पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव: विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हंगामा मचना तय था, हुआ भी कुछ ऐसा ही। पाकिस्तान क्रिकेट में बदलावों का दौर शुरू हो गया है। पहले गेंदबाजी कोच मोर्कल ने इस्तीफा दिया, फिर कप्तान बाबर आजम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पाक ने नए टी20 और टेस्ट कप्तान की घोषणा कर दी है। इसके अलावा नए डायरेक्टर की घोषणा भी कर दी है। अभी कुछ और परिवर्तनों की संभावना जताई जा रही है।
पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव: नए कप्तानों और डायरेक्टर के नाम की घोषणा
पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के टी20 और टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा की थी। एक ओर जहां शाहीन शाह अफरीदी को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं शान मसूद के हाथों में टेस्ट टीम की कमान दी गई है। जबकि वनडे टीम के कप्तान का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
India vs New Zealand Semi Final: शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी, आने वाली पीढ़ियां…, पीएम मोदी ने विराट कोहली और शमी के लिए कही ये बात
बाबर आजम के इस्तीफे के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ये नई ज़िम्मेदारी दी गई है। बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ से मिलकर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। इससे पहले मोर्कल ने भी गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया था। अब बाकी कोचिंग स्टाफ में परिवर्तन की संभावना भी जताई जा रही है।
इंजमाम का दावा: इंजमाम ने ऐसा क्या कहा? भड़के भज्जी ने सुनाई खरी खोटी
पाकिस्तान ने किया है हालिया दिनों में खराब प्रदर्शन, पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव
इस विश्व कप में और उससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। विश्व कप में टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर सकी। इससे पहले एशिया कप में भी वो फाइनल में पहुँचने में नाकाम रहा था। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही निराश किया है। टीम विश्व कप में सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।