International News : भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि : जयशंकर

Jayshankaar
India getting the chairmanship of G20 is a great achievement: Jaishankar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:37 AM
bookmark
वियना। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत की जी20 की अध्यक्षता को एक ‘बहुत बड़ी उपलब्धि’ करार दिया और कहा कि देश ने ऐसे समय में शक्तिशाली समूह की बैठकों की मेजबानी संभाली है, जब वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर गहरा दबाव है और दुनिया में राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ रहा है।

International News

भारत ने एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाल ली है। अगला जी20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाला है।ऑस्ट्रिया की राजधानी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित को महत्व देगा।

Maharashtra: ठाणे की अदालतों में चार लाख से ज्यादा मामले लंबित

उन्होंने कहा कि मुझसे कभी-कभी पूछा जाता है कि यह बड़ी बात कैसे है? यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि हमारे पास इतने शक्तिशाली राष्ट्र कभी नहीं थे, जिनमें दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं, उनके नेता भारत आते हैं। जयशंकर ने कहा कि मायने यह नहीं रखता कि कौन आ रहे हैं। बल्कि कब आ रहे हैं, यह मायने रखता है, क्योंकि यह कठिन समय है। दुनिया की आपूर्ति श्रृंखलाओं पर गहरा आर्थिक दबाव है। राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ रहा है, यहां तक कि सभी प्रमुख देशों को एक मंच पर लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हमारे लिए ऐसे समय में यह जिम्मेदारी संभालना बेहद बड़ी बात है। पिछले 27 साल में भारत के विदेश मंत्री की ऑस्ट्रिया की यह पहली यात्रा है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर यह यात्रा हो रही है। जयशंकर दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देश यह सुनिश्चित करेगा कि वह समाजों और देशों की आवाज बनकर उभरे।

International News

विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस मौके का इस्तेमाल भारत और उन परिवर्तनों को प्रतिबिंबित करने के लिए करेंगे, जो मैं लोगों बताना चाहता हूं। जी20 की अध्यक्षता इस बार वैसी नहीं है, जैसी आमतौर पर होती है। यह ऐसी नहीं है, जिसे राजधानी या दो-तीन महानगरों में संपन्न किया जाएगा। हम इसे 55 से अधिक शहरों तक ले जाएंगे।

Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे दिन निकलते ही मिला महिला का शव

जयशंकर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर क्षेत्र की विविधता, हर संस्कृति, हर स्थानीय व्यंजन और स्थानीय उत्पाद दुनिया के सामने आए। देश के कोने-कोने को देखने का अवसर पाने के लिए हजारों अधिकारी और नेता भारत आएंगे। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए, सही मायने में, मैं कहूंगा कि आप इसे दुनिया में भारत के प्रचार की तरह देख सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra: ठाणे की अदालतों में चार लाख से ज्यादा मामले लंबित

03 1
Maharashtra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2023 03:54 PM
bookmark
Maharashtra News : ठाणे। राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) के अनुसार महाराष्ट्र की अदालतों में दिसंबर 2022 के अंत तक कुल 49,82,911 अदालती मामले लंबित हैं, जिनमें से 4,09,967 मामले पालघर सहित ठाणे न्यायिक प्रभाग में लंबित हैं।

Maharashtra News

एनजेडीजी के अनुसार ठाणे में लंबित मामलों में 3,03,477 आपराधिक और 1,06,490 अन्य मामले शामिल हैं। एनजेडीजी सभी जिला और तालुका अदालतों में लंबित व निपटाए गए मामलों से संबंधित आंकड़े रखता है। एनजेडीजी के मुताबिक ठाणे में 1,02,714 मामले (या 25.05 प्रतिशत) 5-10 साल से, 87,249 मामले (21.28 प्रतिशत) 3-5 साल से, 85,226 मामले (20.7 प्रतिशत) एक-तीन साल से, 73,113 मामले (17.83 फीसदी) 0-1 साल से, 46,663 मामले (11.38 फीसदी) 10-20 साल से और 10,742 मामले (2.62 फीसदी) 20-30 साल से लंबित हैं। आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर की अदालतों में लंबित कुल 49,82,911 मामलों में 34,15,614 फौजदारी और 15,67,297 दीवानी मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम 13,61,156 मामले (27.32 प्रतिशत) 1-3 साल से लंबित हैं।

Horoscope 2023 : जानें नए साल पर किस पर मेहरबान होंगी लक्ष्मी

Delhi News : सड़क दुर्घटना में युवती की मौत पर पुलिस को डीसीडब्ल्यू का नोटिस

UP News : पीलीभीत में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir News : राजौरी में ग्रामीणों पर हमले की राजनीतिक दलों ने निंदा की

Congress 2 final
Political parties condemn attack on villagers in Rajouri
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:01 PM
bookmark
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने राजौरी जिले के एक गांव में ग्रामीणों पर आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले की कड़ी निंदा की है। हमले में चार ग्रामीणों की मौत हुई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

Political News : भगदड़ के लिए जगन मोहन रेड्डी सरकार जिम्मेदार : तेदेपा

Jammu and Kashmir News

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां संघ शासित प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि घटना ‘बहुत गंभीर’ है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है। राजौरी जिले के अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन मकानों पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए जबकि कई घायल हो गए।

UP News : पीलीभीत में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि राजौरी में आतंकवादी हमले की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। घटना बहुत गंभीर और आश्चर्यजनक है। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है। सरकार पहले कश्मीर में और अब जम्मू में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।

Jammu and Kashmir News

कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद से निपटने और मासूम जिंदगियों को बचाने में पुलिस तथा सुरक्षा बलों का पूर्ण सहयोग करती है।