अमेज़न की सेल आज हो जाएगी खत्म, स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट

AMAZON 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:12 PM
bookmark

नई दिल्ली: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) 2021 सेल की आखरी दिन बचा हुआ है। इस सेल में 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, तो आज आप अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं। अमेज़न की इस सेल में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रुपे (RuPay) कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Samsung Galaxy M12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

यदि आप इस त्योहारी सीजन में एक किफायती स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी एम 12 (M12) को आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका एमआरपी 12,999 रुपये है। बंडल एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 9,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) M12 48-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल रहा है। यह Android 11 One UI 3.1 पर आधारित है। फोन में सैमसंग के Exynos 850 चिपसेट है जिसमें 4GB रैम मौजूद है।

iQoo Z3 भी काफी कम रेट में है उपलब्ध

iQoo Z3 5G भी काफी कम कीमत पर मार्केट में मौजूद है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (AMAZON GREAT INDIAN FESTIVAL) 2021 सेल के दौरान 17,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसका एमआरपी (MRP) 22,990 रुपये है। iQoo Z3 5G स्नैपड्रैगन (SNAPDRAGON) 768G SoC पर आधारित है। यह 55W फ्लैशचार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन iQoo Z3 5G के साथ 6 महीने का मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिल रहा है। यही नहीं आपको 9 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई (EMI) भुगतान विकल्प भी दिया जा रहा है।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार की शुरुआत में हुई तेज़ी, सेंसेक्स 60,407 अंक पर खुला

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Nov 2021 05:18 AM
bookmark

मुंबई: हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 169 अंक की बढ़त के बाद खुल गया है। पहले मिनट में 60,407 पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 60,364 पर आ गया है।

निफ्टी ने मारी लंबी छलांग

नेशनल स्टॉक का निफ्टी 68 पॉइंट्स तेजी के साथ 17,998 पर पहुंच चुका है। इसने पहले मिनट में 18 हजार के आंकड़े के पार हो गया। 17,970 पर खुले निफ्टी (NIFTY) ने 18,012 के लेवल को टच कर लिया है। निफ्टी में बढ़त वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, NTPC, मारुति, टाइटन और TCS हैं। जबकि हिंडालको, सनफार्मा और टाटा स्टील गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

टाइटन, एनटीपीसी के शेयर्स में हो रही तेज़ी

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से मारुति, NTPC, SBI और टाइटन तेजी से आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। एसबीआई (SBI) का शेयर 521 रुपए तक चला गया है। दोनों शेयर्स 5-5% ऊपर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जनकारी के मुताबिक बाजार में तेजी रह सकती है।

जीएसटी के आए अच्छे आंकड़ों की वजह से बाजार में तेजी

कल जीएसटी (GST) के आए अच्छे आंकड़ों के कारण बाजार में तेजी हो चुकी है। GST का अक्टूबर में कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपए हो गया था। 2017 के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के बाद यह दूसरी बार इतनी उछाल पर पहुंच गया। इससे पहले अप्रैल 2021 में GST कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए हो गया था। कल सेंसेक्स 831 अंकों (1.40%) की बढ़त के साथ 60,138 पर बंद हो चुका था।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार उछाल पर हुआ बंद, सेंसेक्स 60,138.46 और निफ्टी 17,929.65 पर पहुंचा

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:38 AM
bookmark

मुंबई: शेयर बाजार में बंद होने के समय बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के अंत में सेसेंक्स (SENSEX) 831.53 अंक यानी 1.40 फीसदी की बढ़त होने के बाद 60,138.46 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (NIFTY) 258.00 अंक यानी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17,929.65 के स्तर पर बंद हो गया।

नवंबर के पहले और हफ्ते के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीबन 401 पॉइंट्स बढ़त के साथ 59,577 अंक पहुंचकर खुल गया था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 17,783 पर खुला।

बाजार में आज शानदार बढ़त देखी गई है। मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स   (CAPITAL GOODS),आयल एंड गैस (OIL & GAS), रियल्टी शेयरों में शानदार बढ़त होती नज़र आई। वहीं छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार बढ़त हुई। बीएसई (BSE) का मिड कैप इंडेक्स 1.79 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.13 फीसदी की बढ़त हुई।

शेयर मार्केट (SHARE MARKET) के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने बताया कि वह मौजूदा वैल्यूएशन मार्केट पर नए आईपीओ में निवेश नहीं करने जा रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला (RAKESH JHUNJHUNWAALA) ने कहा कि वह शेयर मार्केट में दस्तक देने जा रहे आईपीओ और उनकी भारी वैल्यूएशन को लेकर सोच रहे हैं।

मुनाफे वाले कंपनियों में इंडस्लैंड बैंक, एचसीएल, भारती एयरटेल और हिंडल्को ने जगह बनाई। वही एमएंडएम, बजाज और नेस्ले में नुकसान देखने को मिला है।