National News : जानिये, ऊर्जा संरक्षण के लिए रेलवे को मिले कितने पुरस्कार

Railway
Know, how many awards Railways got for energy conservation
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Dec 2022 05:02 PM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2022 के लिए नौ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार जीते हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशन की श्रेणी में पहला और दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया है। ये पुरस्कार विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में ‘ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी’ द्वारा आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा प्रबंधन के लिए दिए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपे।

National News

मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक रेलवे स्टेशन की श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिए काचीगुडा स्टेशन (तेलंगाना) को पहला और गुंतकल रेलवे स्टेशन (आंध्र प्रदेश) को दूसरा पुरस्कार मिला है। इस श्रेणी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (उत्तर मध्य रेलवे), राजमुंदरी रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) और तेनाली रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Cyber Crime ”डर” का फायदा उठाते हैं साइबर ठग, इन ठगों से बिना डरे करें मुकाबला

भवन श्रेणी में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर वर्कशॉप को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं, रेलवे अस्पताल गुंतकल (दक्षिण मध्य रेलवे), इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन ट्रेनिंग सेंटर, विजयवाड़ा (दक्षिण मध्य रेलवे) और मंडल रेलवे अस्पताल, प्रतापनगर (पश्चिम रेलवे) को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रेलवे पिछले कई वर्षों से लगातार एलईडी लाइटिंग सहित अन्य प्रभावी ऊर्जा संरक्षण उपायों को लागू कर रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Job Update- 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

Picsart 22 12 14 11 41 13 799
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:55 AM
bookmark
Railway Recruitment 2022- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे में आई है बंपर भर्ती। दक्षिणी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अभ्यर्थियों के लिए नया नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाऊनलोड करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 3 दिसंबर से हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी से पहले ही आवेदन कर दें। इसके अलावा मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल के जिला चंपा का पांगी सब-डिवीजन, अंडमान और निकोबार, लक्षदीप द्वीप समूह, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय तथा विदेश में रहने वाले लोगों के लिए आवेदन करने की तिथि में छूट दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का पूर्ण विवरण-

कुल खाली पद- 21 VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 4/5: 5 पद VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3: 16 पद

आयु सीमा-

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

योग्यता-

लेवल 4/5 पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं 2/3 पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

मासिक वेतन-

लेवल 5- 29,200 रुपये लेवल 4- 25,500 रुपये लेवल 3- 21,700 रुपये लेवल 2- 19,900 रुपये

कैसे करें आवेदन -

रेलवे (Railway Recruitment) द्वारा जारी किए गए विभिन्न पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर जारी किए गए नोटिफिकेशन द्वारा आवेदन संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Job Update- हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल पदों पर नियुक्तियां जारी, जल्द करें आवेदन
अगली खबर पढ़ें

Railway's News : माल ढुलाई से रेलवे की आय 16 प्रतिशत बढ़ी

Train freight 325 082214034554
Railway's News : 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2022 02:55 AM
bookmark
Railway's News : नयी दिल्ली। माल ढुलाई से रेलवे की आय 16 प्रतिशत तक बढ़ी है। यह आय अप्रैल—नवंबद में बढ़ी है। यह आय पिछले साल के स्तर को पार कर गयी है। रेलवे ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल-नवंबर 2022 की अवधि में उसने 97.87 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 90.31 करोड़ टन था। इस तरह रेलवे की माल ढुलाई में इस दौरान आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में रेलवे को माल ढुलाई से 1,05,905 करोड़ रुपये की आय हुई जो एक साल पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-नवंबर 2021 में रेलवे को माल ढुलाई से 91,127 करोड़ रुपये की आय हुई थी। नवंबर महीने में रेलवे ने 12.39 करोड़ टन माल की ढुलाई की जो नवंबर 2021 के 11.69 करोड़ टन की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। रेलवे ने अपने बयान में कहा कि 'हंग्री फॉर कार्गो' मुहिम के तहत माल ढुलाई को बढ़ावा देने की कोशिशों से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है।