Smriti Irani Birthday Special- स्मृति ईरानी को आज एक राजनीतिक चेहरे के रूप में जाना जाता है, लेकिन एक बेहतरीन नेता होने के पहले स्मृति एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। राजनीति में तो इन्होंने बाद में कदम रखा था, इससे पहले ये घर- घर में एक संस्कारी और रिश्तों को निभाने वाली बहु के रूप में जानी जाती थीं। आज इसी महान हस्ती का जन्मदिन है। इनका जन्म 23 मार्च, 1976 में दिल्ली शहर में हुआ था। तो आइये इनके जन्मदिन के मौके पर देखते हैं कि इनका राजनीति तक का सफर कैसा था।
अगर बात करें इनके बचपन की तो इन्होंने बारहवीं तक चाइल्ड ऑक्जीलियम स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। बाद में स्मृति ने दिल्ली के स्कूल ऑफ लर्निंग में एडमिशन लिया। ये अपने पिता की आर्थिक रूप से मदद करना चाहती थीं इसीलिए इन्होंने वेट्रेस का भी काम किया। जब वो वेट्रेस का काम कर रही थीं तभी उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह दी गई। इसीलिए ये दिल्ली से मुंबई पहुंच गईं।
घर- घर में संस्कारी बहु के रूप में मील पहचान-
मुंबई आने के बाद स्मृति ने 1998 में मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। फिर वो मीका सिंह की एलबम ‘सावन में लग गई आग’ के गाने ‘बोलियां’ में नज़र आईं। फिर स्मृति टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में मुख्य किरदार में नज़र आईं और यहीं से इनको घर- घर में एक अलग पहचान मिली। इसके बाद इन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया।
Smriti Irani as BJP Leader : 2003 में किया बीजेपी को जॉइन-
फिर साल 2003 में स्मृति ने राजनीति में आने के बारे में सोचा और बीजेपी को जॉइन किया। इनको एक साल के अंदर ही महाराष्ट्र की यूथ विंग का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया था। फिर 2010 में ये बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनाई गईं। यही नहीं 2014 में इन्होंने अमेठी सीट पर राहुल गांधी को टक्कर दी थी और उन्हें भारी मतों से हराया भी था।
ये तो थी इनकी प्रोफेशनल लाइफ, चलिए अब बात करते हैं इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। इन्होंने 2001 में एक पारसी एंटरप्रेन्योर जुबिन ईरानी से शादी की थी। जुबिन और स्मृति पहले से हीदोस्त रह चुके थे और जुबिन की ये दूसरी पत्नी थीं।