एक्ट्रेस और भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)की वाइफ गीता बसरा(Geeta Basra) ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। आज गीता बसरा (Geeta Basra)बेशक हरभजन सिंह (Harbhajan sigh)की खातिर एक आम जिंदगी जी रही हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब गीता बसरा (Geeta Basra)अपनी तस्वीरों से ही अलग पहचान बनाई थी। बता दें हाल ही में गीता बसरा(Geeta Basra) क्वारंटाइन मोड(Quarantine Mode) में है । बताते चलें गीता बसरा (Geeta Basra)COVID-19 की चपेट में आ गई हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर कर के दी है । उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है कि After being so careful and trying to dodge this damn thing for 2 years, the virus finally caught us,(इतनी सावधानी बरतने और 2 साल तक इस लानत को चकमा देने की कोशिश के बाद, वायरस ने आखिरकार हमें पकड़ लिया।”)।
गीता की बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘दिल दिया है’ से हुई
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)की वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra)ने 2006 में ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई। लेकिन उन्होंने सुर्खियां हरभजन (Harbhajan)से शादी करके बटोरी। हरभजन सिंह और गीता बसरा(Harbhajan singh and Geeta basra) की पहली मुलाकत 2007 में हुई थी, जब एक इवेंट में उन्हें एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था।
भारतीय टीम (Indian Team)ने जब टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद हरभजन(Harbhajan) ने अपने एक दोस्त के जरिए गीता(geeta) का नंबर लिया था। शुरू में गीता(Geeta) ने कुछ दिनों तक हरभजन के मैसेज का रिप्लाई नहीं दिया। हालांकि बाद में दोनों की बातचीत शुरू हो गई।
हरभजन और गीता 2015 में शादी के बंधन में बंधे
आईपीएल (IPL)के दौरान हरभजन और गीता (Harbhajan and Geeta)नजदीक आए और इसी दौरान उन्होंने गीता बसरा (Geeta Basra)को प्रपोज भी किया। लेकिन गीता(Geeta) ने शर्त रखी थी कि वह जल्दी रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहती है।आठ साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद हरभजन सिंह और गीता बसरा(Harbhajan singh and Geeta Basra) 24 अक्टूबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे। इस कपल के प्यारी बेटी और एक बेटा है ।