हिटमैन के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड, NZ के खिलाफ बदल सकता है इतिहास
वनडे में शानदार लय में चल रहे रोहित के पास इस सीरीज में ऐसे कई मुकाम छूने का मौका है, जो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े ओपनर्स की कतार में और ऊपर ले जा सकता है। पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा, जहां हिटमैन एक और शतक जड़ते ही इतिहास की एक अहम सूची में बड़ा उछाल मार सकते हैं।

Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है और इस बार निगाहें सिर्फ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स पर भी टिकी हैं। वनडे में शानदार लय में चल रहे रोहित के पास इस सीरीज में ऐसे कई मुकाम छूने का मौका है, जो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े ओपनर्स की कतार में और ऊपर ले जा सकता है। पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा, जहां हिटमैन एक और शतक जड़ते ही इतिहास की एक अहम सूची में लंबी छलांग लगा सकते है।
रोहित के पास तेंदुलकर से आगे निकलने का अवसर
इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की चर्चा जब भी होती है, तो सबसे ऊपर कुछ बड़े नाम आते हैं। इस सूची में शीर्ष पर डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम 49 शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर फिलहाल 45-45 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर रोहित एक शतक और लगा देते हैं, तो वह ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे और ओवरऑल लिस्ट में भी उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
गेल के रिकॉर्ड पर नजर
रोहित शर्मा की पहचान सिर्फ शतकों से नहीं, बल्कि उनके छक्कों की बरसात से भी है। तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 648 छक्के लगा चुके हैं। यानी उन्हें 650 तक पहुंचने के लिए सिर्फ 2 छक्कों की जरूरत है और यह आंकड़ा छूते ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। इतना ही नहीं, वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित की पहुंच में है। इस समय यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने ओपनर के रूप में वनडे में 328 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम अभी 327 छक्के हैं। यानी पहले ही वनडे में अगर रोहित दो बार गेंद को स्टैंड्स में भेज देते हैं, तो वे इस मामले में भी गेल को पीछे छोड़ सकते हैं।
वनडे में रोहित का दमदार ट्रैक रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खुद उनकी क्लास और निरंतरता की कहानी कहता है। उन्होंने अब तक 279 वनडे खेले हैं और 11,516 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि उनके नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं जो वनडे इतिहास में बेहद दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है। रोहित 2022 से 2025 के बीच वनडे में भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं। हाल ही में वे विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आए थे, जहां उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 93 गेंदों पर 155 रन की पारी खेलकर अपना 37वां लिस्ट-ए शतक पूरा किया था। इसी फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित का बल्ला उसी अंदाज में बोलेगा। Rohit Sharma
Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है और इस बार निगाहें सिर्फ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स पर भी टिकी हैं। वनडे में शानदार लय में चल रहे रोहित के पास इस सीरीज में ऐसे कई मुकाम छूने का मौका है, जो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े ओपनर्स की कतार में और ऊपर ले जा सकता है। पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा, जहां हिटमैन एक और शतक जड़ते ही इतिहास की एक अहम सूची में लंबी छलांग लगा सकते है।
रोहित के पास तेंदुलकर से आगे निकलने का अवसर
इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की चर्चा जब भी होती है, तो सबसे ऊपर कुछ बड़े नाम आते हैं। इस सूची में शीर्ष पर डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम 49 शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर फिलहाल 45-45 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर रोहित एक शतक और लगा देते हैं, तो वह ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे और ओवरऑल लिस्ट में भी उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
गेल के रिकॉर्ड पर नजर
रोहित शर्मा की पहचान सिर्फ शतकों से नहीं, बल्कि उनके छक्कों की बरसात से भी है। तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 648 छक्के लगा चुके हैं। यानी उन्हें 650 तक पहुंचने के लिए सिर्फ 2 छक्कों की जरूरत है और यह आंकड़ा छूते ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। इतना ही नहीं, वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित की पहुंच में है। इस समय यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने ओपनर के रूप में वनडे में 328 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम अभी 327 छक्के हैं। यानी पहले ही वनडे में अगर रोहित दो बार गेंद को स्टैंड्स में भेज देते हैं, तो वे इस मामले में भी गेल को पीछे छोड़ सकते हैं।
वनडे में रोहित का दमदार ट्रैक रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खुद उनकी क्लास और निरंतरता की कहानी कहता है। उन्होंने अब तक 279 वनडे खेले हैं और 11,516 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि उनके नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं जो वनडे इतिहास में बेहद दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है। रोहित 2022 से 2025 के बीच वनडे में भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं। हाल ही में वे विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आए थे, जहां उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 93 गेंदों पर 155 रन की पारी खेलकर अपना 37वां लिस्ट-ए शतक पूरा किया था। इसी फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित का बल्ला उसी अंदाज में बोलेगा। Rohit Sharma












