Thursday, 28 November 2024

Asian Games 7th Day : भारत ने सातवें दिन 2 स्वर्ण पदक जीत कर, दिखाया स्क्वैश और टेनिस में अपना दमखम

Asian Games 7th Day : एशियन गेम्स के 7वें दिन भारत ने 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए, इस तरह…

Asian Games 7th Day : भारत ने सातवें दिन 2 स्वर्ण पदक जीत कर, दिखाया स्क्वैश और टेनिस में अपना दमखम

Asian Games 7th Day : एशियन गेम्स के 7वें दिन भारत ने 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए, इस तरह भारत अब तक कुल 10 स्वर्ण पदक जीत चुका है। भारत को आज स्क्वैश और टेनिस में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इस तरह 19वें एशियाई खेलों में भारत के अब कुल पदकों की संख्या 36 पहुंच गई है, जिसमें 10 गोल्ड मेडल के अलावा 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

टेनिस के मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

19वें एशियाई खेलों में सातवें दिन टेनिस (Tennis) मिश्रित युगल में भारत ने जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और ऋतुजा भोसले ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के त्सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग की जोड़ी को हराते हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक (gold medal) अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी ने ये मैच 2-6, 6-3, 10-4 के स्कोर पर जीता। चीनी ताइपे की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला सेट जीत लिया। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने बराबरी हासिल करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया। इसके बाद हुए टाई ब्रेकर को रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की भारतीय जोड़ी ने 10-4 से जीतते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस भारतीय जोड़ी का यह पहला मिश्रित युगल पदक है।

Asian Games 7th Day : स्क्वैश में पाकिस्तान को हरा भारत ने जीता स्वर्ण पदक

एशियाड में भारत की स्क्वैश (Squash) टीम ने आज खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। यह 19वें एशियाई खेलों में भारत का कुल मिलाकर10वां स्वर्ण पदक है, जबकि साल 2014 के बाद एशियाई खेलों में भारत को स्क्वैश में पदक जीतने में पहली बार सफलता मिली है। Asian Games 7th Day

भारत की स्क्वैश टीम दूसरे मैच में भारत के सौरव घोषाल ने पाक के मुहम्मद आसिम खान को मात देकर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी। इससे पहले फाइनल मैच के शुरुआत मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत के महेश मनगांवर को पाक के नासिर इकबाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वहीं इसके बाद तीसरे और आखिरी मैच में भारत के अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को मात देते हुए गोल्ड मेडल भारत के नाम करवा दिया।

Asian Games 7th Day

अगली खबर

Formation of SCRDA : अब यूपी में होगा NCR की तर्ज पर SCRDA का गठन, इन जिलों को भी किया जाएगा इसमें शामिल

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post