Allu Arjun - अल्लू अर्जुन के फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे, जताया सभी का आभार

Picsart 23 03 28 12 09 09 441
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:43 PM
bookmark
Allu Arjun's 20 Year in Film industry - साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए आज 20 साल हो गए। फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस और इंडस्ट्री में साथ काम करने वाले साथियों को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में जन्मे अभिनेता, जल्द ही 40 साल के होने वाले हैं। 20 साल से भी कम की अवस्था में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने आज अपने सफर के 20 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2002 में डैडी फिल्म में एक गेस्ट अपीरियंस के साथ इन्होंने अपना अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद साल 2003 में फिल्म गंगोत्री के जरिए इन्होंने पूरी तरह से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद आर्या (2004), बन्नी (2005), हैप्पी (2006), शंकर दादा ज़िंदाबाद (2007), परुगु (2008), आर्या-2 (2009), वेदम (2010) जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों के माध्यम से इन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। साल 2004 में आई फिल्म आर्या के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार पुरस्कार विजेता का अवार्ड मिला। साल 2008 में आई फिल्म परुगु के लिए इन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलुगू अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने 20 साल के कैरियर में यूं तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) में कई महत्वपूर्ण और यादगार किरदार निभाए लेकिन साल 2021 में आई उनकी फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa:The Rise) इनके कैरियर की एक ऐसी फिल्म है, जिसकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म ना सिर्फ सुपर डुपर हिट हुई, ना सिर्फ इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई, बल्कि इसके कई डायलॉग दर्शकों की जुबान पर छा गए। और इस फिल्म के साथ ही अल्लू अर्जुन की भी दीवानगी सबके सर पर चढ़कर बोलने लगी। आज अल्लू अर्जुन एक ऐसे साउथ सुपरस्टार हैं फैंस की लिस्ट कई बॉलीवुड अभिनेताओं के फैंस की लिस्ट से भी बड़ी है।

फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर दिया फैंस को धन्यवाद -

आज अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए। इंस्टाग्राम पर अपने फैंस, दर्शकों और इंडस्ट्री में साथ काम करने वाले कर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए अभिनेता ने लिखा है कि -" आज मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं और मुझे बहुत सारा प्यार मिला है। आज मैं जो कुछ भी हूं वह दर्शकों, प्रशंसकों और फैंस के प्यार की वजह से हूं। सदा के लिए आभार"।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

Parineeti Chopra – Raghav Chaddha की डेटिंग खबरें, कब बजेगी AAP के यहां शहनाई?

अगली खबर पढ़ें

Parineeti Chopra - Raghav Chaddha की डेटिंग की खबरें, कब बजेगी AAP के यहां शहनाई?

IMG 20230328 WA0011
After dating rumours, fans can get good news of marriage.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Mar 2023 05:36 PM
bookmark
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद (Parineeti Chopra - Raghav Chaddha) के बीच डेटिंग की खबरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। बीते गुरुवार को दोनों को एक साथ डिनर व लंच मीटिंग के दौरान देखा गया था। लेकिन डेटिंग की खबरों के कुछ दिनों बाद ही अब उनकी शादी की खबरें भी सुनाई देने लगी हैं। सूत्रों की माने तो दोनों की शादी की बातचीत अब उनके घर पर भी चल रही है। ऐसे में फैंस काफी उत्सुकता के साथ दोनों के एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं।

Parineeti Chopra - Raghav Chaddha

राघव और परिणीति एक दूसरे को लम्बे समय से जानते हैं और पसंद भी करते हैं। इसलिए शायद अब उन्होंने साथ रहने का फैसला किया है। कुछ समय से दोनों की फैमिली भी एक दूसरे को जानने लगी हैं और अब उनकी शादी की बातचीत भी चल रही है। अब देखना यह होगा कि कब तक फैमिली या राघव -परिणीति के द्वारा उनके रिश्ते को लोगों के सामने अनाउंस किया जायेगा। लंदन में साथ पढ़े हैं Parineeti Chopra - Raghav Chaddha लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़ने वाले Parineeti Chopra - Raghav Chaddha के कई सारे कॉमन फ्रेंड्स भी हैं। वे दोनों ही देश विदेश में घूमना पसंद करते हैं और उनके बीच अक्सर ऐसी जगहों के बारे में बातचीत होती है जो कम प्रसिद्ध हैं। हाल ही में परिणीति चोपड़ा , राघव चड्ढा , अदार पूनावाला और भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान को लंदन में इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स से सम्मानित भी किया गया था। जिसके बाद ही उनकी डेटिंग की खबरें आने लगीं। हालांकि ज़ब राघव चड्ढा से उनके और परिनीति के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हँसते हुए सवाल को टाल दिया और कहा कि आप मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए परिणीति के नहीं। ज़ब मीडिया कर्मी उनके इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि ज़ब वे ऐसा कुछ करेंगें तो जरुर बताएंगे।

Akshaye Khanna Birthday Special- इस एक्ट्रेस की शादी का रिश्ता आया था अक्षय खन्ना के पास, फिर भी कुंवारे रह गये

अगली खबर पढ़ें

Akshaye Khanna Birthday Special- इस एक्ट्रेस की शादी का रिश्ता आया था अक्षय खन्ना के पास, फिर भी कुंवारे रह गये

Picsart 23 03 28 11 29 33 828
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:13 AM
bookmark
Akshaye Khanna Birthday Special- आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय खन्ना अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 28 मार्च 1975 को मुंबई के एक जाने-माने घराने में हुआ था। बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय खन्ना को इंडस्ट्री में पहचान उनके पिता की बदौलत नहीं, बल्कि अपनी खुद की काबिलियत पर मिली है। बॉलीवुड की कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं, इनकी निजी जिंदगी और लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। दिल चाहता है (Dil Chahta hai), ताल (Taal), हलचल (Hulchul), रेस (Race), सेक्शन 375 (Section 375), हंगामा (Hungama) और दृश्यम टू (Drishyam 2) जैसी शानदार फिल्मों में उम्दा अभिनय का प्रदर्शन कर चुके अभिनेता ने एक्टिंग के क्षेत्र में कई फिल्म फेयर और आइफा अवार्ड अपने नाम किए हैं। एक सफल कैरियर होने के बावजूद अभिनेता 48 की उम्र के हो जाने का पर भी अभी तक कुंवारे हैं।

आखिर क्यों नहीं की अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने शादी -

अभिनेता अक्षय खन्ना भी सलमान खान के नक्शे कदम पर चलते हुए अभी तक कुंवारे ही हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि इनकी जिंदगी में कोई लड़की नहीं आई। इनका बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है, लेकिन कोई भी रिश्ता अधिक समय तक टिक नहीं पाया। आपको जानकर हैरानी होगी अक्षय खन्ना का नाम इंडस्ट्री के सबसे चर्चित खानदान के साथ भी जुड़ चुका है। जी हां खबरों के मुताबिक अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna and Karishma Kapoor) कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर को अपनी जीवनसंगिनी बनाना चाहते थे। यही नहीं, खुद करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर भी इनसे अपनी बेटी की शादी करना चाहते थे और करिश्मा का रिश्ता लेकर अक्षय खन्ना के परिवार के पास पहुंचे थे। लेकिन बाद में करिश्मा कपूर की मां बबीता ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। और ये रिश्ता होते होते रह गया।

Emraan Hashmi Birthday Special- कैसे बन गए इमरान हाशमी चॉकलेटी ब्वॉय से बॉलीवुड के सीरियल किसर