Business: इंडिया एच2 अलायंस ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज समेत छह नए सदस्य जोड़े

13 16
Business
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:23 AM
bookmark

Business: नयी दिल्ली। उद्योग संगठन ‘इंडिया एच2 अलायंस’ ने अपने साथ छह नए सदस्यों को जोड़ा है जिनमें हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड शामिल हैं।

Business

उद्योग संगठन ने सोमवार को बयान में कहा कि इंडिया एच2 अलायंस (आईएच2ए) ने अपनी सदस्यता का विस्तार किया है और इसके नए सदस्य हैं हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, टूबासेक्स, क्लाइमेट पॉलिसी इनीशिएटिव तथा क्लाइमेट ग्रुप।

इसके साथ ही आईएच2ए के सदस्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इनमें सात उद्योग सदस्य हैं और आठ साझेदार संगठन हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला के विकास के लिए काम करते हैं।

आईएच2ए के संस्थापक सदस्य जिलियन इवांको ने कहा कि इंडिया हाइड्रोजन अलायंस में छह नए सदस्यों का हम स्वागत करते हैं। भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद देने के लिए वैश्विक और भारतीय हितधारकों का मजबूत संकल्प है।

kohare ka kahar: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में 3 की मौत, 8 घायल

Political News : कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के बीच ‘फर्जी’ ट्विटर खाते के मुद्दे पर महाराष्ट्र को गुमराह किया जा रहा है : अशोक चव्हाण

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News : व्यक्तिगत डेटा संरक्षण, दूरसंचार विधेयक मानसून सत्र में पारित होने की उम्मीद : वैष्णव

Ashwini
Personal data protection, telecom bill expected to be passed in monsoon session: Vaishnav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Dec 2022 09:14 PM
bookmark
नई दिल्ली। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक और दूरसंचार विधेयक के संसद के मानसून अधिवेशन में पारित होने की उम्मीद है।

National News

वैष्णव ने सोमवार को यहां गूगल की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जताई कि ये दोनों विधेयक जुलाई-अगस्त, 2023 में होने वाले मानसून सत्र में पारित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विधेयक के तहत सरकार उपयोगकर्ता के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने वाले प्रावधान लेकर आएगी।

Politics: मोदी ने त्रिपुरा में किसी नयी परियोजना की घोषणा नहीं की: माकपा, कांग्रेस

उन्होंने कहा कि सरकार अगले एक महीने में डिजिटल इंडिया अधिनियम के रूप में एक अन्य विधेयक को भी सार्वजनिक चर्चा के लिए जारी करेगी।
अगली खबर पढ़ें

Politics: मोदी ने त्रिपुरा में किसी नयी परियोजना की घोषणा नहीं की: माकपा, कांग्रेस

12 15
Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:05 AM
bookmark
Politics: अगरतला। त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भाजपा) की रैली में राज्य के लोगों के लिए किसी भी नयी परियोजना की घोषणा करने में ‘विफल’ रहे।

Politics

दोनों विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आंदोलन कर रहे 10,323 बर्खास्त शिक्षकों और राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों के बारे में भी कुछ नहीं कहा। हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने दावा किया कि रविवार को यहां विवेकानंद मैदान में मोदी की रैली को ‘‘बड़ी सफलता’’ मिली और यह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे के लिए खतरे की घंटी है। माकपा प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "हमने सोचा था कि प्रधानमंत्री 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर नाराज लोगों को इसका कारण बताएंगे और कुछ बड़ी परियोजनाएं या योजनाएं पेश करेंगे, लेकिन राज्य को कुछ भी नहीं दिया गया।’’ महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन शुरू करने के प्रधानमंत्री के दावे का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘हमने इसे (हवाई अड्डे को) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए कोई ठोस कदम उठाते नहीं देखा है। एमबीबी हवाई अड्डा तब बना था, जब मोदीजी प्रधानमंत्री नहीं थे।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पात्र शिक्षकों, स्नातक शिक्षकों के लिए चयन परीक्षा, संयुक्त भर्ती बोर्ड त्रिपुरा और 10,323 शिक्षकों की दशा का उल्लेख नहीं किया। कल की रैली में शामिल लोगों को सचमुच खाली हाथ घर लौटना पड़ा। हर जगह निराशा है।’’ कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने प्रधानमंत्री की रैली पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ लोग रविवार को विवेकानंद मैदान में कुछ खास सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन वे ‘‘निराश हुए क्योंकि मोदी ने किसी नयी योजना की घोषणा नहीं की।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘लोग ‘डबल इंजन’ की सरकार के कामकाज से परेशान हैं और (विधानसभा) चुनाव में भाजपा को लाल झंडा दिखाएंगे।’’ त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने उनके आरोपों का खंडन किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की। भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘वे (विपक्ष) प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ से परेशान हैं। वे जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वाम दलों और कांग्रेस, दोनों को एक बड़ी हार मिलने वाली है।’’ उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की। वे (विपक्ष) मोदीजी के भाषण के अच्छे पहलुओं से चूक गए होंगे।’’ मोदी ने रविवार को त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी और कहा था कि "डबल इंजन सरकार" कड़ी मेहनत कर रही है, ताकि पूर्वोत्तर राज्य के लोग लाभान्वित हों। उन्होंने रैली मैदान से प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी और ग्रामीण- योजनाओं के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम शुरू किया।

kohare ka kahar: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में 3 की मौत, 8 घायल