World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत, साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में बनाई जगह

South africa vs australia
South Africa vs Australia 2nd Semifinal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 NOV 2023 00:11 AM
bookmark
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने 8वी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। ईडन गार्डन्स पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दिया। वहीं आस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप में लगातार मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। साउथ अफ्रीका की टीम फिर से टूर्नामेन्ट में चोकर्स साबित हुई है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते (World Cup 2023) हुए बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम 49.4 ओवर्स खेलने के बाद 212 बनाकर आलआउट हो गई थी। डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रन की पारी खेली। वहीं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने सटीक गेंदबाजी कर 3-3 विकेट हासिल किया। शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

आस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में हासिल किया टारगेट

इस टारगेट को कंगारु टीम ने 7 विकेट पर 47.2 ओवर्स में हासिल कर लिया था। मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 की शानदार पारी खेली। बीच में स्टीव स्मिथ ने 30 और जोश इंग्लिस ने 28 की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

अब रविवार को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टूर्नामेन्ट का फाइनल खेला जाना है। भारत ने बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

साउथ अफ्रीका को टूर्नामेन्ट में नहीं मिली सफलता

साउथ अफ्रीका की टीम लगातार 5वें सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेन्ट से बाहर हो चुकी है। इससे पहले, टीम 1992, 1999, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका 5 बार वर्ल्ड कप के टॉप-4 में पहुंच चुकी है। डेविड मिलर ने 101 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने वर्ल्ड कप में दूसरा शतक लगाया। मिलर का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा। वे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सेंचुरी बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज की सूची में शामिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड। साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूट्जी।
अगली खबर पढ़ें

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

Shami
Shami Received Arjun Award
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 NOV 2023 09:23 PM
bookmark
शमी का मुश्किल सफर: मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में अपनी स्विंग बॉलिंग से बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। लेकिन बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले शमी का यहाँ तक का सफर आसान नहीं रहा है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। एक समय ऐसा भी था, जब वो बहुत कठिन दौर से गुजरे थे। उनको मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

इंजमाम का दावा: इंजमाम ने ऐसा क्या कहा? भड़के भज्जी ने सुनाई खरी खोटी

शमी का मुश्किल सफर: खराब दौर का सामना किया है मोहम्मद शमी ने, इशांत ने बताया

आज के हीरो मोहम्मद शमी को एक समय अपनी पत्नी द्वारा मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के बाद न सिर्फ टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी थी, बल्कि बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रेक्ट तक खत्म कर उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। उस दौर को याद करते हुए उनके साथी गेंदबाज इशांत शर्मा ने उस बारे में एक इंटरव्यू में विस्तार से बताया था। इस समय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी के बारे में बात करते हुए बताया कि "शमी के लिए 2018 में वो एक मुश्किल दौर था, उन्हें बहुत ही कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा करने के अलावा एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे। उन्हें इस दौरान टीम से भी बाहर जाना पड़ा था।"

पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया

आगे इशांत शर्मा ने कहा "बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने उस समय हम सभी से संपर्क किया था, और शमी के बारे में जानकारी मांगी। वो एक पेन और पेपर पर पुलिस वालों की तरह सारी जानकारी लिख रहे थे। उन्होंने मुझसे भी इस बारे में पूछा। तब मैंने उनसे कहा कि पर्सनल आरोपों का तो मुझे पता नहीं, लेकिन इस बात का मुझे 200 प्रतिशत यकीन है कि वो मैच फिक्सिंग नहीं कर सकते।"

India vs New Zealand Semi Final: शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी, आने वाली पीढ़ियां…, पीएम मोदी ने विराट कोहली और शमी के लिए कही ये बात

इसके बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा "हसीन जहां ने उनका जीवन मुश्किल बना दिया था। शमी ने इस बारे में बातचीत के दौरान मुझे सब कुछ बताया हुआ था। उन्होंने अपनी परेशानियों मेरे साथ शेयर की थीं। शमी को अच्छे से जानने के कारण मुझे पता था कि वो मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं हो सकते। जांच के बाद उन्हें इन आरोपों से बरी भी कर दिया गया।"

शमी का मुश्किल सफर

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू, अब इन्हें मिली नई ज़िम्मेदारी

Pak 1
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 NOV 2023 07:41 PM
bookmark
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव: विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हंगामा मचना तय था, हुआ भी कुछ ऐसा ही। पाकिस्तान क्रिकेट में बदलावों का दौर शुरू हो गया है। पहले गेंदबाजी कोच मोर्कल ने इस्तीफा दिया, फिर कप्तान बाबर आजम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पाक ने नए टी20 और टेस्ट कप्तान की घोषणा कर दी है। इसके अलावा नए डायरेक्टर की घोषणा भी कर दी है। अभी कुछ और परिवर्तनों की संभावना जताई जा रही है।

पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया

पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव: नए कप्तानों और डायरेक्टर के नाम की घोषणा

पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के टी20 और टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा की थी। एक ओर जहां शाहीन शाह अफरीदी को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं शान मसूद के हाथों में टेस्ट टीम की कमान दी गई है। जबकि वनडे टीम के कप्तान का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

India vs New Zealand Semi Final: शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी, आने वाली पीढ़ियां…, पीएम मोदी ने विराट कोहली और शमी के लिए कही ये बात

बाबर आजम के इस्तीफे के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ये नई ज़िम्मेदारी दी गई है। बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ से मिलकर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। इससे पहले मोर्कल ने भी गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया था। अब बाकी कोचिंग स्टाफ में परिवर्तन की संभावना भी जताई जा रही है।

इंजमाम का दावा: इंजमाम ने ऐसा क्या कहा? भड़के भज्जी ने सुनाई खरी खोटी

पाकिस्तान ने किया है हालिया दिनों में खराब प्रदर्शन, पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव

इस विश्व कप में और उससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। विश्व कप में टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर सकी। इससे पहले एशिया कप में भी वो फाइनल में पहुँचने में नाकाम रहा था। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही निराश किया है। टीम विश्व कप में सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।