दिन सिनेमाघरों में कदम रखेंगे। ट्रिपल आर (RRR)भारतीय सिनेमा की मच अवैटेड मूवी है, जिसका इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। हालांकि अब टी-सीरीज ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। ट्रिपल आर(RRR)के साथ होने वाले क्लैश से बचने के लिए भूल भुलैया 2 के मेकर्स ने 20 मई को अपनी फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया है। मेकर्स ने कुछ देर पहले ही भूल भुलैया 2 का नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है। भूल भुलैया 2 के मेकर्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, ‘हम अपनी फिल्म को 20 मई 2022 के दिन रिलीज करेंगे, जिसमें कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) , कियारा आडवाणी(Kiara Advani) और तबू (Tabbu)दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसे फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने मिलकर लिखा है।’ फिल्म भूल भुलैया 2 को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने मुराद खैतानी और कृष्ण कुमार के साथ मिलकर बनाया है।
भूल भुलैया' का सीक्वल है फिल्म 'भूल भुलैया 2' वर्ष 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन(Akshay Kumar, vidhya balan) मुख्य भूमिका में थे। अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। 'भूल भुलैया' को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। वहीं फिल्म भूल भुलैया 2 के निर्देशक अनीश बज्मी हैं।
Read Also: Nora Fatehi Holidays Look: नेक्स्ट वेकेशन के लिए नोरा ने फैंस को किया इनवाइट
अगली खबर पढ़ें

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर को लेकर हॉस्पिटल ने कहा- झूठी खबरें न फैलाएं

Picsart 22 01 23 12 04 31 455
lata mangeshkar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2022 05:44 PM
bookmark
दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata mangeshkar)का 11 जनवरी को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है। बताते चलें उनका इलाज कर रहे डॉक्टर लगातार उनसे जुड़ी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने सिंगर की सेहत के बारे में एक बार फिर करोड़ों फैंस के साथ जानकारी शेयर की है। डॉक्टर ने बताया कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)अभी भी आईसीयू में ही हैं। उनका इलाज अभी भी चल रहा है।   झूठी खबरें हो रही है वायरल लता मंगेशकर (Lata mangeshkar)की प्रबंधन टीम ने वायरल हो रहीं झूठी खबरों को लेकर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि गायिका के स्वास्थ्य के बारे में कई झूठी अफवाहें इंटरनेट पर घूम रही हैं। अपने प्रशंसकों से इस तरह की खबरों पर विश्वास न करने की अपील की। दरअसल सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में तो उनके निधन की खबरें भी धड़ल्ले से शेयर की जा रही है।   हॉस्पिटल ने जारी किया बयान एक ईमानदार अपील। कृपया किसी भी झूठी खबर को हवा न दें, लता मंगेशकर (Lata mangeshkar)इलाज के तहत आईसीयू में हैं। डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की उनकी टीम द्वारा इलाज किया गया। परिवार और डॉक्टरों को अपनी जगह चाहिए। आइए हम लता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और घर लौटने की प्रार्थना करें। इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।   कोरोना के साथ-साथ निमोनिया की चपेट में हैं लता मंगेशकर लता मंगेशकर (Lata mangeshkar)अपने जीवन के 93वें साल में चल रही हैं। वे कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी ग्रसित हैं। बीमारी और उनकी उम्र को ख्याल में रखते हुए उनको आईसीयू (ICU)में रखा गया है। उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस बीच देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं।   भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है अपने सात दशक के लंबे करियर में, लता मंगेशकर(Lata mangeshkar) ने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।