Govt Job News : हाई कोर्ट में बिना परीक्षा के भर्ती का सुनहरा अवसर

Patna high court
Govt Job News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:10 AM
bookmark

Govt Job News : सरकारी नौकरी (Govt Job News) की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी आई है। पटना हाई कोर्ट (Patna High court) ने पर्सनल असिस्टेंट (PA) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवदेन करने की अंतिम तारीख 5 मई है। आवेदन करने का आफिसियल लिंक नीचे दिया गया है।

Govt Job News

भर्ती से जुड़ी योग्यता पटना हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 45 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। वहीं योग्यता और पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड का सर्टिफिकेट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने के कोर्स का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा, परीक्षा शुल्क और वेतन

अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह से शुल्क नहीं देना है। यानी बतौर परीक्षा शुल्क कोई फीस नहीं जमा करानी है। वेतन की बात करें को इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

कैसे होगा अभ्यर्थियों की चयन? वहीं भर्ती से जुड़ी चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का सलेक्शन अंग्रेजी शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के बाद किया जाएगा। अंग्रेजी शॉर्टहैंड-कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड) के साथ और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट की एक अलग परीक्षा (40 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम स्पीड टेस्ट) के जरिए किया जाएगा। इस टेस्ट में सफल अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन कैसे करें इच्छुक उम्मीदवारों को पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर 5 मई तक अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करना होगा।

अगली खबर पढ़ें

Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती को क्या हुआ, क्यों हैं अस्पताल में भर्ती

Mithun da
Mithun Chakraborty
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 May 2022 06:47 PM
bookmark

Mithun Chakraborty अपने जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की हालत खराब हो गई है। उन्हें किडनी में स्टोन की परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब उनकी हालत में सुधार है और अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है।

Mithun Chakraborty

आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी,​ जिसमें मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती और बेड़ पर बेहोशी की हालत में पड़े है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद मिथुन के चाहने वालों की धड़कने तेज हो गई थी। सभी यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर मिथुन दा को क्या हुआ है और वो अस्पताल में क्यों भर्ती हुए हैं।

यह तस्वीर डा. अनुपम हजारा के ट्वीर एकाउंट से अपलोड की गई हैं। एक नहीं कई फोटो शेयर की गई थी। इन फोटो को देखकर मिथुन दा के फैंस परेशान हो रहे हैं, लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि अब मिथुन दा स्वस्थ हैं और अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।

सोशल मीडिया पर शेयर हुई इन तस्वीरों की सच्चाई के बारे में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने बताया कि अब उनके पापा की तबीयत ठीक है। उन्होंने बताया कि मिथुन को किडनी में स्टोन की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वायरल हो रही फोटो अस्पताल की हैं,​ जिनमें वो बेहोशी की हालत में दिखाई दे रहे हैं। मिमोह ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती अब सही हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

Kumar Vishwas कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक, सुनवाई रहेगी जारी

Kumar Vishvas e1699437567521
Kumar Vishwas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:12 PM
bookmark

Kumar Vishwas  : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान से संबंध होने के गलत आरोप लगाए जाने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दिया है, हालांकि उन पर लगे आरोपों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अभी भी सुनवाई जारी रहेगी।

Kumar Vishwas Vs Arvind Kejriwal Case

क्या है मामला? मशहूर कवि कुमार विश्वास पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान से संबंध होने का बेबुनियाद आरोप लगाया था। कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं। साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया जिसके बाद पंजाब के कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था।

 

इस मामले को लेकर नरिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने नस्ल तथा धर्म के आधार पर शत्रुता पैदा करने की आरोपों को लेकर कुमार विश्वास पर रोपड़ के सदर थाने में पंजाब पुलिस द्वारा मुकदमा करवाया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम कुमार विश्वास को समन देने के लिए उनके घर गाजियाबाद पहुंची। इसको लेकर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट भी किया था। अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा था कि 'मुख्यमंत्री भगवंत मान यह सब कुछ जिसके इशारे पर करवा रहे हैं बाद में वही पंजाब और भगवंत मान को धोखा देगा।'