Breaking News : कांग्रेस से ‘आजाद’ गुलाम नबी

Gulam Nabi Azad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:47 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के लिए आज का दिन काला शुक्रवार साबित हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी कांग्रेस से ‘आजाद’ हो गए। उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आजाद ने अपना इस्तीफा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने उन्हें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन आजाद ने दो घंटे बाद ही इससे इस्तीफा दे दिया था। 73 साल के आजाद अपनी सियासत के आखिरी पड़ाव पर फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालना चाह रहे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी बजाय 47 साल के विकार रसूल वानी को ये जिम्मेदारी दे दी। वानी गुलाम नबी आजाद के बेहद करीबी हैं। वे बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। आजाद को यह फैसला पसंद नहीं आया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व आजाद के करीबी नेताओं को तोड़ रहा है। आजाद इससे खफा हैं। गुलाम नबी आजाद पार्टी से अलग उस जी-23 समूह का भी हिस्सा थे, जो पार्टी में कई बड़े बदलावों की पैरवी करता है। उन तमाम गतिविधियों के बीच इस इस्तीफे ने गुलाम नबी आजाद और उनके कांग्रेस के साथ रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है। केंद्र ने इसी साल गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : सड़क हादसे में सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत, पत्नी जख्मी

UP News : सड़क हादसे में सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत, पत्नी जख्मी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:32 PM
bookmark
Gorakhpur : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी (camp office in-charge) मोतीलाल सिंह )Motilal Singh) की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत (death in road accident) हो गई। दुर्घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा (accident) गुरुवार की रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। मोतीलाल सिंह की पत्नी को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है। मोतीलाल सिंह और उनकी पत्नी दोनों लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिसमें पति पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ चिकित्सालय लाया गया, जहां मोतीलाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोतीलाल सिंह नगर निगम में अपर नगर अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोती लाल सिंह के निधन पर शोक प्रगट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अगली खबर पढ़ें

Sonali Phogat- सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की आशंका, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Picsart 22 08 25 20 13 40 871
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Aug 2022 01:49 AM
bookmark
Sonali Phogat- हरियाणा के बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है 24 अगस्त को सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder) की मृत्यु हो गई थी। पहली नजर में यह हार्ट अटैक का मामला लग रहा था। परंतु सोनाली के परिवार वालों का लगातार कहना था, कि यह सामान्य मृत्यु नहीं बल्कि हत्या का मामला है। आज सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही इस बात की पुष्टि हो गई कि यह कोई सामान्य मृत्यु नहीं है। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। विसरा और टिश्यू को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पीए सुधीर सांगवान और उनके स्टाफ के सदस्य सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है सोनाली के परिवार वालों ने उनके पीए सुधीर सांगवान पर कई आरोप लगाए थे। सोनाली फोगाट के भाई ने पुलिस में इन दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
Sonali Fogat : सोनाली फोगाट की मौत के पीछे छिपी है साजिश की दर्दनाक दास्तान