Maharashtra News : रिलायंस ने अचानक बंद कर दिया नंबर, अब भरेगा 35 हजार हर्जाना

Reliance 1
Reliance suddenly closed the number, now will pay 35 thousand damages
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 09:43 PM
bookmark
ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे जिले के उपभोक्ता विवाद निपटारा आयोग ने नंबर पोर्ट कराने का प्रयास कर रहे ग्राहक को परेशान करने और अचानक उसका नंबर बंद करने को लेकर रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड और उसकी एक दुकान को ग्राहक को 35,000 रुपये का भुगतान करने को कहा है। आयोग ने यह फैसला दो नवंबर को दिया था, जिसे बुधवार को उपलब्ध कराया गया।

Odisha News : ओडिशा में गणतंत्र दिवस से पहले शुरू होंगी 5जी सेवाएं: वैष्णव

Maharashtra News

सेवा में खामी का हवाला देते हुए आयोग के अध्यक्ष वीसी प्रेमचंदानी और सदस्य पूनम वी. महर्षि ने अपने आदेश में कहा कि 25 हजार रुपये का मुआवजा मानसिक संताप के एवं में और 10 हजार रुपये मुकदमा लड़ने के खर्च के रूप में लगाया जा रहा है। उल्हासनगर निवासी अटल परमलाल अहिरवार ने शिकायत दी थी कि उसने 2011 में रिलायंस कम्युनिकेशंस से दो पोस्टपेड कनेक्शन लिए थे। वह रिलायंस की सेवा से संतुष्ट नहीं था और उसने दूसरी कंपनी में अपने नंबर पोर्ट करा लिए। हालांकि बाद में उसने फिर से जुलाई, 2016 में वापस अपना नंबर रिलायंस में पोर्ट कराया।

National News : संसदीय समिति ने शिक्षकों की रिक्तियां भरने की जानकारी मांगी

Maharashtra News

शिकायतकर्ता के अनुसार, वह फिर सेवा से असंतुष्ट था और अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहता था। इसके लिए उसने अपना पूरा बिल चुकता कर दिया था, लेकिन आरोप है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने उसका बिल बकाया दिखाया और उसे नंबर पोर्ट नहीं करने दिया। इतना ही नहीं, कंपनी ने उसका एक नंबर बंद भी कर दिया। इस मामले में अहिरवार ने दो लाख रुपये का मुआवजा मांगा था, लेकिन आयोग ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी दुकान (गैलरी) वैभव लक्ष्मी एंटरप्राइजेज, अम्बरनाथ को संयुक्त रूप से 35 हजार रुपये का भुगतान करने को कहा है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

क्या चुनाव लड़ेंगे रवीश कुमार?

IMG 20221229 154343
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:56 PM
bookmark
रवीश कुमार NDTV न्यूज़ चैनल के एक जाने-माने पत्रकार रहे हैं हालांकि अडानी ग्रुप के द्वारा इस न्यूज़ चैनल का अधिग्रहण किये जाने पर उन्होंने इस न्यूज़ चैनल से अपने रास्ते अलग कर लिए। एक इंटरव्यू में उनसे न्यूज़ चैनल छोड़ने और राजनीति में आने से जुड़े हुए कुछ अहम सवाल पूछे गए जिसपर उन्होंने अपनी राय स्पष्ट करते हुए जवाब दिए। आइये जानते हैं कि क्या वाकई में पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में उतरने वाले हैं रवीश कुमार? NDTV के मंच को छोड़ने पर जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या उन्हें अब इस प्लेटफार्म पर काम करने की आजादी नहीं मिल पा रही थी तो इस बात का जवाब देते हुए रवीश कुमार ने कहा कि, बात सिर्फ आजादी की नहीं है। मेरे लिए वह इंसान और उसकी साख मायने रखती है जिसके डायरेक्शन में यह कंपनी आगे बढ़ रही है। वे पुरानी NDTV में प्रणव रॉय और राधिका रॉय के डायरेक्शन में जैसा काम करके खुश थे वैसी ख़ुशी अब उन्हें इस नये NDTV पर काम करके नहीं होती। इसलिए उन्होंने चैनल को छोड़ना सही समझा।

राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले रवीश कुमार?

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अब वे पत्रकारिता जगत से निकल कर राजनीति में आएंगे, क्योंकि वे अधिकतर समय सरकार की आलोचना करते हैं? इसका जवाब देते हुए रवीश कुमार ने कहा कि, वे वही काम करना चाहते हैं जिसके उन्हें सपने आते हैं। और उनके सपनों में आज भी टीवी आता है। एक स्टूडियो का रंग, वहां की लाइटिंग उन्हें हमेशा आकर्षित करती है। हालांकि राजनीति में जो उनके दोस्त या शुभचिंतक हैं, वे उन्हें अक्सर सलाह देते रहते हैं कि उन्हें राजनीति में जरूर आना चाहिये।

सरकार की आलोचना पर क्या बोले रवीश कुमार?

जब उनसे यह सवाल किया गया कि आप कभी भी सरकार की नीतियों की तारीफ नहीं करते या उन्हें अपनी खबरों में शामिल नहीं करते तो इस पर रवीश कुमार ने जवाब दिया कि, उनके शो में कभी भी बीजेपी के प्रवक्ताओं या नेताओं को नहीं भेजा जाता था। ऐसे में वे उनकी तारीफ कर भी कैसे सकते हैं? और अन्य न्यूज़ चैनल पर निशाना साधते हुए वे बोले कि क्या रवीश कुमार के द्वारा तारीफ सुनना उनके लिए इतना महत्वपूर्ण है? जबकि अन्य कई लोग यह काम काफ़ी दिनों से कर रहे हैं।
Political News : मैं कभी नहीं कहती कि तुम लोधी हो, भाजपा को वोट दो : उमा भारती
अगली खबर पढ़ें

Odisha News : ओडिशा में गणतंत्र दिवस से पहले शुरू होंगी 5जी सेवाएं: वैष्णव

Union minister ashwini vaishnav 1666084904
Odisha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:24 PM
bookmark
Odisha News : भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओडिशा में अगले वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य में दूरसंचार सेवाओं के लिए 5,600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

Odisha News

केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कहा, अब कोई भी केंद्र पर ओडिशा के दूरसंचार क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप नहीं लगा सकता है। उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने ओडिशा में दूरसंचार सेवाओं के लिए कुल 5,600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और राज्य में 5जी सेवाएं 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले शुरू हो जाएंगी। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखने के कार्यक्रम में वैष्णव ने बताया कि ओडिशा के उन सभी गांवों में हाल में एक सर्वेक्षण किया गया है जहां पर मोबाइल टावर नहीं हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को सभी गांवों में उच्च गुणवत्ता की 5जी सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इससे पहले, अक्टूबर में वैष्णव ने कहा था कि मार्च, 2023 तक ओडिशा के कम से कम चार शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध होंगी और राज्य के 80 प्रतिशत क्षेत्रों तक यह सेवा अगले वर्ष के अंत तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022-23 में रेलवे अवसंरचना विकास के लिए ओडिशा को बजट में करीब 10,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय यह राशि महज 800 करोड़ रुपये थी जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाया है।

National News : सीरप से मौत मामले को लेकर कांग्रेस व भाजपा में वाकयुद्ध