प्रेमानंद महाराज ने Elvish Yadav सहित करोड़ों युवाओं को दी कीमती सीख

"प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा"
बीमार चल रहे प्रेमानंद जी महाराज ने वीडियो में कहा कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और अब जीवन भगवान के भरोसे है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम जन-जन में गूंजेगा। राधा नाम ही सबका कल्याण करेगा।"महाराज ने एल्विश से क्या पूछा?
बातचीत के दौरान महाराज ने एल्विश यादव से पूछा, "तुम नाम जप करते हो? थोड़ा तो किया करो।" महाराज ने उन्हें रोजाना कम से कम 10,000 बार 'राधा' नाम जपने की सलाह दी। एल्विश ने भी हाथ जोड़कर इसका वादा किया और कहा, "जी महाराज, दस हजार।"करोड़ों युवाओं को दी सीख
महाराज ने युवाओं की जिम्मेदारी और प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, "अगर ये (एल्विश) शराब की बोतल लेकर, ग्लास में डालकर पीते हुए जप करेंगे, तो लाखों लोग पीने लगेंगे। लेकिन अगर ये 'राधा' बोलेंगे तो लाखों लोग 'राधा' बोलेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि जो भी युवा करोड़ों लोगों को प्रभावित करते हैं उन्हें व्यसनों और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "सिग्नल सही होना चाहिए। अंतिम परिणाम अच्छा होना चाहिए।"यह भी पढ़ें: UPSSSC Mains Result घोषित, यहां देखें Direct Link
"पूर्व जन्म की शक्ति से आज सफलता मिल रही है"
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से कहा कि उन्हें जो सफलता मिली है वो पूर्व जन्म की शक्ति का परिणाम है, लेकिन वर्तमान में ‘नाम’ की शक्ति को अपनाना जरूरी है। इस मुलाकात के माध्यम से प्रेमानंद जी ने पूरे देश के युवाओं को एक गहरा संदेश दिया है,“राधा नाम को अंगूठी की तरह धारण करो। व्यसन और बुरी आदतों से दूर रहो। जीवन को सार्थक बनाओ।” Premanand Maharajअगली खबर पढ़ें
"प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा"
बीमार चल रहे प्रेमानंद जी महाराज ने वीडियो में कहा कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और अब जीवन भगवान के भरोसे है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम जन-जन में गूंजेगा। राधा नाम ही सबका कल्याण करेगा।"महाराज ने एल्विश से क्या पूछा?
बातचीत के दौरान महाराज ने एल्विश यादव से पूछा, "तुम नाम जप करते हो? थोड़ा तो किया करो।" महाराज ने उन्हें रोजाना कम से कम 10,000 बार 'राधा' नाम जपने की सलाह दी। एल्विश ने भी हाथ जोड़कर इसका वादा किया और कहा, "जी महाराज, दस हजार।"करोड़ों युवाओं को दी सीख
महाराज ने युवाओं की जिम्मेदारी और प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, "अगर ये (एल्विश) शराब की बोतल लेकर, ग्लास में डालकर पीते हुए जप करेंगे, तो लाखों लोग पीने लगेंगे। लेकिन अगर ये 'राधा' बोलेंगे तो लाखों लोग 'राधा' बोलेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि जो भी युवा करोड़ों लोगों को प्रभावित करते हैं उन्हें व्यसनों और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "सिग्नल सही होना चाहिए। अंतिम परिणाम अच्छा होना चाहिए।"यह भी पढ़ें: UPSSSC Mains Result घोषित, यहां देखें Direct Link
"पूर्व जन्म की शक्ति से आज सफलता मिल रही है"
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से कहा कि उन्हें जो सफलता मिली है वो पूर्व जन्म की शक्ति का परिणाम है, लेकिन वर्तमान में ‘नाम’ की शक्ति को अपनाना जरूरी है। इस मुलाकात के माध्यम से प्रेमानंद जी ने पूरे देश के युवाओं को एक गहरा संदेश दिया है,“राधा नाम को अंगूठी की तरह धारण करो। व्यसन और बुरी आदतों से दूर रहो। जीवन को सार्थक बनाओ।” Premanand Maharajसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Credit-Social Media[/caption]
