हेलीकॉप्टर से रिपोर्टिंग करने गई एंकर का उत्तराखंड में हुआ विरोध

News 1
Uttarakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:45 AM
bookmark
Uttarakhand News :  टीवी न्यूज़ में TRP का खेल ऐसा है कि टीवी न्यूज़ चैनलॉ को टीआरपी की दौड़ में बने रहने के लिए नए-नए प्रयोग और टोटके करने पड़ते हैं । कुछ इसी कड़ी में देश के जाने-माने हिंदी न्यूज़ चैनल ने देश में पहली बार हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने का शिगूफा छोड़ा था।  न्यूज़ चैनल ने अपना नया शो लॉन्च किया है जिसमें न्यूज़ चैनल की जानी-मानी एंकर टीवी न्यूज़ के इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर से ग्राउंड रिपोर्टिंग करने उतरी  थी . लेकिन पहली बार में ही  हेलीकॉप्टर से चुनावी रिपोर्टिंग की हवा निकल गई ।

हेलीकॉप्टर से रिपोर्टिंग करने गई एंकर का उत्तराखंड में हुआ विरोध

न्यूज़ चैनल की जानी-मानी एंकर जब उत्तराखंड  के ऋषिकेश में रिपोर्टिंग करने के लिए उतरी तो इस कार्यक्रम में उनका भारी विरोध शुरू हो गया । कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने गोदी मीडिया वापस जाओ और मीडिया की दलाली बंद करो जैसे नारे लगाए और न्यूज़ चैनल की टीम का जमकर विरोध किया।

न्यूज़ चैनल ने चुनाव में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर का किया इस्तेमाल

Uttarakhand News

न्यूज़ चैनल ने चुनाव में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए अपना नया शो शुरू किया है जिसमें पहली बार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है।  उत्तराखंड के ऋषिकेश में इसका पहला कार्यक्रम था।  जहां देश के बड़े न्यूज़ चैनल का हेलीकॉप्टर ऋषिकेश में उतरता है और जाने माने गायक जुबिन नौटियाल का इंटरव्यू लिया जाता है। लेकिन वहां मौजूद जनता शोर मचा देती है और आरोप लगाती है कि जनता के मुद्दों को उठाने की बजाय यहां पर हवा हवाई कार्यक्रम किया जा रहा हैं और केवल टीआरपी बटोरने के लिए इस तरह का दिखावा किया जा रहा है।  हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इस न्यूज़ चैनल के एंकर लोगों के गुस्से का शिकार हुए हैं।  इससे पहले भी कई एंकर्स को कई जगहों पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है और उन पर एक तरफ रिपोर्टिंग का आरोप भी लगता रहा है।  इस पूरे प्रकरण पर सोशल मीडिया पर आज तक में काम करने वाले पूर्व पत्रकार भी टिप्पणी भी लिख रहे हैं। क्या कह रहे हैं आज तक के पूर्व पत्रकार धनंजय सिंह आप भी पढ़ लीजिए : "नामचीन न्यूज़ चैनलों का इतना पतन किसी ने भी नहीं सोचा होगा। हमारे समय में एक वक़्त था जब तक आज तक नहीं आ जाता था तो प्रेस कांफ्रेंस में लोग इंतज़ार करते थे और आजकल आये दिन इस चैनल के नामचीन एंकर का “ गो बैक “ का नारा लगता है। हालाँकि मेरे वक्त में भी ये सभी एंकर हुआ करते थे और सभी बहुत ही अच्छे और सुलझे हुये पत्रकार हैं लेकिन समय के साथ पता नहीं इस संस्था को क्या हो गया कि लगातार पहले तो TRP में गिरावट आयी और तीसरे / चौथे नंबर का चैनल बन गया और अब इस चैनल को लोग गंभीरता से नहीं लेते .. मैं लम्बे समय तक आज तक में रहा और शायद इस वजह से इमोशनल हो जाता हूँ। लेकिन संस्था को अपने एडिटोरियल और तौर तरीक़े पर अब गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि एक वक़्त था जब “ खबर का मतलब आज तक “ ही होता था.. सोचनीय है।" Uttarakhand News

साल में अब दो बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा? शिक्षा मंत्रालय ने मांगा प्रपोजल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।   
अगली खबर पढ़ें

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा, कुर्की में घर के चौखट और दरवाजे भी उखाड़े

