IND vs AUS: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। मैच की पहली इनिंग समाप्त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का स्कोर खड़ा किया है। अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए 265 रन बनाने हैं। लेकिन इस मैच में एक खास बात देखने को मिली। फील्डिंग के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम के हाथों पर काली पट्टी बंधी दिखी। जी हां आज भारतीय टीम मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी है। इसके पीछे की वजह उदास करने वाली है।
IND vs AUS: मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरी इंडियन टीम –
आज दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के हाथों पर काली पट्टी बंधी दिखी। रोहित और उनकी टीम आज एक बड़े खिलाड़ी के सम्मान में मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम है पद्माकर शिवाल्कर। अपने समय में ये विश्व स्तरीय लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज रह चुके हैं। 3 मार्च 2025 को लंबी बीमारी के चलते 84 वर्षीय पद्माकर शिवाल्कर का देहांत हो गया। आज उन्हीं के सम्मान में भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।
आज मिलेगा पहला फाइनलिस्ट, भारत की राह में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती