UP News : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चौथी टनल तैयार

25 11
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:25 PM
bookmark

UP News : मेरठ/दिल्ली। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में आज चौथी टनल का सफल ब्रेकथ्रू हुआ। इस टनल का निर्माण कर रही सुदर्शन 8.3 (टनल बोरिंग मशीन) ने गांधीबाग से बेगमपुल स्टेशन के बीच लगभग 750 मीटर लंबी टनल का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा कर लिया और बेगमपुल स्टेशन में बनाई गयी टनल रिट्रीविंग शाफ्ट से ब्रेकथ्रू किया।

गांधीबाग से बेगमपुल के बीच यह समानांतर टनल है, जिसका निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। सुदर्शन 8.3 ने ही पिछले वर्ष अक्टूबर में गांधीबाग से बेगमपुल के बीच पहली टनल के निर्माण का कार्य पूरा किया था। उल्लेखनीय है कि आरआरटीएस के भूमिगत कॉरिडोर में ट्रेनों की आवाजाही के लिए दो समानांतर टनल निर्मित की जाती हैं। गांधी बाग से बेगमपुल तक की इस समानांतर टनल का निर्माण पूर्ण होने पर इस सेक्शन के टनल का हिस्सा पूरी तरह निर्मित हो चुका है।

UP News

मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर की यह चौथी टनल है, जिसका सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू हुआ है। इससे पहले भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच का भूमिगत हिस्सा भी पूर्ण रूप से निर्मित हो चुका है, जहां समानांतर टनलों का निर्माण सुदर्शन 8.1 और 8.2 द्वारा पूरा किया गया है।

दो भूमिगत सेक्शन (4 टनल) का निर्माण पूर्ण होने के बाद अब मेरठ के तीसरे और आखिरी भूमिगत सेक्शन की दोनों समानांतर टनल का निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। भैंसाली से बेगमपुल के बीच 1-1 किलोमीटर की दो समानांतर टनल बनाई जानी हैं, इसमें से पहली टनल का निर्माण दो हफ्ते पहले शुरू किया गया है। इस टनल का निर्माण सुदर्शन 8.1 कर रही है। भैंसाली से बेगमपुल के बीच दूसरी समानांतर टनल के निर्माण के लिये सुदर्शन 8.2 को ही भैसाली में दोबारा असेंबल किया जा रहा है। जो भैसाली से बेगुमपुल के बीच की टनल बनाएगी।

आज हुए बेगुमपुल के टनल ब्रेकथ्रू में गांधी बाग से बेगमपुल तक की लगभग 750 मीटर लंबी टनल के निर्माण के लिए 3500 से अधिक प्री-कास्ट सेगमेंट का उपयोग किया गया है। इन टनल सेगमेंट की कास्टिंग एनसीआरटीसी के शताब्दी नगर स्थित कास्टिंग यार्ड में, सुनिश्चित गुणवत्ता नियंत्रण के साथ की जा रही है। प्री-कास्टिंग गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए कार्यों के सुरक्षित और तेजी से निष्पादन में मदद करती है।

टनल निर्माण होने के बाद सुरंग के अंदर ट्रैक बिछाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही ओएचई और सिग्नल्लींग आदि के कार्य किए जाएंगे। मेरठ के शताब्दीनगर के कास्टिंग यार्ड की ट्रैक स्लैब फैक्ट्री में प्रीकास्ट ट्रैक स्लैब का निर्माण किया जा रहा है। इन ट्रैक स्लैब को ट्रकों-ट्रेलरों के जरिये टनल की साइट पर ले जाया जाएगा और इन्सटॉल किया जाएगा। संपूर्ण कॉरिडोर को 2025 तक जनता के लिये खोलने के लक्ष्य के अनुरूप यह कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

मेरठ सेंट्रल, भैसाली और बेगमपुल, मेरठ में तीन भूमिगत स्टेशन हैं, जिनमें से मेरठ सेंट्रल और भैसाली मेरठ मेट्रो स्टेशन हैं, जबकि बेगमपुल स्टेशन आरआरटीएस और मेट्रो, दोनों सेवाएँ प्रदान करेगा। एनसीआरटीसी मेरठ में आरआरटीएस नेटवर्क पर ही स्थानीय पारगमन सेवाएं, मेरठ मेट्रो प्रदान करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 21 किमी की दूरी में 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

82 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड में जल्द यात्रियों के लिए ट्रेनों का संचालन आरंभ होने वाला है। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं।

UP ASP Officer Transfer यूपी में ASP अफसरों के हुए बंपर तबादले, देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow यूपी में 72 घण्टे की हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, उपकेंद्रों पर लटके ताले, समस्या से 50 गांव प्रभावित

23 10
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2023 09:30 PM
bookmark

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर हर जगह देखने को मिल रहा है।राजधानी लखनऊ में भी लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मोहनलालगंज इलाके में लगभग 50 गांव अंधेरे में है। विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा 72 घंटे के लिए हड़ताल पर चले जाने के कारण बिजली घरों पर ताले लटके रहे। रात्रि में हुए ब्रेकडाउन के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ा।

Lucknow News

50 गांव हुए प्रभावित

बिजली कर्मियों के 72 घंटे हड़ताल पर जाने से पूर्व गुरुवार की शाम से ही मोहनलालगंज और निगोहां विद्युत उप केंद्र की बिजली बंद हो गई। दोनो उपकेंद्रों से जुड़े करीब 50 गांव से अधिक शुक्रवार सुबह 5 बजे से अंधेरा छाया रहा। बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का मोबाइल स्विच ऑफ था। ऐसे में हड़ताल की सूचना पर किए गए विभाग के पूरे इंतजाम ध्वस्त नजर आए। मोहनलालगंज उपकेंद्र से जुड़े 50 गांव में शुक्रवार की सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद हो गई। लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे गए।

सपा पूर्व विधायक ने एसडीएम से की बात

मोहनलालगंज के पूर्व सपा विधायक ने उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्या से फोन पर बात कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की मांग की। विधायक ने बताया कि सरकार को मालूम है कि पहले से बिजली कर्मी हड़ताल पर जाने वाले हैं इसके बावजूद कोई इंतजाम नहीं किया गया जनता परेशान है और लाचारी में उसे नहीं समझ में आ रहा कि वह क्या करे। जनता की समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। अगर यही हालात रहे तो लोग पानी और बिजली के लिए बिलबिलाते रहेंगे।

UP ASP Officer Transfer यूपी में ASP अफसरों के हुए बंपर तबादले, देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP ASP Officer Transfer यूपी में ASP अफसरों के हुए बंपर तबादले, देखें पूरी सूची

20 10
UP ASP Officer Transfer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2023 08:45 PM
bookmark

UP ASP Officer Transfer: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कम कस ली है। इस कड़ी में आज सरकार ने 29 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले ​किए हैं।

UP ASP Officer Transfer

शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात ओमप्रकाश सिंह तृतीय को अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, मिर्जापुर भेजा गया है। इसके अलावा एएसपी इटावा ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को एसपीएपी गाजीपुर, एएसपी मथुरा हरगोविंद को एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, एएसपी स्टाफ आफिसर आगरा जोन अरुण कुमार सिंह को उप सेना नायक 32वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ, एएसपी वाराणसी दिनेश कुमार पुरी को एएसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

एएसपी अफसरों की तबादला सूची

इसके अलावा उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ राजेश कुमार पांडे को एएसपी कानपुर देहात, एएसपी लखनऊ राजेश कुमार ​श्रीवास्तव को एसीपी कानपुर, एएसपी पीआरओ मुख्यालय अभयनाथ त्रिपाठी का स्थानांतरण एसीपी वाराणसी के पद पर हुआ था, उसे संशोधित करते हुए उन्हें एएसपी उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर भेजा गया है। जबकि एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ अवनीश कुमार मिश्र को एएसपी मथुरा, एएसपी कानपुर देहात घनश्याम को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एएसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद मोनिका चड्ढा को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एएसपी कानपुर नगर बसंत लाल को एसीपी लखनऊ, एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ अंकिता सिंह को एएसपी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ, एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ रुपेश सिंह को एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ भेजा गया है।

एएसपी अफसरों की तबादला सूची

शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, एएसपी प्रतापगढ सुबोध गौतम को एएसपी इटावा, एएसपी गाजियाबाद श्रीमती आलोक दुबे को एएसपी स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, एएसपी लखनऊ जया शांडिल्य को एसीपी लखनऊ, एएसपी बलिया जितेंद्र कुमार को एएसपी स्टाफ आफिसर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, एएसपी गोरखपुर श्याम देव को एएसपी पीटीसी सीतापुर, एएसपी शंकर प्रसाद को उप सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, एसीपी लखनऊ योगेश कुमार को एएसपी पीटीएस जालौन और एएसपी अलीगढ़ राघवेंद्र सिंह को एएसपी स्टाफ आफिसर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन भेजा गया है।

एएसपी अफसरों की तबादला सूची

सूची के अनुसार, एएसपी पीलीभीत मनोज कुमार यादव को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एएसपी गाजियाबाद अवनीश कुमार को एएसपी पीटीएस मेरठ, एएसपी शाहजहांपुर अखंड प्रताप सिंह को एएसपी पीटीएस उन्नाव, एसीपी वाराणसी धीरेंद्र कुमार को एसीपी वाराणसी, एएसपी एसआईटी लखनऊ अशोक कुमार यादव को एएसपी एसआईटी लखनऊ, सहायक सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी राजकुमार को उप सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ और एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रदीप कुमार वर्मा को एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

Noida News : डीएम चौराहे पर महिला से मोबाइल छीना, पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।