Capture 3 11
Haldwani Violence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:22 PM
bookmark
Haldwani Violence : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के वनभुलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में पुलिस लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घर पर कुर्की की कार्रवाई की है। जबकि फरार चल रहे मलिक और उसके बेटे समेत नौ आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को पोस्टर जारी किए गए। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे के साथ ही 7 आरोपियों के पोस्टर भी जारी किये हैं।

Haldwani Violence

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने भी हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की कमाई पर 'चोट' करते हुए उनके खनन वाहन पंजीकरण निरस्त कर दिए है। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुर्की के दौरान उसके घर के सभी सामान को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उसके मकान के दरवाजे और चौखट भी उखाड़े जा रहे हैं।

अब्दुल मलिक के घर की हुई कुर्की

पुलिस ने हलद्वानी वनभुलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के आलीशान घर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, तहसीलदार सचिन तहसीलदार के साथ जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कुर्की की कार्रवाई कर रही है। कुर्की के दौरान भारी फोर्स तैनात की गई।

बेटे सहित 7 आरोपी फरार

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया बनभूलपुरा हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा के साथ-साथ 7 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस संपत्ति कुर्की की आदेश न्यायालय से प्राप्त किया है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

न्यायालय के आदेश के बाद हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने फरार सभी लोगों को वांटेड घोषित किया है। पुलिस की टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार जगह-जगह दबिश रही है।

इंटरनेट सेवा नहीं हुई बहाल

आपको बता दें कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर जाने और अंदर के व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालात को सामान्य होता देख कर्फ्यू के समय सीमा में और बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी इंटरनेट सेवा पूरी तरह बहाल नहीं की गई है। एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने नई चौकी का निरीक्षण करने के साथ ही व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।

बीजेपी ने की मंडल प्रभारियों की घोषणा, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

हल्द्वानी में मदरसे की इमारत गिराने पर भड़की हिंसा ,4 मरे 300 घायल

Haldwani Violence
Haldwani Violence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:46 PM
bookmark
Haldwani Violence : गुरुवार (08 फरवरी) को उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक मस्जिद में अतिक्रमण हटाने के मामले ने बड़ी हिंसा का रूप ले लिया । घटना के बाद से पूरे शहर में जगह-जगह पर हिंसा की वारदातों में 4 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए ।  हल्द्वानी पुलिस हालात पर काबू पाती उस पहले ही हिंसा फैला रहे लोग पुलिस थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कई वाहनों में आग लगा दी गई। एक बार को हिंसा इतनी भीषण हो चली थी कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इतना ही नहीं हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

हिंसा में हुई 4 लोगों की मौत

जानकारी के अनुासर हल्द्वानी में चल रही इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इसमें लगभग 300 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। हिंसा को बढ़ता देख DM वंदना सिंह ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। इस हिंसा के चलते आज (9 फरवरी) को सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।

शहर में बंद किया गया इंटरनेट

बढ़ती हिंसा और अफवाहों को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे शहर में गुरुवार रात से ही इंटरनेट को बंद करवा दिया गया है। हिंसा को जल्द से जल्द बंद करने के लिए हल्द्वानी एसडीएम पारितोष वर्मा, कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार, सीओ स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी समेत अन्य लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री की 4 और PAC की 2 कंपनियां तैनात की गई हैं।

सीएम का सामने आया बयान

हल्द्वानी हिंसा पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया, "हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में, प्रशासन की एक टीम कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए गई थी। वहां असामाजिक तत्वों ने पुलिस के साथ विवाद किया कुछ पुलिस कर्मियों और  प्रशासनिक अधिकारियों को चोटें आईं। पुलिस और केंद्रीय बलों की अतिरिक्त कंपनियां वहां भेजी जा रही हैं। हमने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है, कर्फ्यू लगा हुआ है। आगजनी करने वाले दंगाइयों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

क्यों शुरू हुई हिंसा ?

हल्द्वानी में भड़की हिंसा के शुरु होने का कारण, राज्य में चल रहा अतिक्रमण अभियान है। दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सरकारी जमीनों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी बीच बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद आसपास रहने वाले तमाम कथित अराजक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन के ऊपर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इस दौरान वहां मौजूद कई पत्रकारों को भी चोटें आई हैं। यह भी कहा जा रहा है कि अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग भी की गई है। वहीं अब इस पूरा मामले को जल्द शांत करने की कोशिश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत, 16 फरवरी को दी चक्का जाम की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।