UP News : बाबा के यूपी में बेखौफ दबंग, बीच सड़क पर निकले तमंचे और राइफल, वीडियो वायरल

UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीच सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दबंगों ने बीच फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे पर राइफल और तमंचा तान दिया। घटना को जो वीडियो सामने आया है उसमें एक दबंग दूसरे दबंग को राइफल तान कर गोली मारने की कोशिश कर रहा है। तभी बाइक सवार दबंग तमंचा निकालकर राइफल धारी पर निशाना लगा रहा है। बीच सड़क पर हथियारों के निकाले जाने से अफरा-तफरी मच गई। हथियारों की इस तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है।
UP News
[video width="490" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/05/ozNMxKmDT3rJwhvE.mp4"][/video]दबंगई का यह पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाज नगर का बताया जा रहा है। यहां लगे सीसीटीवी में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति की बाइक के आगे सामने आकर रुक जाती है। बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर पीछे की ओर भागता है और कपड़ों में छिपा तमंचा निकालकर लोड करने के बाद गाड़ी से उतरे व्यक्ति पर तान देता है।
वहीं, गाड़ी से उतरा व्यक्ति भी गाड़ी की पीछे वाली सीट पर रखी अपनी राइफल बाहर निकालकर तमंचा लिए व्यक्ति पर तान देता है। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच भी होता है। हालांकि, दोनों में से कोई भी फायर नहीं करता है। बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही गली में अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करता है।
Vande Bharat Express Train: PM मोदी 25 मई को उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीच सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दबंगों ने बीच फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे पर राइफल और तमंचा तान दिया। घटना को जो वीडियो सामने आया है उसमें एक दबंग दूसरे दबंग को राइफल तान कर गोली मारने की कोशिश कर रहा है। तभी बाइक सवार दबंग तमंचा निकालकर राइफल धारी पर निशाना लगा रहा है। बीच सड़क पर हथियारों के निकाले जाने से अफरा-तफरी मच गई। हथियारों की इस तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है।
UP News
[video width="490" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/05/ozNMxKmDT3rJwhvE.mp4"][/video]दबंगई का यह पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाज नगर का बताया जा रहा है। यहां लगे सीसीटीवी में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति की बाइक के आगे सामने आकर रुक जाती है। बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर पीछे की ओर भागता है और कपड़ों में छिपा तमंचा निकालकर लोड करने के बाद गाड़ी से उतरे व्यक्ति पर तान देता है।
वहीं, गाड़ी से उतरा व्यक्ति भी गाड़ी की पीछे वाली सीट पर रखी अपनी राइफल बाहर निकालकर तमंचा लिए व्यक्ति पर तान देता है। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच भी होता है। हालांकि, दोनों में से कोई भी फायर नहीं करता है। बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही गली में अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करता है।







