Stock Market: बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, 57,302 पर जारी है कारोबार

Stock markets 7591
(Stock Market) Source: The Indian Express
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:33 AM
bookmark
मुंबई: सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बाजार (Stock Market) की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 1036 (1.78%) पॉइंट की गिरावट करने के बाद 57,302.93 पर जबकि निफ्टी 268.80 (1.54%) अंक कम होने के बाद 17,206.85 पर कारोबार जारी है। सेंसेक्स के बढ़त की बात करें तो स्टॉक में NTPC, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया भी सूची में शामिल हो गया है। सेंसेक्स 1000 पॉइंट की गिरावट करने के बाद 57,338 पर खुल गया जबकि निफ्टी 292 अंक फिसलने के बाद17,183 पर खुला। आज सबसे अधिक गिरावट बैंक, IT, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया के शेयर्स में होना शुरु हो गई है।

मिड और स्मॉल कैप में भी गिरावट

सेंसेक्स के मिड कैप और स्मॉल कैप (Small Cap) दोनों में 200 पाइंट से अधिक की गिरावट (Stock Market) हो चुकी है। मिडकैप में अडाणी पावर, ऑयल, NHPC,BEL, HAL, वरूण बिवरेज और क्रॉम्पटॉन में काफी तेजी होने लगी है। इसके अलावा वोल्टास, सन टीवी, लोढ़ा, यस बैंक, माइंड ट्री, बजाज होल्डिंग में गिरावट का दौर चल रहा है। स्मॉल कैप में विंड लास बायोटेक, जिंदल वर्ल्ड वाइड, स्वान एनर्जी में बढ़त हो चुकी है। वहीं PVR सुर्योदय, अलोक टेक्स्ट और BCG स्टॉक्स में गिरावट जारी है।

मेटल और FMCG सेक्टर में हुई मामूली बढ़त

निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से देखा जाए तो 2 में बढ़त और 9 में गिरावट होना शुरु हो गई है। इसमें मेटल और FMCG सेक्टर में मामूली बढ़त हो गई है। वहीं फार्मा, रियल्टी, IT, मीडिया, ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक में गिरावट हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर में आईटी और मीडियामें देखी जा सकती है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market Timing: मार्केट में ट्रेडिंग का बदला गया समय, आरबीआई का फैसला हुआ लागू

Markets 2 2 sixteen nine
(Stock Market Timing) Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:46 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो रेगुलेटेड मार्केट्स (Stock Market Timing) में कुछ बदलाव किया गया है आज से (सोमवार से) ट्रेडिंग के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। आरबीआई के गाइडलाइंस को मिली जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल, 2022 से फॉरेन करेंसी (FCY),/ फॉरेन डिराइवेटिव्स सहित इंडियन रुपये (INR) ट्रे़ड्स, रेपो इन कॉपोरेट बॉन्ड्स के अलावा ट्रेडिंग अब 10 बजे के बजाय 9 बजे शुरू कर दी जाएगी जिसका निवेशक फायदा उठा सकते हैं।

कोविड से पहले ये व्यवस्था हुई लागू

कोविड-19 की शुरुआत को देखा जाए तो पहले आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट्स (Stock Market Timing) में 9 बजे से ट्रेडिंग की शुरुआत कर गई थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण इसके समय में बदलाव हो चुका है। अब आरबीआई पुरानी व्यवस्था को बहाल करने को लकेर फैसला कर दिया गया है। इसलिए आरबीआई रेगुलेटेड मार्केट में सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होने वाली है।

आरबीआई ने साझा की है जानकारी

इस फैसले की जानकारी देने के दौरान आरबीआई (RBI) ने बताया था कि, "लोगों की आवाजाही और कार्यालयों में कामकाज में देखा जाए तो प्रतिबंधों में उल्लेखनीय छूट देने के फौरन बाद अब यह फैसला कर लिया गया है कि रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स के ओपन होने किए जाने का समय कोविड-19 से पहले की व्यवस्था के अनुसार सुबह 9 बजे होना चाहिए."

इस तारीख को घटाया गया था ट्रेडिंग का समय

आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड विभिन्न मार्केट्स के मुताबिक ट्रेडिंग के समय में 7 अप्रैल, 2020 को बदलाव हो गया था। तब कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखने के साथ ट्रेडिंग का वक्त कम किया गया था।
अगली खबर पढ़ें

Land Price: उत्तर प्रदेश में घर बनाना पड़ेगा महंगा, जमीन के दाम में 15 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

82161984.cms
Source: ET Realty
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:20 PM
bookmark
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आम आदमी के लिए अपना घर बनाना काफी महंगा हो चुका है। यहां आवास विकास परिषद द्वारा जमीनों (Land Price) के रेट में 5 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।  हालांकि परिषद द्वारा फ्लैट की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया है। जमीनों के दाम बढ़ने से तत्काल प्रभाव से लागू होना शुरु हो जाएंगे। वहीं आवास विकास परिषद की बात करें तो इस कदम से माना गया है कि दूसरे प्राधिकरण (Land Price) और निजी कंपनियां में आने वाले दिनों में जमीन के दाम में बढ़ोतरी की जा सकती है। आवास विकास वाले इस कदम से सबसे अधिक महंगी जमीन लखनऊ, गोंडा, वाराणसी, गोरखपुर और बाराबंकी की योजनाओं की हो चुकी है। परिषद ने वाराणसी की बात करें तो पांडेपुर योजना, गोरखपुर की बेतियाहाता दक्षिणी योजना, गोंडा की भरतपुर योजना, बाराबंकी की ओवरी योजना और लखनऊ की वृंदावन योजना में 15 फीसदी तक दाम में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा, झांसी, बांदा में आवास विकास की जमीन की कीमत में 10 प्रतिशत तक ही बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जालौन, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में भी जमीन के दाम 10 फ़ीसदी तक बढ़ना शुरु हो गए हैं। इसके साथ मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर में भी 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि एक राहत इस बात से मिली है कि फिलहाल कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, बहराइच, औरैया, कन्नौज, बरेली में जमीन के रेट में कोई उछाल नहीं की गई है। पीलीभीत, संभल, अमरोहा, शाहजहांपुर, बिजनौर, हापुड़ और बागपत में भी दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।