Stock Market: शेयर मार्केट ने खुलते ही लगाई छलांग, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त

Stock.855
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:32 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के बाद खुल गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 200.88 अंक यानी 0.30 फीसदी बढ़त के बाद 67,719.88 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 51.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 20,154.65 अंक पर पहुंच गया था. शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट में चार फीसदी से अधिक बढ़त हुई। वहीं, एचयूएल में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई। BSE Sensex (Stock Market) पर आज टाटा मोटर्स का शेयर में सबसे अधिक बढ़त के साथ कारोबार हुआ था। प्रकार विप्रो, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचीएलटेक, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया था। निफ्टी पर इन शेयरों में दिखी टूट NSE Nifty में देखा जाए तो एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और बजाज फिनजर्व के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया था। NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 12 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी करने के बाद 20,229.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो गया थी. इससे संकेत मिल रहे थे कि शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव होने वाली है। अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े मजबूत आंकड़ों और ईसीबी द्वारा ब्याज दरों में इजाफा होने के साथ शुक्रवार को डॉलर में मजबूती देखने को मिल गई। इसकी वजह ये है कि ट्रेडर्स चीन के अहम आर्थिक आंकड़ों का इंतजार हों रहा है ग्लोबल मार्केट से बढ़त का मिला संकेत ग्लोबल मार्केट में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी भी उछाल और गिरावट का संकेत देते है।निवेशकों को कभी राहत मिल जाती है। वहीं फिलहाल उछाल से काफी समय से राहत मिलना शुरू हुई।    
अगली खबर पढ़ें

Mutual Funds: म्युचुअल फंड अल्पावधि में इक्विटी बाजार को दे सकते हैं सहारा

Mutual funds
Mutual Funds
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:55 AM
bookmark
Mutual Funds: म्युचुअल फंड अब निवेशकों के लिया बड़ा सहारा बन सकते हैं। शेयर बाजार में अब एक नई बात सामने आई है एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है। की देसी इक्विटी बाजार को म्युचुअल फंड सहारा दे सकता है क्योंकि म्युचुअल फंड के पास अच्छी खासी नगद है। वही गोल्डमैन सैक्स के अनुसार म्युचुअल फंड ने उस दौर में बाजारों को सहारा दिया है जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली की थी। वही एक बार फिर से म्युचुअल फंड बाजार का सहारा हो सकता है। Goldman sachs ने एक रिपोर्ट में कहा है कि Mutual Funds अल्पावधि में इक्विटी बाजार को सहारा दे सकते हैं क्योंकि उनके पास अच्छी खासी नकदी है। गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि 200 अग्रणी सक्रिय इक्विटी स्कीम में नकदी 4.2 फीसदी है, जो लंबी अवधि के औसत 4.1 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये योजनाएं कुल मिलाकर 6.7 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि स्मॉलकैप व मिडकैप योजनाओं को एयूएम का 5 से 7 फीसदी नकदी रखना होता है, वहीं लार्जकैप के लिए यह 3 से 4 फीसदी है। हमें लगता है कि देसी इक्विटी फंड अच्छी खासी नकदी पर बैठा है और यह अल्पावधि में बाजारों को सहारा देना जारी रख सकता है। हाल के वर्षों में Mutual Funds ने उस दौर में बाजारों को सहारा दिया है जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली की है। कैलेंडर वर्ष 2022 में म्युचुअल फंडों ने इक्विटी में शुद्ध रूप से 1.8 लाख करोड़ रुपये झोंके, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार से 1.2 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। इक्विटी बाजार में Mutual Funds का निवेश वित्त वर्ष 23 के पहले चार महीनों में सुस्त रहा था, लेकिन निवेशकों की तरफ से शुद्ध निवेश में तीव्र बढ़ोतरी के बीच अगस्त से उनका निवेश जोर पकड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है, देसी इक्विटी एमएफ योजनाओं में मासिक निवेश अगस्त में पांच महीने के उच्चस्तर 20,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्मॉलकैप व मिडकैप योजनाओं में ज्यादा निवेश आना जारी है और उसने कुल शुद्ध निवेशका एक तिहाई हासिल किया। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मॉल व मिडकैप फंडों का एयूएम में हिस्सेदारी लार्जकैप फंडों की कीमत पर बढ़ रही है और पिछले चार वर्षों में स्मॉल व मिडकैप फंडों की हिस्सेदारी कुल इक्विटी Mutual Funds एयूएम में 16 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी हो गई, वहीं लार्जकैप फंडों की हिस्सेदारी 19 फीसदी से घटकर 14 फीसदी रह गई।

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा

Stock
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:19 PM
bookmark
Stock Market: अमेरिकी महंगाई दर का आंकड़ा जारी होने के साथ ही एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 207.21 अंक यानी 0.31 फीसदी उछाल के साथ 67,674.20 अंक के स्तर पर पहुंचकर ट्रेंड कर रहे था. इसी तरह NSE Nifty पर 62.25 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 20,132.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) के शेयर में 15 फीसदी उछाल देखी गई. इसी तरह कॉफी डे के शेयर में आठ फीसदी तक की तेजी हुई है. बीएसई Sensex आज टाटा स्टील के (Stock Market) शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार जारी हो गया. इसी तरह विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फिनजर्व, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया. इनके अलावा नेस्ले इंडिया, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार जारी था. ग्रेटर नोएडा के कलौंदा गांव में तेंदुआ की दस्तक, भयभीत हैं ग्रामीण Video NSE IX पर गिफ्ट Nifty में 36 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेज़ी पर देखा जाए तो 20,182 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत गुरुवार को पॉजिटीव हो सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 70 अंक की तेजी देखने को मिल रही थी. वहीं, निफ्टी में 20,100 अंक के ऊपर ट्रेडिंग कर रहा था. अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े जारी होने के साथ देखा जाए तो गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. इसकी वजह ये रही कि अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े बाजार के लिए एक तरह से सरप्राइजिंग साबित हुए क्योंकि महंगाई दर में मामूली वृद्धि देखने को मिली. वहीं लगातार बढ़त से निवेशकों को फायदा हुआ है.