आज भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज

ICC Champions Trophy
ICC Champions Trophy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 FEB 2025 01:39 PM
bookmark
ICC Champions Trophy : क्रिकेट के मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड ने गत विजेता पकिस्तान को 60 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाएं और पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में पाकिस्तान 260 रनों पर ही सिमट गई। वहीं खिताब की प्रवल दावेदारों में से एक भारत आज अपना पहला मैच खेलेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ होगी अभियान की शुरुआत

बता दें कि, भारत अपने अभियान की शुरुआत आज बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। यह मुकाबल दुबई में दोपहर 2:30 खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी कि खिताब की प्रवल दावेदारों में से एक भारत अपने अभियान की शुरुआत कैसे करेगा। इसके बाद भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 23 फरवरी को खेलेगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। इसके बाद भारत अपने आखिरी मुकाबले में  न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

भारत के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है जिसे अब तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है। यह रिकॉर्ड चैम्पियंस ट्रॉफी के ओपनिंग और फाइनल दोनों मुकाबलों को जीतने का है। भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। इसी साल भारतीय टीम ने न केवल टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में जीत हासिल की, बल्कि उस सीजन का फाइनल भी अपने नाम कर  खिताब पर कब्जा जमाया था ।

जानें क्या है चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप के बीच का बड़ा फर्क?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फिर बजा भारत का डंका, अंडर19 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

U 19 teem
U19 Mahila T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 FEB 2025 03:42 PM
bookmark
U19 Mahila T20 : भारतीय खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा और खिताब जीतने की ललक के कारण एक बार फिर भारत का डंका बजा दिया है। विश्व की अंडर 19 महिलाओं के बीच दो सप्ताह के रोमांचक मुकाबलों के बाद भारत अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का चैंपियन बन गया है। खासबात यह कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, इससे पहले साल 2023 में भी टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इस बार टूनार्मेंट का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों का आमना-सामना मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की और एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

अंडर19 मलिा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने लगातार दूसरी बार जीता है। इस बार निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूनार्मेंट में काफी यादगार रहा। इस भारतीय टीम ने इस टूनार्मेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन ही बना सकी और आॅलआउट हो गई। इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। दूसरी ओर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट गोंगडी त्रिशा ने हासिल किए। गोंगडी त्रिशा ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। शबनम शकील भी 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने में कायमाब रहीं।

टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया टारगेट

इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचे थे। टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 83 रनों का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने इस टारगेट को काफी आसानी से चेज कर लिया। इस दौरान ओपनर गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 36 रन जोड़ दिए। जिसके चलते भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर ही टारगेट हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया। बता दें, पिछले साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों का सामना हुआ था। तब भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी।

टीम इंडिया ने एकतरफा खेल का किया प्रदर्शन

अंडर19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने इतना शानदार खेल का प्रदर्शन किया कि मैच एकतरफा जैसा हो गया। भारतीय खिलाड़ियों के सामने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कहीं नहीं टिक रहे थे। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर शुरुआत की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया और फिर श्रीलंका को 60 रन से धूल चटाई। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत अपने नाम की। फिर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका को भी आसानी से पराजित करके जीत दर्ज की, और खिताब जीत लिया।

हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में ही पूरा किया पिता का चैलेंज, बड़ा कारनामा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 

अगली खबर पढ़ें

बुमराह-मंधाना को मिला बेस्ट क्रिकेटर का खिताब, सचिन को भी सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया

BCCI
BCCI Awards
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 FEB 2025 01:45 PM
bookmark
BCCI Awards : BCCI Awards 2023-24 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को साल के बेस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना गया। ये अवॉर्ड्स मुंबई में आयोजित BCCI के ‘नमन अवॉर्ड्स’ में दिए गए, जिसमें न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सितारे, बल्कि घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

बुमराह और मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जो कि BCCI द्वारा साल के बेस्ट पुरुष क्रिकेटर को दिया जाता है। बुमराह ने 2023-24 सीजन में वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। यह उनके करियर का दूसरा पॉली उमरीगर अवॉर्ड था, क्योंकि इससे पहले उन्हें 2018-19 सीजन के लिए भी यह अवॉर्ड मिल चुका था। वहीं, स्मृति मंधाना को साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया। यह उनका चौथा बार था जब उन्होंने यह अवॉर्ड जीता। इससे पहले मंधाना ने 2017-18, 2020-21 और 2021-22 सीजन में भी यह अवॉर्ड हासिल किया था।

सचिन तेंदुलकर और अश्विन का सम्मान

इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। BCCI के पूर्व सचिव और मौजूदा ICC चेयरमैन जय शाह ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया। सचिन ने इस मौके पर अपने क्रिकेट करियर के कई यादगार मोमेंट्स शेयर किए और युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने के लिए खास मैसेज दिए। इसके साथ ही, रविचंद्रन अश्विन को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में योगदान के लिए एक विशेष अवॉर्ड दिया गया। अश्विन ने पिछले साल ब्रिसबेन टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और उन्हें उनके योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया।

अन्य पुरस्कार और सम्मान

BCCI के इस समारोह में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन की ओर से ‘पर्सनलाइज्ड रिंग’ दी गई। हालांकि, विराट कोहली जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे।

हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में ही पूरा किया पिता का चैलेंज, बड़ा कारनामा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करे