Friday, 15 November 2024

IND vs SL: जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

IND vs SL: विश्व कप 2023 के राउंड रॉबिन मैच अब समापन की ओर बढ़ चले हैं। सभी टीमों ने…

IND vs SL: जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

IND vs SL: विश्व कप 2023 के राउंड रॉबिन मैच अब समापन की ओर बढ़ चले हैं। सभी टीमों ने अपने कम से कम 6 मैच खेल लिए हैं। अब सेमीफाइनल की स्थिति कुछ हद तक साफ हो गई है, लेकिन पूरी स्थिति साफ होने में अभी कुछ वक्त लगेगा। इसलिए आने वाले ज़्यादातर मैच महत्वपूर्ण हो गए हैं।

लेकिन इस दृष्टि से देखा जाए तो विश्व कप का 33वां मैच महत्वपूर्ण नहीं होगा। क्योंकि ये मैच जिन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा, उनमें से एक भारत ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, जबकि दूसरी टीम श्रीलंका इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

विश्व कप 2011 की यादें होंगी ताजा

इस मैच में जब दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो दर्शकों के मन में विश्व कप 2011 के फाइनल की यादें ताजा हो जाएंगी। जब इसी मैदान पर भारत ने दूसरी बार विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था। तब भी मेजबान भारत ने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका को आसानी से शिकस्त दी थी। इस बार फिर से खिताब की दावेदार भारत उसे एक और हार थमाना चाहेगा।

कोहली का उड़ाया मज़ाक: इंग्लिश बार्मी आर्मी ने, मिला भारत से करारा जवाब

शानदार रहा है भारत का इस विश्व कप में अब तक का सफर

इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम जीत का छक्का लगते हुए अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड को शिकस्त दी है। भारत को इस विश्व कप में किसी टीम ने नहीं हराया है और वो अब तक अजेय है। इसलिए इस मैच में उसी का पलड़ा भारी है।

केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता

भारतीय टीम के लिए संयोजन परखने का मौका

विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी टीम इंडिया इस मैच में कुछ प्रयोग कर सकती है, जिससे नॉक आउट में उसे किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए टीम अपने संयोजन को परख सकती है। हार्दिक पाण्ड्या की अनुपस्थिति में टीम को पहले ही अपने संयोजन को बदलना पड़ा है। इसके बाद भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

IND vs SL

इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से कुछ खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। इनमें रिकॉर्ड 49वें शतक की दहलीज पर खड़े विराट कोहली, टीम में बदलाव के बाद आए सूर्य कुमार यादव और मोहम्म्द शमी शामिल हैं। इस मैच में टीम इंडिया में एक-दो बदलाव किए जा सकते हैं।

भारत-इंग्लैंड मैच को भारत ने आसानी से जीता, रोहित ने खेली शानदार पारी

IND vs SL: श्रीलंका की हालत है पतली

इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से श्रीलंका ने निराश किया है। शुरुआत में जरूर उसके बल्लेबाजों ने रन बनाए, लेकिन इस समय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। ऊपर से चोटों ने उसका सिरदर्द और बढ़ा दिया है। विश्व कप से पहले ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही लंकाई टीम के अब तक कई खिलाड़ी इंजरी के कारण स्वदेश वापस जा चुके हैं। इनमें कप्तान शनाका, तेज गेंदबाज कुमारा और पथिराना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

IND vs SL: दोनों देशों की टीमें इस प्रकार हैं –

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

श्रीलंकाई टीम:

कुसल मेंडिस (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुष्यंता चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

IND vs SL

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post