Business: इंडिया एच2 अलायंस ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज समेत छह नए सदस्य जोड़े

Business: नयी दिल्ली। उद्योग संगठन ‘इंडिया एच2 अलायंस’ ने अपने साथ छह नए सदस्यों को जोड़ा है जिनमें हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड शामिल हैं।
Business
उद्योग संगठन ने सोमवार को बयान में कहा कि इंडिया एच2 अलायंस (आईएच2ए) ने अपनी सदस्यता का विस्तार किया है और इसके नए सदस्य हैं हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, टूबासेक्स, क्लाइमेट पॉलिसी इनीशिएटिव तथा क्लाइमेट ग्रुप।
इसके साथ ही आईएच2ए के सदस्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इनमें सात उद्योग सदस्य हैं और आठ साझेदार संगठन हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला के विकास के लिए काम करते हैं।
आईएच2ए के संस्थापक सदस्य जिलियन इवांको ने कहा कि इंडिया हाइड्रोजन अलायंस में छह नए सदस्यों का हम स्वागत करते हैं। भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद देने के लिए वैश्विक और भारतीय हितधारकों का मजबूत संकल्प है।
kohare ka kahar: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में 3 की मौत, 8 घायल
Political News : कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के बीच ‘फर्जी’ ट्विटर खाते के मुद्दे पर महाराष्ट्र को गुमराह किया जा रहा है : अशोक चव्हाण
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।Business: नयी दिल्ली। उद्योग संगठन ‘इंडिया एच2 अलायंस’ ने अपने साथ छह नए सदस्यों को जोड़ा है जिनमें हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड शामिल हैं।
Business
उद्योग संगठन ने सोमवार को बयान में कहा कि इंडिया एच2 अलायंस (आईएच2ए) ने अपनी सदस्यता का विस्तार किया है और इसके नए सदस्य हैं हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, टूबासेक्स, क्लाइमेट पॉलिसी इनीशिएटिव तथा क्लाइमेट ग्रुप।
इसके साथ ही आईएच2ए के सदस्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इनमें सात उद्योग सदस्य हैं और आठ साझेदार संगठन हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला के विकास के लिए काम करते हैं।
आईएच2ए के संस्थापक सदस्य जिलियन इवांको ने कहा कि इंडिया हाइड्रोजन अलायंस में छह नए सदस्यों का हम स्वागत करते हैं। भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद देने के लिए वैश्विक और भारतीय हितधारकों का मजबूत संकल्प है।







