Chandigarh News : सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिसकर्मियों की जांच के लिए एसआईटी गठन पर रोक लगाई

Sc 3
Supreme Court stays formation of SIT to investigate Chandigarh policemen
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 06:24 AM
bookmark
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें चंडीगढ़ पुलिस के पुलिसकर्मियों द्वारा दंत चिकित्सक का कथित तौर पर अपहरण किये जाने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने को कहा गया है। आरोप है कि दंत चिकित्सक को एक अदालत में पेश होने से रोकने के लिए उसका कथित तौर पर अपहरण किया गया।

Chandigarh News

Odisha News : हड़ताल जारी रखने पर अड़ा ओडिशा चालक महासंघ

न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने दंत चिकित्सक मोहित धवन से भी जवाब मांगा है, जिनकी याचिका पर उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था। न्यायमूर्ति बोपन्ना ने कहा कि इस मामले पर विस्तार से विचार करने की जरूरत है, इसीलिए अदालत उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने का निर्देश देती है। पीठ ने चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और कॉल विवरण सहित अन्य रिकॉर्ड को संरक्षित करने का निर्देश दिया। आदेश पर रोक लगाते हुए पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई पांच सप्ताह बाद की जाएगी। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि एक अग्रिम जमान अर्जी पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने समेत जांच के लिए पंजाब पुलिस को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश कैसे दे सकता है। यह पूरी तरह अधिकारक्षेत्र से बाहर का मामला है।

Delhi Excise Policy : अदालत ने आप नेता मनीष सिसोदिया की ED हिरासत पांच दिन बढ़ायी

Chandigarh News

धवन के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि यह पुलिस की ज्यादतियों के उन सबसे खराब मामलों में से एक है, जो अब तक सामने आई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के दंत चिकित्सक धवन ने इलाज कराने वाली नैरोबी की एक महिला पर बकाया राशि की वसूली के लिए एक मुकदमा दायर किया था। उन्होंने कहा कि इसके कारण दंत चिकित्सक को कथित रूप से महिला का अनुचित उपचार प्रदान करने की शिकायतों के आधार पर फंसाया गया। भूषण ने कहा कि दंत चिकित्सक के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकयतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से दो मामलों में उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी। तीसरे मामले में उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के लिए कहा गया। लेकिन सुनवाई के दिन चंडीगढ़ अपराध शाखा की टीम ने उनका अपहरण कर लिया गया। उच्च न्यायालय ने तीन मार्च को पंजाब के पुलिस महानिदेशक को हफ्तेभर में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने 15 मार्च को कहा था कि वह चंडीगढ़ प्रशासन की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rajasthan News : श्रीगंगानगर में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Giraftar 1
Noida News: Dirty act with a teenager by entering the flat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:13 PM
bookmark
जयपुर। राजस्थान की श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Rajasthan News

UP News : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चौथी टनल तैयार

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह व्यवसायी हरखचंद मालपानी से रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहा था। मालपानी से इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही थी। पुलिस ने बताया कि मालपानी ने तहरीर में कहा था कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम पर उनसे जबरन वसूली कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू, सचिन और हरीश के रूप में हुई है, जो पंजाब के रहने वाले हैं।

Rajasthan News

Lucknow यूपी में 72 घण्टे की हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, उपकेंद्रों पर लटके ताले, समस्या से 50 गांव प्रभावित

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने बताया कि कल रात तीन लोगों को एक स्थानीय व्यवसायी से पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनका संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है। पुलिस के अनुसार, पुलिस को आरोपियों के श्रीगंगानगर में होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। साधुवाली इलाके के पास पुलिस की गाड़ियों को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और इस दौरान आरोपी हरीश ने पुलिस पर गोली चलायी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में हरीश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी हरीश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, जबकि अन्य गिरफ्तार आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : पति से झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या

Sociede
Wife commits suicide by consuming poison after quarrel with husband
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2023 08:08 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला व युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Greater Noida News

Lokasabha chunav 2023 : लोकसभा चुनाव में जेवर एयरपोर्ट की उपलब्धि को भी भुनाएगी भाजपा

थाना दादरी क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाले दीपक का गुरुवार को अपनी पत्नी मछला से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था। झगड़े के बाद दीपक घर से चला गया। कुछ समय बाद जब वह वापस घर लौटा तो उसे मछला गंभीर हालत में बेहोश पड़ी हुई मिली। मछला के मुंह से झाग निकल रहे थे। दीपक ने परिजनों की मदद से मछला को गंभीर स्थिति में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना दादरी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Greater Noida News

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आपस में हुए विवाद के बाद मछला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। मछला के तीन बच्चे हैं, जिन के भविष्य को लेकर परिजन चिंतित दिख रहे हैं।

World Sleep Day- बैंगलोर की इस कम्पनी ने दी कर्मचारियों को सोने की छुट्टी

दूसरी ओर, थाना दनकौर क्षेत्र के ऊंची दनकौर में रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र राकेश शर्मा ने जहर खा लिया। गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे कासना के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान प्रवीण शर्मा ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक प्रवीण शर्मा कासना की एक कंपनी में जॉब करता था। पारिवारिक विवाद के कारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।