Thursday, 26 December 2024

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद क्या है, क्यों मच गया दिल्ली मैच में बवाल

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 38वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम…

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद क्या है, क्यों मच गया दिल्ली मैच में बवाल

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 38वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो 145 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद: क्या है ये माजरा?

दरअसल श्रीलंका की पारी के दौरान 25वें ओवर में शाकिब की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। इस वर्ल्ड कप में नियमों के मुताबिक बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए, लेकिन मैथ्यूज ऐसा नहीं कर सके। हालांकि मैथ्यूज समय सीमा के अंदर पहली गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। लेकिन उससे ठीक पहले उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया।

श्रीलंका क्रिकेट में हाहाकार मचा, शर्मनाक हार के बाद बोर्ड हुआ भंग

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद

जिसके चलते वह ऐसा नहीं कर पाए, फिर उन्होंने डगआउट के तरफ इशारा करके दूसरा हेलमेट मंगाया। इन सब में 2 मिनट से ज्यादा समय लग गया, जिसके बाद से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर ने टाइम आउट की अपील की। फिर अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया। हालांकि पहले अंपायर को लगा शाकिब अल हसन मज़ाक कर रहे हैं।

लेकिन जब शाकिब ने अंपायर से कहा कि वो सिरियसली टाइम आउट की अपील कर रहे हैं, तो अंपायर भी काफी हैरान रह गए। अंपायर ने शाकिब से फिर पूछा भी कि क्या वह सच में टाइम आउट के लिए अपील करना चाहते हैं। इस पर शाकिब के साथ बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों ने भी अपनी सहमति जताई जिसके कारण अंपायर ने मैथ्यूज को आउट दे दिया।

अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन: टीम की सफलता के पीछे है नोएडा का हाथ

एंजलो मैथ्यूज अपील पर हैरान रह गए

बांग्लादेशी टीम के द्वारा किए गए इस कृत्य को देखकर एंजलो मैथ्यूज हैरान हो गए। यही नहीं श्रीलंका के डगआउट में बैठे सभी लोग भी इस पर काफी अचंभित थे। इस घटना के बाद मैदान पर मैथ्यूज ने अंपायर के साथ काफी देर तक बहस भी की, लेकिन उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार उनको (मैथ्यूज को) आउट करार दिया गया है। इसी के साथ एक इतिहास रच गया, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी को टाइम आउट के कारण अपना विकेट गंवाना पड़ा है।

भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस

खेल भावना के खिलाफ मानकर की जा रही है शाकिब की आलोचना

बांग्लादेशी टीम ने जो किया उसे बेहद ही शर्मनाक बताया जा रहा है। शाकिब अल हसन ने जो किया उसे खेल भावना के खिलाफ बताकर इसकी जा रहा है। क्योंकि क्रिकेट के खेल में ऐसा अक्सर देखा जाता है कि खिलाड़ी कभी बैट, तो कभी ग्लब्स तो कभी हेलमेट डगआउट से मंगाते रहते हैं। इस कारण खेल में देर हो जाती है, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा गया कि इसके लिए अपील कर किसी खिलाड़ी को आउट करने की मांग की गई हो। यही कारण है कि इसे खेल भावना के विपरीत बताया जा रहा है।

मैथ्यूज-शाकिब टाइम आउट विवाद

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post