Share Market News:शेयर बाजार की उछाल के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 193 अंक की हुई गिरावट

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jan 2022 04:46 PM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market News) में आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 206 पॉइंट्स की गिरावट के बाद 61,100 पर पहुंच चुका है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) पहली बार 281 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। कल यह 280.10 लाख करोड़ रुपए हो गया था। सेंसेक्स (Sensex) आज 122 पॉइंट्स ऊपर होने के बाद 61,430 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 61,463 रुपए का ऊपरी और 61,366 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके 30 शेयर्स में 5 शेयर्स गिरावट में और 25 बढ़त में कारोबार जारी है। बढ़ने वाले अहम स्टाॅक में सनफार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, ITC, बजाज फिनसर्व और HDFC बैंक शामिल हैं। इसके साथ ही पावरग्रिड, TCS, NTPC, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और एयरटेल के साथ इंफोसिस भी सूची में मौजूद है। गिरने वाले स्टॉक (Share Market News) में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और अल्ट्राटेक हैं। सेंसेक्स के 314 शेयर्स अपर और 137 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18,337 पर खुल गया था। इसने 18,350 का ऊपरी और 18,321 का निचला स्तर बना लिया था। इसके 50 स्टॉक में से 37 बढ़त में और 13 गिरावट में कारोबार हो रह है। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में पहुंचा है। निफ्टी (Nifty) के गिरने वाले प्रमुख शेयर में आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, हीरोमोटो कॉर्प और ग्रासिम शामिल है। बढ़त वाले स्टॉक में सनफार्मा, टेक महिंद्रा, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम है। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 86 पॉइंट्स की बढ़त करने के बाद 61,308 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18,308 पर बंद हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Startups Day: 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' के रूप में मनाया जाएगा: PM मोदी

16 Jan StartUps Day 16 Jan will be celebrated as National Startup Day by PM Modi Thumbnail chetnamanch
16 Jan StartUps Day 16 Jan will be celebrated as National Startup Day by PM Modi-Thumbnail chetnamanch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:51 AM
bookmark
National Startups Day 2022: भारत के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक प्रतीकात्मक बढ़ावा देने के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 16 जनवरी को "राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startups Day 2022)" के रूप में मनाया जाएगा। देश भर में स्टार्ट-अप को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "स्टार्ट-अप की संस्कृति को देश के दूर-दराज के हिस्सों तक पहुंचाने के लिए, 16 जनवरी को "राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस (National Startups Day 2022)" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। >> इसे जरूर पढ़े:- PM Modi Security Lapse- मोदी की सुरक्षा में हुई चूकपर उच्च स्तरीय समिति का गठन PM मोदी ने कहा कि, 2022 भारत के स्टार्ट-अप क्षेत्र (India's Start-up Sectors) के लिए और नए अवसर लेकर आया है और भारत की आजादी के 75वें वर्ष (75th year of India's independence) में स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक (Startup India Innovation Week) का आयोजन भी महत्वपूर्ण है। "इस दशक में सरकार द्वारा इनोवेशन (Innovation), एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) के लिए, लिए जा रहे फैसलों के तीन प्रमुख पहलू हैं। वो तीन पहलू है- पहला, एंटरप्रेन्योरशिप- इसे ब्यूराक्रेटिक साइलो (Bureaucratic Silo)से मुक्त करना। दूसरा, इनोवेशन - इंस्टीट्यूशनल मैकेनिज्म को विकसित करने की जरूरत है। तीसरा, हैंडहोल्डिंग यंग इनोवेटर (Handholding Young Innovator)" >> इसे जरूर पढ़े:- PM Modi's New Car: Mercedes-Maybach जो गोलियां, बम धमाकेा को आसानीसे झेल सकती है प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO- Prime Minister's Office) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र (startup ecosystem) को बढ़ावा देने के लिए 15 जनवरी को 150 से अधिक स्टार्टअप के साथ बातचीत की। कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0 (Industry 4.0), सुरक्षा, फिनटेक, पर्यावरण आदि. सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप इस बातचीत का एक हिस्सा हैं। PMO ने एक बयान में कहा कि, 150 से अधिक स्टार्टअप को ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स (Growing from the Roots) सहित विषयों पर आधारित छह कार्य समूहों में विभाजित किया गया है ! DNA को कुतरना, स्थानीय से वैश्विक तक, भविष्य की तकनीक, निर्माण और सतत विकास में चैंपियंस का निर्माण। आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के एक भाग के रूप में, एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम, "सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम", की मेजबानी DPIIT (Department for Promotion of Industry and Internal Trade), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 10 से 16 जनवरी 2022 तक की जा रही है। यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया (Startup India) पहल के शुभारंभ की छठी वर्षगांठ का प्रतीक है। >> इसे जरूर पढ़े:- UP Election 2022: ‘अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं’ -भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
अगली खबर पढ़ें

Stock Market Update:बाजार के आखरी दिन हुई गिरावट, अगले हफ्ते बढ़त के मिले संकेत

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:46 AM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market Update) में हफ्ते के आखरी दिन गिरावट हुई है। सेंसेक्स 12 अंक कम होने के बाद 61,223 पर पहुंचकर बन्द हो गया था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 2 अंक गिरने के बाद 18,255 के स्तर पर पहुंच गया था। दिन की शुरुआत में सेंसेक्स (Sensex) लगभग 400 अंक गिर चुका है। हालांकि बन्द होने के समय सेंसेक्स मामूली गिरावट करने के बाद बन्द हो गया था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) कल 278.13 लाख करोड़ रुपए हो गया था, जो कल 278.36 लाख करोड़ रुपए पहुंच चुका है। दूसरी कंपिनियों यानि कि चीन की कंपनियों में जबरदस्त तेजी हुई थी।

इन कंपनियों मे हुई अधिक उछाल

सेंसेक्स (Sensex) में भारी उछाल देखने को मिल रही है। इन कंपनियों के शेयर्स में भारी उछाल देखी गई है। इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर्स में भारी उछाल हुई है। बढ़त वाले शेयर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति, रिलायंस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, टीसीएस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, HDFC, अल्ट्राटेक, HCLटेक, आईसीआईसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं।

इन शेयर्स में हुई भारी गिरावट

इस हफ्ते के दौरान कुछ शेयर्स में भारी गिरावट हुई है। सूची में HCL टेक, एशियन पेंट्स, HDFC, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाइटन, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, JSW स्टील, कोल इंडिया और भारत पेट्रोलियम शामिल हुए थे।

बाजार में अगले हफ्ते हो सकता है बदलाव

भारतीय बाजार (Stock Market Update) में दिन के समय बढ़ोतरी हुई थी। लेकन बाजार अंत में सपाट बंद हो गया। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में मिलने वाले संकेत और यूएस पीपीआई आंकड़ा और अमेरिका जाबॅलेस क्लेम की वजह से बाजार की शुरुआत काफी धीमी हुई थी। बताया जा रहा है कि बाजार में अगले हफ्ते कंसोलिडेशन देखा जा सकता है।  इसकी वजह से रुझान और साकाकरात्मक होने वाला है।