प्रेमानंद महाराज ने Elvish Yadav सहित करोड़ों युवाओं को दी कीमती सीख

प्रेमानंद महाराज ने Elvish Yadav सहित करोड़ों युवाओं को दी कीमती सीख
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Oct 2025 12:37 PM
bookmark
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हाल ही में वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए। जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराज ने एल्विश को 'राधा नाम जप' की सलाह दी और युवाओं को व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया। Premanand Maharaj

"प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा"

बीमार चल रहे प्रेमानंद जी महाराज ने वीडियो में कहा कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और अब जीवन भगवान के भरोसे है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम जन-जन में गूंजेगा। राधा नाम ही सबका कल्याण करेगा।"

महाराज ने एल्विश से क्या पूछा?

बातचीत के दौरान महाराज ने एल्विश यादव से पूछा, "तुम नाम जप करते हो? थोड़ा तो किया करो।" महाराज ने उन्हें रोजाना कम से कम 10,000 बार 'राधा' नाम जपने की सलाह दी। एल्विश ने भी हाथ जोड़कर इसका वादा किया और कहा, "जी महाराज, दस हजार।"

करोड़ों युवाओं को दी सीख

महाराज ने युवाओं की जिम्मेदारी और प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, "अगर ये (एल्विश) शराब की बोतल लेकर, ग्लास में डालकर पीते हुए जप करेंगे, तो लाखों लोग पीने लगेंगे। लेकिन अगर ये 'राधा' बोलेंगे तो लाखों लोग 'राधा' बोलेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि जो भी युवा करोड़ों लोगों को प्रभावित करते हैं उन्हें व्यसनों और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "सिग्नल सही होना चाहिए। अंतिम परिणाम अच्छा होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: UPSSSC Mains Result घोषित, यहां देखें Direct Link

"पूर्व जन्म की शक्ति से आज सफलता मिल रही है"

प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से कहा कि उन्हें जो सफलता मिली है वो पूर्व जन्म की शक्ति का परिणाम है, लेकिन वर्तमान में ‘नाम’ की शक्ति को अपनाना जरूरी है। इस मुलाकात के माध्यम से प्रेमानंद जी ने पूरे देश के युवाओं को एक गहरा संदेश दिया है,“राधा नाम को अंगूठी की तरह धारण करो। व्यसन और बुरी आदतों से दूर रहो। जीवन को सार्थक बनाओ।” Premanand Maharaj
अगली खबर पढ़ें

UPSSSC Mains Result घोषित, यहां देखें Direct Link

UPSSSC Mains Result घोषित, यहां देखें Direct Link
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-III मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। यह परिणाम विज्ञापन संख्या 08-परीक्षा/2023 के अंतर्गत आयोजित मुख्य परीक्षा (PAP-2022)/07 का है जिसे 29 जून 2025 को आयोजित किया गया था। UPSSSC Result 2025

कुल 90,336 उम्मीदवारों ने पास की लिखित परीक्षा

UPSSSC द्वारा जारी रिजल्ट PDF के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 90,336 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं जो अब टाइपिंग टेस्ट के अगले चरण के लिए पात्र हैं।इस भर्ती अभियान के तहत, उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, लिपिक और सहायक स्तर के कुल 5,512 पदों को भरा जाएगा।

रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर नया क्या है सेक्शन में जाएं। जूनियर असिस्टेंट रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें। अपनी लॉगिन डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड) दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे डाउनलोड करें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

यह भी पढ़ें: बिहार में RJD का मास्टरस्ट्रोक: सभी वर्गों को साथ जोड़ने का फॉर्मूला तैयार

28 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा रिजल्ट लिंक

आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 तक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसकी तिथि और स्थान की जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। UPSSSC Result 2025
अगली खबर पढ़ें

ट्रेंड में हैं ये 3 Mehndi Designs, हाथ देखते ही खिल उठेगा पति

ट्रेंड में हैं ये 3 Mehndi Designs, हाथ देखते ही खिल उठेगा पति
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Oct 2025 11:01 AM
bookmark
इस साल करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ बेहद खास होता है। अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए महिलाएं दिनभर व्रत रखती हैं और संध्या के समय चंद्र दर्शन के बाद पूजा करती हैं। करवा चौथ के खास मौके पर सोलह श्रृंगार का भी विशेष महत्व होता है जिसमें मेहंदी एक अहम हिस्सा है। Mehndi Designs अगर आप भी इस करवा चौथ पर कुछ नया और खूबसूरत ट्राई करना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए लाए हैं टॉप 3 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, जो न केवल देखने में शानदार हैं बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को भी दोगुना कर देंगे।

गोल फ्लोरल पैटर्न

अगर आप कुछ सिंपल लेकिन यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो गोल फ्लोरल मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिजाइन में हथेली के बीच एक बड़ा सा गोल फूल बनाया जाता है और उसके चारों तरफ छोटे-छोटे डॉट्स, पत्तियां या बेलें उकेरी जाती हैं। यह डिजाइन न केवल बनाने में आसान होता है बल्कि यह हाथों को एक रॉयल और एलिगेंट लुक भी देता है। [caption id="attachment_222817" align="alignnone" width="700"] Credit-Social Media[/caption]

अरेबिक स्टाइल

अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स का क्रेज आज भी बरकरार है। यह डिजाइन बारीक और बेहद खूबसूरत होती है, जिसमें फूल, पत्तियां और बेलें हाथों पर तिरछे तरीके से बनाई जाती हैं। यह डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए है जो मॉडर्न लुक चाहती हैं लेकिन पारंपरिकता भी बरकरार रखना चाहती हैं। यह सूखने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है।

फुल हैंड ट्रेडिशनल डिजाइन

अगर आप करवा चौथ पर रिच और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फुल हैंड मेहंदी डिजाइन ट्राई करें। इसमें उंगलियों से लेकर कोहनी तक हाथों को जटिल और क्रिएटिव पैटर्न्स से सजाया जाता है। कुछ डिजाइनों में भगवान गणेश, कलश, दूल्हा-दुल्हन या पति का नाम छिपाकर लिखा जाता है जो इसे और खास बना देता है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो हर त्यौहार पर पूरी पारंपरिक सज-धज पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें: खूबसूरत चेहरा पाने के लिए बनाएं ये होममेड स्क्रब, दिखेंगी बला सी खूबसूरत

बोनस ट्रेंड

नए दौर की मॉडर्न महिलाएं आजकल मिनिमल डिज़ाइनों को भी प्राथमिकता दे रही हैं। जालीदार या जियोमेट्रिक पैटर्न्स आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं। ये न केवल हाथों को ग्रेसफुल लुक देते हैं, बल्कि इन्हें लगवाने में समय भी कम लगता है। Mehndi Designs