Business : टेक्सटाइल पार्क की स्थापना में सहयोग करे तेलंगाना सरकार : रेड्डी

Kishan
Telangana government should cooperate in setting up textile park: Reddy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Mar 2023 03:26 PM
bookmark
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार से तेलंगाना में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने में केंद्र का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया है। देश के विकास के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित करने में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का समर्थन मांगा है।

Business

World Sparrow Day 2023-विश्व गौरैया दिवस: जानें इतिहास, महत्व और साल 2023 की थीम के बारे में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मार्च को तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ‘पीएम मित्र’ मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा की थी, जो कपड़ा उद्योग के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा था कि इन पार्क से करोड़ों का निवेश मिलेगा और लाखों नौकरियों का सृजन होगा। रेड्डी ने कहा कि मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए तेलंगाना का चयन राज्य और कपड़ा श्रमिकों के विकास में बड़े पैमाने पर मदद करेगा। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने राज्य के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्क की स्थापना तेलंगाना के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिबद्धता दिखाती है।

Business

Amritpal Singh : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने किया आत्मसमर्पण

रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि प्रत्येक मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए कम से कम 1,000 एकड़ भूमि की जरूरत है। राज्य सरकार राजनीति छोड़कर मेगा टेक्सटाइल पार्क के विकास में पूरा सहयोग करे। केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को ‘जोक (मजाक) इन इंडिया’ बताने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए रेड्डी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां किए बिना सभी को मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जैसे मुद्दों पर देश के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Amritpal Singh : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने किया आत्मसमर्पण

Amrit 2
Khalistan supporter Amritpal Singh's uncle and driver surrender
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:31 PM
bookmark
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि अमृतपाल सिंह की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Amritpal Singh

World Sparrow Day 2023-विश्व गौरैया दिवस: जानें इतिहास, महत्व और साल 2023 की थीम के बारे में

जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि सिंह की तलाश अब भी जारी है। राज्य पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया।

Amritpal Singh

Alka Yagnik birthday Special- इस बेहतरीन सिंगर को रेलवे स्टेशन पर हुआ दोस्ती के बाद प्यार

पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोके जाने के बाद वह वहां से भाग निकला था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International Relation : भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

Japan
Japanese Prime Minister Fumio Kishida reached India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 08:13 PM
bookmark
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सोमवार की सुबह भारत पहुंचे। वह रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश तथा उच्च प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

International Relation

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और किशिदा दिन में भारत की जी-20 की अध्यक्षता और जी-7 की जापान की अध्यक्षता के लिए प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे। भारत की बढ़ती महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर जापान के प्रधानमंत्री के इस दौरान क्षेत्र में ‘मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत’ को लेकर अपनी योजना पर भी बात कर सकते हैं।

Alka Yagnik birthday Special- इस बेहतरीन सिंगर को रेलवे स्टेशन पर हुआ दोस्ती के बाद प्यार

मोदी और किशिदा के बीच व्यापक वार्ता में चीन की बढ़ती सैन्य मुखरता की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। जापान के प्रधानमंत्री की यात्रा लगभग 27 घंटे की होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि वह दोपहर में एक प्रमुख थिंक-टैंक में व्याख्यान के दौरान ‘शांति के लिए मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत की योजना’ पर विचार रखेंगे। योजना में हिंद-प्रशांत को लेकर भारत के महत्व को रेखांकित किए जाने की संभावना है।

International Relation

Rashifal 20 March 2023–आज इन 4 राशियों पर रहेगी महादेव की असीम कृपा

पिछले साल जून में सिंगापुर में प्रतिष्ठित शांगरी-ला वार्ता के दौरान किशिदा ने कहा था कि वह आगामी दिनों में हिंद-प्रशांत के लिए योजना तैयार करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं आगामी दिनों में ‘शांति के उद्देश्य से एक मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत के लिए योजना’ तैयार करूंगा, जो गश्ती जहाजों उपलब्ध कराने और समुद्री कानून को बढ़ाने, प्रवर्तन क्षमता, साइबर सुरक्षा, डिजिटल और हरित पहल तथा आर्थिक सुरक्षा पर जोर देने के साथ मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत की दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए जापान के प्रयासों को मजबूत करेगा। योजना के जरिए हिंद-प्रशांत के प्रति जापान की नीति और दृष्टिकोण के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों में लगभग सभी प्रमुख शक्तियां हिंद-प्रशांत पर अपनी रणनीतियों के साथ सामने आई हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।