साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: 24 अक्तूबर को विश्व कप 2023 के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आपस में टकराएंगी। ये मुक़ाबला मुंबई के उसी वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को धोया था।
उस जीत के बाद प्रोटियाज टीम के हौसले बुलंद होंगे। दूसरी ओर अपने पिछले तीनों मैच गंवा चुकी बांग्लादेश उन हारों को भुलाकर वापसी करना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: पूरे फॉर्म में है प्रोटियाज टीम
नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका की टीम अब फॉर्म में वापस आ चुकी है। डच टीम जो जख्म उन्हें दिया था, वो उससे उबर चुकी है। अपने पहले मैच में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड को भी करारी शिकस्त दे चुकी है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, उसके खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उसने अपने 4 में से 3 मैच बड़ी आसानी से जीते हैं।
बांग्लादेश कर सकती है हैरान
इस मैच में भी निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। वैसे भी बांग्लादेश के बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं हैं। उसके खेल में बड़ी अनिश्चितता देखने को मिलती है।
वो किसी भी कमजोर टीम से हार जाती है और अपने दिन पर किसी भी मजबूत टीम को हारा देती है। इस विश्व कप में उसे सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही कामयाबी मिली है। बाकी मैचों में उसे भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली है।
चोट बनी है दोनों टीमों के लिए सिर दर्द
इस विश्व कप में दोनों टीमें चोट की समस्या से जूझ रही हैं। दोनों टीमों के कप्तान पिछले मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। एक ओर जहां भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी इंजरी के कारण नहीं खेले थे, उनकी जगह उस मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी का दायित्व संभाला था।
तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा भी अनफिट होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले थे। उस मैच में कप्तानी एडेन मार्करम ने की थी। कल के मैच में देखना होगा कि क्या दोनों कप्तान फिट होकर वापसी कर पाते हैं या नहीं?
दोनों देशों साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश की टीमें –
दक्षिण अफ्रीका की टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।
बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
अगली खबर
इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube