GHAZIABAD में तोड़फोड़: गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकारण द्वारा लगातार अवैध कालोनियों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। अब लोनी के 60 बीघा एरिया में जीडीए का पीला पंजा गरजा। वहां पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान लोगों ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया।
GHAZIABAD में तोड़फोड़
जीडीए के अधिशासी अभियंता एवं प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कालोनी बर्दात नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी कालोनाइजर से भूखंड आदि खरीदने से पहले जीडीए से जानकारी करें।
उन्होंने बताया कि प्रमोद गुप्ता एवं आलम के द्वारा ग्राम पावी, घिटोरा लोनी में करीब 20 बीघा में काटी जा रही अनाधिकृत कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा मोनू त्यागी, राणा के द्वारा लोनी मे काटी जा रही अवैध कालोनी में बुलडोजर चलाया गया। लोनी के गंगा विहार में नरेंद्र पांडेय व विकास पराशर के द्वारा काटी जा रही अनाधिकृत कालोनी में ध्वस्तीकरण किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंताओ में राजेश कुमार शर्मा,सीपी शर्मा आदि रहे।
दिल्ली के नजदीक इलाके में नहीं थम रहा अवैध कालोनियों का खेल:
देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनी काटे जाने का खेल कभी थमने वाला नहीं है। बताते है कि प्रवर्तन विभाग के जिन अधिकारियों पर अनाधिकृत कालोनी काटे जाने एवं बिल्डरों के द्वारा लीक से हटकर किए जाने वाले निर्माण को रोकने का दायित्व दिया गया है, उनके द्वारा सीधे कालोनाइजर एवं बिल्डरों से डील की जा रही है। इसीलिए अनाधिकृत कालोनी एवं अवैध निर्माण का खेल थम नहीं पा रहा है।