Tuesday, 14 January 2025

2007 में टाइम आउट होने से बचे थे बंगाल टाइगर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैथ्यूज के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Angelo Mathews : भारत की मेजबानी में जारी आईसीसी विश्वकप के 38वें मैच में सोमवार को बंग्लादेश और श्रीलंका के…

2007 में टाइम आउट होने से बचे थे बंगाल टाइगर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैथ्यूज के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Angelo Mathews : भारत की मेजबानी में जारी आईसीसी विश्वकप के 38वें मैच में सोमवार को बंग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलकां के बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया। 146 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने है। लेकिन 16 साल पहले सौरव गांगुली टाइम आउट के नियम के अनुसार आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते थे।

Angelo Mathews

दो मिनट में क्रीज पर जाने का है नियम

दरअसल, आईसीसी नियम के अनुसार विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के अंदर आना होता है। लेकिन जारी विश्व कप 2023 में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है। यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है।

25वें ओवर में टाइम आउट हुए थे मैथ्यूज

आपको बता दे कि श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये थे। मैदान में आने के बाद उनको अपने हेलमेट को लेकर दिक्कत हुई। जिसके बाद मैथ्यूज ने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया। इस देरी को देखते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी। जिसके बाद अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बातचीत के बाद मैथ्यूज को आउट दे दिया।

16 साल पहले सौरव हो सकते थे टाइम आउट

आपको बताते चलें के यह अनचाहा रिकॉर्ड आज से 16 साल पहले बंगाल टाइगर नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम हो सकता था। ये किस्सा साल 2007 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का है। दोनों टीमों के बीच केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में कुल छह रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गवां दिया था। भारतीय टीम को सहवाग और जाफर के इतनी जल्द आउट होने की उम्मीद नहीं थी।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर को आना था, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान लंबे टाइम तक मैदान से बाहर रहे थे। जिसके कारण सौरव गांगुली उस वक्त बिना तैयारी के बैठे हुए थे। उस दौरान टेस्ट क्रिकेट में विकेट के बाद नए बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने का समय तीन मिनट था। ऐसे में गांगुली आनन-फानन में बल्लेबाजी के लिए जाने की तैयारी करने लगे। जिसमें उन्हें 6 मिनट का समय लग गया। उस दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम के ग्रीम स्मिथ के हाथों में थी।

अंपायर ने स्मिथ को टाइम आउट लेने के विकल्प के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन स्मिथ ने खेल भावना दिखाते हुए यह अपील नहीं की और गांगुली टाइम आउट होने से बच गए। अगर तब स्मिथ अपील कर देते तो शायद एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते।

शाकिब ने अपील को वापस नहीं लिया

मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि अंपायरों ने शाकिब को अपनी अपील वापस लेने का मौका दिया था। जब मैथ्यूज ने उन्हें समझाया और शाकिब को बताया कि उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया है, लेकिन शाकिब पीछे नहीं हटे। मैथ्यूज ने कहा “हां, शाकिब के पास अपील वापस लेने का विकल्प था। वह जानते थे कि मैं समय बर्बाद नहीं कर रहा था। मैं समय के भीतर वहां था। मैं समय बर्बाद करने या फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहा था।” लेकिन शाकिब ने अपनी अपील को वापस नहीं लिया जो शर्मनाक है।

पटाखों पर सुप्रीम आदेश, दिल्ली ही नहीं पूरे देश में पटाखों पर बेन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post