पौष पूर्णिमा पर बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

पौष पूर्णिमा पर किये जाने वाले विशेष उपाय जिसे करने से बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

Untitled design 1
Paush Purnima 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2024 05:55 PM
bookmark
Paush Purnima 2024 हिंदू धर्म मे प्रत्येक माह मे पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना महत्व होता हैं । पौष माह की पूर्णिमा का भी बहुत महत्व होता हैं, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर मे धन-धान्य की कमी नही होती हैं ।

कब हैं पौष पूर्णिमा:

Paush Purnima 2024 : साल 2024 की पौष पूर्णिमा 25 जनवरी दिन गुरुवार 2024 को पड़ रही हैं । इस दिन स्नान दान के साथ माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और सूर्य नारायण की पूजा का विशेष महत्व हैं । इस दिन किये गये उपायों से आप माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी कीविशेष रूप से कृपा पा सकते हैं। धर्म ग्रंथो के मतानुसार इस दिन हरिद्वार और प्रयागराज संगम में स्नान करने का विशेष महत्व हैं । इस दिन धन के लिये किये गये उपाय विशेष रूप से फलदायी होते हैं । आइये जानते हैं वो कौन से उपाय है जिन्हे अपनाकर आप सुख और समृद्धि पा सकते हैं ।

पौष पूर्णिमा पर किये जाने वाले उपाय:

1) इस दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करे और खीर का भोग लगाये। इसके साथ ही पूर्णिमा के दिन कनकधारा स्त्रोत, श्री सूक्त और विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन का आगमन भी हो सकता है । भोग की खीर भी ग्रहण करनी चाहिए इससे माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन आगमन के रास्ते बनते है । 2) इस दिन सूर्य पूजा का भी विशेष महत्व हैं इस दी सूर्य पूजा के साथ उपवास रखना चहिये और नमक का सेवन नहीं करना चहिये। इस दिन की गयी सूर्य पूजा से मान सम्मान मे बढ़ोत्तरी होती हैं और कुंडली मे सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता हैं । 3) इस दिन चंद्र देव को जल मे अक्षत और पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिये माता लक्ष्मी की पूजा मे 11 पीली कौड़ियों को हल्दी लगा कर पूजा करे इसके बाद इसे लाल या पीले कपड़े मे बांध कर तिजोरी मे या धन स्थान पर रखना चाहिए । इस दिन किये गये उपाय से धन में वृद्घि होती और मान सम्मान की प्राप्ति होती हैं । 4) पितरो का आशीर्वाद पाने के लिये इस दिन स्नान दान का विशेष महत्व हैं । इस दिन पितरो को काले तिल से तर्पण करने से और दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं । 5) इस दिन माता लक्ष्मी के मंत्रो का जाप करने से माता की कृपा आसानी से प्राप्त होती हैं । मंत्र हैं 'ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: ' इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

इस दिन ज्योतिषिय मतानुसार कुछ विशेष योग भी बन रहे है । इन योगो मे की गयी पूजा और स्नान दान विशेष फलदायी माना जाता हैं ।

गुरु पुष्य योगः 25 जनवरी सुबह 08:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 07:03 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योगः 25 जनवरी को पूरे दिन अमृत सिद्धि योगः 25 जनवरी सुबह 08:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 07:03 बजे तक रवि योगः 25 जनवरी सुबह 07:03 बजे से 08:16 बजे तक इस दिन लड़ाई झगड़े से बचना चहिये और मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए ।

पहले दिन ही करोड़पति बन गए रामलला, जानें कितने करोड़ रुपये चढ़े

अगली खबर पढ़ें

पौष पूर्णिमा पर बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

पौष पूर्णिमा पर किये जाने वाले विशेष उपाय जिसे करने से बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

Untitled design 1
Paush Purnima 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2024 05:55 PM
bookmark
Paush Purnima 2024 हिंदू धर्म मे प्रत्येक माह मे पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना महत्व होता हैं । पौष माह की पूर्णिमा का भी बहुत महत्व होता हैं, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर मे धन-धान्य की कमी नही होती हैं ।

कब हैं पौष पूर्णिमा:

Paush Purnima 2024 : साल 2024 की पौष पूर्णिमा 25 जनवरी दिन गुरुवार 2024 को पड़ रही हैं । इस दिन स्नान दान के साथ माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और सूर्य नारायण की पूजा का विशेष महत्व हैं । इस दिन किये गये उपायों से आप माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी कीविशेष रूप से कृपा पा सकते हैं। धर्म ग्रंथो के मतानुसार इस दिन हरिद्वार और प्रयागराज संगम में स्नान करने का विशेष महत्व हैं । इस दिन धन के लिये किये गये उपाय विशेष रूप से फलदायी होते हैं । आइये जानते हैं वो कौन से उपाय है जिन्हे अपनाकर आप सुख और समृद्धि पा सकते हैं ।

