कप्तान वही, जंग नई ! अफगानिस्तान ने एशिया कप से पहले खोले अपने पत्ते

कप्तान वही, जंग नई ! अफगानिस्तान ने एशिया कप से पहले खोले अपने पत्ते
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:03 PM
bookmark

आगामी एशिया कप 2025 और उससे पहले प्रस्तावित ट्राई सीरीज के मद्देनजर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है। दो सप्ताह तक चलने वाले यूएई स्थित प्रशिक्षण शिविर के लिए जिन 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनकी अगुवाई स्टार स्पिनर राशिद खान करेंगे।  Cricket News

यूएई में होगा टूर्नामेंट

सितंबर 2025 में आयोजित होने वाले एशिया कप का मंच इस बार संयुक्त अरब अमीरात बनेगा। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। अफगान टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां वह बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग जैसी टीमों से भिड़ेगी।

प्रशिक्षण शिविर से होगी तैयारियों की शुरुआत

टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान टीम पाकिस्तान और यूएई के साथ एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी, जो एशिया कप के पूर्वाभ्यास के रूप में देखी जा रही है। इस सिलसिले में बोर्ड ने एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया है, जिसमें चुने गए 22 खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस स्क्वाड में रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई और सेदिकुल्लाह अटल जैसे युवाओं को जगह दी गई है, जिन्होंने हालिया अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में प्रभावित किया है। गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी फजलहक फारुखी और नवीन-उल-हक जैसे तेज गेंदबाजों को सौंपी गई है, जो अपनी गति और स्विंग से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:मां नहीं रहीं, मगर अकाउंट में टपक गए अरबों ! बेटा भी रह गया दंग

एशिया कप 2025 : अफगानिस्तान का मैच कार्यक्रम

  • 9 सितंबर : अफगानिस्तान बनाम हांगकांग – अबू धाबी

  • 16 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – अबू धाबी

  • 18 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – अबू धाबी    Cricket News

अगली खबर पढ़ें

विदेशी जमीन पर सिराज का जलवा, धोनी को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

विदेशी जमीन पर सिराज का जलवा, धोनी को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:26 AM
bookmark

भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। इस रोमांचक जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिन्होंने ना सिर्फ इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ी, बल्कि विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।  Mohammed Siraj

सिराज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

ओवल में खेले गए निर्णायक टेस्ट में सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में 86 रन देकर 4 और दूसरी पारी में 104 रन देकर 5 विकेट लेने वाले सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया। उनके प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की, बल्कि एक अहम व्यक्तिगत उपलब्धि भी उनके नाम हुई।

ओवल टेस्ट भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर सिराज की 12वीं टेस्ट जीत थी, जिससे उन्होंने एमएस धोनी (11 जीत) को पीछे छोड़ दिया। सिराज ने अब तक विदेशी मैदानों पर 27 टेस्ट खेले, जिनमें से 12 जीते, 10 हारे और 5 ड्रॉ रहे। इसी के साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी भी कर ली, जिनके नाम भी विदेशी धरती पर 12 जीतें दर्ज हैं। यह जीत सिराज के टेस्ट करियर की कुल 22वीं जीत भी रही। इस आंकड़े के साथ उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के टेस्ट जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, जो भारतीय क्रिकेट में एक अहम पड़ाव माना जाता है।

यह भी पढ़े:देश की वो नदी जो लाती है बदनसीबी, छूने से भी कांपते हैं लोग

विदेश में सबसे सफल खिलाड़ी कौन?

अगर विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो इस सूची में राहुल द्रविड़ शीर्ष पर हैं। उन्होंने विदेश में खेले गए 93 टेस्ट में से 24 मैच जीतकर एक मिसाल कायम की। विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 68 टेस्ट में 23 जीत दर्ज हैं। इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए कुल 8 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइन-अप दबाव में आ गई। लेकिन सिराज का आत्मविश्वास और धारदार गेंदबाज़ी इस टेस्ट की असली कहानी बन गई।  Mohammed Siraj

अगली खबर पढ़ें

ओवल टेस्ट में भारत की शानदार जीत, सिराज ने पलटा पासा

अंतिम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को मात्र 6 रन से हराकर न केवल यह रोमांचक मुकाबला जीता बल्कि पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को साझा किया। इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

India Vs England
India Vs England 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Aug 2025 10:16 PM
bookmark

इंग्लैंड के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने एक बार फिर क्रिकेट इतिहास में गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा है। पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को मात्र 6 रन से हराकर न केवल यह रोमांचक मुकाबला जीता, बल्कि पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को साझा किया। इस जीत की सबसे बड़ी नायक रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 और पूरे मैच में कुल 9 विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने निर्णायक मौकों पर इंग्लिश बल्लेबाजों को चकमा देकर भारत की जीत की नींव रखी। India Vs England 

सीरीज में पिछड़ने के बाद भारत की वापसी

शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने सीरीज में एक समय 1-2 से पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त जुझारूपन दिखाया। पांचवां टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने यह साबित कर दिया कि विदेशी जमीन पर भी वह दबाव में मुकाबले पलटने का माद्दा रखती है। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 और भारत को मात्र 4 विकेट की दरकार थी। दिन की शुरुआत में क्रेग ओवरटन ने दो चौके लगाकर मेज़बानों की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन सिराज ने अगली ही गेंदों पर जेमी स्मिथ और फिर ओवरटन को पवेलियन भेजकर भारत को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया।

इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड किया। हालांकि क्रिस वोक्स, जो एक हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे, और गस एटकिंसन ने अंतिम संघर्ष किया। लेकिन अंततः सिराज ने एटकिंसन को बोल्ड कर इंग्लैंड को 367 रनों पर समेटा और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। India Vs England 

यह भी पढ़े:शिक्षक बहाली में अब सिर्फ बिहारियों को मिलेगा मौका, डोमिसाइल नीति लागूचौथे दिन इंग्लैंड ने दिखाया दम

चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी एक विकेट पर 50 रन से आगे बढ़ाई और लक्ष्य से 324 रन दूर था। शुरुआती झटकों के बावजूद जो रूट और हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया पर दबाव बना दिया। दोनों ने मिलकर 195 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया था। इस दौरान एक अहम मोड़ तब आया जब 19 रन पर खेल रहे ब्रूक को सिराज ने कैच किया, लेकिन बाउंड्री छू जाने के कारण वह आउट नहीं माने गए। बाद में ब्रूक ने इस जीवनदान को शतक में बदला—यह उनके टेस्ट करियर का 10वां और इस सीरीज का दूसरा शतक था।

जो रूट ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 39वां टेस्ट शतक जमाया और इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। लेकिन जैसे ही स्कोर 332/4 से 337/6 हुआ, भारत ने वापसी के दरवाजे खोल दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल और फिर जो रूट को दो ओवरों में आउट कर इंग्लैंड की रीढ़ तोड़ दी। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था जब बारिश ने खलल डाला और चौथे दिन का खेल समय से पहले समाप्त हुआ। India Vs England 

सिराज बने सीरीज के हीरो

इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले सिराज न सिर्फ इस मैच के नायक बने, बल्कि पूरी सीरीज में भारत के लिए सबसे प्रभावशाली गेंदबाज साबित हुए। उनकी रिवर्स स्विंग और आक्रामक लाइन-लेंथ ने इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।  India Vs England