Friday, 20 June 2025

ICC : WTC के विजेता और उपविजेता दोनों पर होगी जमकर पैसों की बारिश

ICC :  आईसीसी ने आज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर इनामी राशि की घोषणा कर दी…

ICC : WTC के विजेता और उपविजेता दोनों पर होगी जमकर पैसों की बारिश

ICC :  आईसीसी ने आज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर इनामी राशि की घोषणा कर दी है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले ही महीने होने वाला है। इस फाइनल मुकाबले में पिछली बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला अगले महीने इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

दोनों टीमों पर होगी पैसों की बारिश

आईसीसी द्वारा घोषित नई पुरस्कार राशि के मुताबिक, विजेता टीम को कुल 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 30 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, उपविजेता को भी निराश नहीं होना पड़ेगा , उपविजेता को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 18 करोड़ 50 लाख रुपये मिलेंगे। यह रकम पिछले दोनों संस्करणों की तुलना में कहीं अधिक है। पिछली बार विजेता को 1.6 मिलियन डॉलर और उपविजेता को 800,000 डॉलर मिले थे।

ICC चेयरमैन जय शाह की प्रतिक्रिया

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस अवसर पर कहा कि डब्ल्यूटीसी का तीसरा संस्करण बेहद रोमांचक रहा और फाइनल तक की दौड़ भी काफी दिलचस्प रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल भी दर्शकों को रोमांचित करेगा और जो टीम लगातार पांच दिन तक अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी, वही क्रिकेट की असली चैंपियन बनेगी।    ICC : 

 

क्या कोलकाता में ही बजेगा फाइनल का बिगुल? CAB ने BCCI को सौंपी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post