पौष पूर्णिमा पर किये जाने वाले उपाय:

1) इस दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करे और खीर का भोग लगाये। इसके साथ ही पूर्णिमा के दिन कनकधारा स्त्रोत, श्री सूक्त और विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन का आगमन भी हो सकता है । भोग की खीर भी ग्रहण करनी चाहिए इससे माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन आगमन के रास्ते बनते है । 2) इस दिन सूर्य पूजा का भी विशेष महत्व हैं इस दी सूर्य पूजा के साथ उपवास रखना चहिये और नमक का सेवन नहीं करना चहिये। इस दिन की गयी सूर्य पूजा से मान सम्मान मे बढ़ोत्तरी होती हैं और कुंडली मे सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता हैं । 3) इस दिन चंद्र देव को जल मे अक्षत और पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिये माता लक्ष्मी की पूजा मे 11 पीली कौड़ियों को हल्दी लगा कर पूजा करे इसके बाद इसे लाल या पीले कपड़े मे बांध कर तिजोरी मे या धन स्थान पर रखना चाहिए । इस दिन किये गये उपाय से धन में वृद्घि होती और मान सम्मान की प्राप्ति होती हैं । 4) पितरो का आशीर्वाद पाने के लिये इस दिन स्नान दान का विशेष महत्व हैं । इस दिन पितरो को काले तिल से तर्पण करने से और दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं । 5) इस दिन माता लक्ष्मी के मंत्रो का जाप करने से माता की कृपा आसानी से प्राप्त होती हैं । मंत्र हैं 'ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: ' इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

इस दिन ज्योतिषिय मतानुसार कुछ विशेष योग भी बन रहे है । इन योगो मे की गयी पूजा और स्नान दान विशेष फलदायी माना जाता हैं ।

गुरु पुष्य योगः 25 जनवरी सुबह 08:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 07:03 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योगः 25 जनवरी को पूरे दिन अमृत सिद्धि योगः 25 जनवरी सुबह 08:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 07:03 बजे तक रवि योगः 25 जनवरी सुबह 07:03 बजे से 08:16 बजे तक इस दिन लड़ाई झगड़े से बचना चहिये और मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए ।

पहले दिन ही करोड़पति बन गए रामलला, जानें कितने करोड़ रुपये चढ़े

अगली खबर पढ़ें

इस शुभ मुहूर्त में करें महाशिवरात्री की पूजा, बन रहे हैं ये 3 शुभ योग

Maha Shivratri 2024
Maha Shivratri 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:52 AM
bookmark
Mahashivratri 2024 : हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का त्योहर देशभर में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन  भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में इस दिन व्रत रखने से और शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है।

Mahashivratri 2024 का शुभ दिन 

इस साल 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। महाशिवरात्रि पर इस साल 3 शुभ योग का संयोग भी बन रहा है। इस दिन शिव, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्ध का योग बन रहा है। कहते हैं कि शिव योग साधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है, जबकि सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए हर कार्य में सफलता मिलती है।

Mahashivratri 2024 का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्री 8 मार्च को संध्याकाल 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी। जिसका समापन अगले दिन 09 मार्च को संध्याकाल 06 बजकर 17 मिनट पर होगा। शिव जी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, इसलिए उदया तिथि देखना जरूर नहीं होता है। ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च 2024 को रखा जाएगा।

क्या है Mahashivratri 2024 की पूजा विधि ?

  • महाशिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करके पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के आगे व्रत का संकल्प लें।
  • संकल्प के दौरान उपवास की अवधि पूरा करने के लिए शिव जी का आशीर्वाद लें।
  • इसके अलावा आप व्रत किस तरह से रखेंगे यानी कि फलाहार या फिर निर्जला ये भी संकल्प लें।
  • फिर शुभ मुहूर्त में पूजा प्रारंभ करें।
  • सबसे पहले भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान कराएं।
  • साथ ही केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं और पूरी रात्रि का दीपक जलाएं। इसके अलावा चंदन का तिलक लगाएं।
  • बेलपत्र, भांग, धतूरा भोलेनाथ का सबसे पसंदीदा चढ़ावा है।
  • इसलिए तीन बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र और दक्षिणा चढ़ाएं।
  • सबसे बाद में केसर युक्त खीर का भोग लगा कर सबको प्रसाद बांटें।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।