Friday, 3 May 2024

UPSC Result 2022: ना कोई कोचिंग ना ही गाइड फिर भी पहले ही प्रयास में औरैया के चैतन्य बन गए IAS

UPSC Result 2022: नोएडा औरैया। देश की सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में सफलता के झंडे गाड़ने वाले…

UPSC Result 2022: ना कोई कोचिंग ना ही गाइड फिर भी पहले ही प्रयास में औरैया के चैतन्य बन गए IAS

UPSC Result 2022: नोएडा औरैया। देश की सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में सफलता के झंडे गाड़ने वाले होनहारों के एक से बढ़कर एक किस्से सामने आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की बेटियां जहां इस परीक्षा में टॉप 5 में रही हैं, वहीं औरैया जनपद के चैतन्य अवस्थी ने टॉप 40 में जगह बनाई है। उन्होंने यूपीएससी में 37वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि वह एक पत्रकार के बेटे हैं और उन्होंने बिना कोचिंग और गाइड के पहले ही प्रयास में अपने मुकाम को हासिल किया है।

UPSC Result 2022

आपको बता दें कि चैतन्य अवस्थी ने अपने दिवंगत पिता से वादा किया था कि वह आईएएस अफसर बनेगा। चैतन्य अवस्थी ने अपने पिता से किए इस वायदे को पूरा भी कर दिखाया है। चैतन्य ने यह दर्शा दिया है कि मेहनत और लग्न के बल पर असंभव को भी संभव किया जा सकता है और सबकुछ हासिल किया जा सकता है। आईएएस बनकर चैतन्य अवस्थी ने अपने गांव का ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनके घर पर उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है।

आपको बता दें कि औरैया जनपद के गांव बेल्हूपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. संत शरण अवस्थी अपने बेटे चैतन्य अवस्थी को आईएएस बनाना चाहते थे। कोरोना काल में संत शरण अवस्थी का देहांत हो गया था। लेकिन पिता से किए उस वादे को चैतन्य ने याद रखा।

ग्रेजुएशन करने के बाद कोलकाता के नेशनल कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। इसके बाद कानपुर में घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की और पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा पास कर ली। चैतन्य को इस उपलब्धि पर पूरे गांव के साथ जिलेभर में खुशी की लहर है। घर पर बधाइयां देने का तांता लगा है।

चैतन्य अवस्थी का कहना है कि लगन और जुनून से इरादा बनाया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। बताते हैं कि उन्होंने 10 घण्टे का अलग-अलग टाइम टेबल बनाया था, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली। चैतन्य की इस उपलब्धि पर जिले के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बधाई दी है।

चैतन्य अवस्थी के चाचा नई दुनिया के एमपी व छत्तीसगढ़ के राज्य संपादक है और दूसरे चाचा रमाशरण अवस्थी दैनिक जागरण में अयोध्या मण्डल के प्रभारी है। चैतन्य अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा के कुशल मार्गदर्शन को भी देते हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post