Thursday, 2 May 2024

New Delhi News : संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान : राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति…

New Delhi News : संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान : राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नहीं कराया जाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद अहंकार के इंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है।

New Delhi News

अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है संसद : राहुल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न करवाना और उन्हें समारोह में न बुलाना, यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है।

Noida News ‘रजिस्ट्री न कराने वाले बिल्डरों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई’

जब से स्वघोषित विश्वगुरु पधारे हैं ‘एकतंत्र’ की तोप चलाई जा रही है

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि संसद में लोकतंत्र की शहनाई बजनी चाहिए, लेकिन जब से स्वघोषित विश्वगुरु पधारे हैं ‘एकतंत्र’ की तोप चलाई जा रही है। इमारत नहीं, नीयत बदलो!

New Delhi News

UPSC Toppers नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया यूपीएससी टॉपर्स बेटियों का स्वागत अभिनंदन

संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है

विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे, क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है। समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर अशोभनीय कृत्य किया गया है। उन्होंने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post