IPL में बदले खेल के उसूल, विदेशी चाहकर भी नहीं छू पाएंगे पंत–अय्यर की सैलरी

दिलचस्प यह है कि फ्रेंचाइजी के पर्स से कटौती फिर भी पूरे 20 करोड़ रुपये की ही मानी जाएगी। यानी खर्च पूरा टीम मालिक की जेब से, लेकिन सैलरी पर लगाम खिलाड़ी की कमाई पर यही नया समीकरण पूरी नीलामी की तस्वीर बदलने वाला है।

आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले बदले खेल के उसूल
आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले बदले खेल के उसूल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 03:02 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली इस मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 1355 खिलाड़ी रजिस्टर हो चुके हैं। यह आंकड़ा साफ बताता है कि इंडियन प्रीमियर लीग अब सिर्फ भारत की T20 लीग नहीं, बल्कि ऐसा ग्लोबल क्रिकेट ब्रांड बन चुका है, जहां हर बड़ा क्रिकेटर खुद को फ्रेंचाइजियों के रडार पर देखने का सपना लेकर उतरता है।

2 करोड़ वाले ब्रैकेट में भी दिखेगी खींचतान

नीलामी पूल में इस बार 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की अलग ही चकाचौंध दिखाई देगी। इस प्रीमियम ब्रैकेट में 43 विदेशी और 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, इसलिए शुरुआत से ही बोली का पारा हाई रहने की पूरी उम्मीद है। फ्रेंचाइजियों की खास नजर कुछ बड़े नामों पर टिकी होगी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के ताकतवर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रिलीज किए गए युवा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना सबसे आगे हैं। मलिंगा जैसी स्लिंग एक्शन, डेथ ओवरों में धांसू यॉर्कर और कम उम्र में ही मैच फिनिश करने की काबिलियत ने पथिराना को टीमों के लिए ‘ड्रीम डेथ बॉलर’ बना दिया है। माना जा रहा है कि नीलामी के दिन उनके लिए कई फ्रेंचाइजियां आमने–सामने बोली की जंग लड़ती दिखेंगी और उनकी कीमत बेस प्राइस से कई गुना ऊपर पहुंच सकती है।

सबसे भरा पर्स KKR के पास

पैसों की ताकत की बात करें तो इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नीलामी टेबल पर सबसे ज्यादा दमदार खिलाड़ी बनकर उभर रही है। फ्रेंचाइजी 12 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है और इसके बावजूद उनके पर्स में करीब 64.30 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि बची हुई है, जो उन्हें बाकी टीमों पर साफ बढ़त देती है। याद दिलाना जरूरी है कि 2024 की मिनी ऑक्शन में यही KKR थी, जिसने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि अबू धाबी में होने वाली इस नीलामी में भी कोलकाता किसी बड़े नाम पर फिर से आक्रामक दांव खेलने से बिल्कुल पीछे हटने वाली नहीं है।

विदेशी खिलाड़ियों के लिए नया नियम

इस बार की नीलामी को सबसे अलग और दिलचस्प बनाने वाला मोर्चा मैदान के बाहर खुला है, जहां BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की कमाई पर सीधे सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। नया नियम साफ कहता है कि अब कोई भी विदेशी स्टार चाहे जितना बड़ा हो, उसकी सैलरी एक तय दायरे से बाहर नहीं जा सकेगी। बोर्ड ने विदेशी खिलाड़ियों के वेतन पर 18 करोड़ रुपये की सैलरी कैप लगा दी है। मतलब साफ है – नीलामी के दिन किसी खिलाड़ी के लिए बोली भले ही 20 करोड़ रुपये या उससे ऊपर क्यों न पहुंच जाए, लेकिन उसके बैंक खाते में अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही जाएंगे। बची हुई रकम, यानी अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये, सीधे BCCI के प्लेयर वेलफेयर फंड में चली जाएगी। दिलचस्प यह है कि फ्रेंचाइजी के पर्स से कटौती फिर भी पूरे 20 करोड़ रुपये की ही मानी जाएगी। यानी खर्च पूरा टीम मालिक की जेब से, लेकिन सैलरी पर लगाम खिलाड़ी की कमाई पर यही नया समीकरण पूरी नीलामी की तस्वीर बदलने वाला है।

भारतीय खिलाड़ियों पर नहीं लागू होगी यह कैप

सबसे मज़ेदार ट्विस्ट यही है कि BCCI का यह नया नियम सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों पर लागू होगा, भारतीय सितारों पर नहीं। यानी अगर कोई भारतीय स्टार नीलामी में 22 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा में बिकता है, तो उसके खाते में पूरी की पूरी रकम पहुंचेगी, उस पर किसी तरह की सैलरी कैप नहीं होगी। भारतीय खिलाड़ियों की कमाई पर कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है। इसी वजह से माना जा रहा है कि 2026 से पहले जिन भारतीय क्रिकेटरों – जैसे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर या अन्य टॉप इंडियन स्टार्स ने मोटे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रखे हैं, वे कमाई के मामले में विदेशी खिलाड़ियों से काफी आगे बने रहेंगे। चाहे जितना भी बड़ा विदेशी नाम हो, इस नए नियम के चलते वह भारतीय सुपरस्टार्स की सैलरी को पार नहीं कर पाएगा।

ग्रीन–पथिराना जैसे सितारों पर सीधा असर

कैमरन ग्रीन, मथीशा पथिराना और इस प्रीमियम ब्रैकेट में शामिल बाकी विदेशी सितारों के लिए यह नया नियम एक तरह से वरदान भी है और चुनौती भी। एक तरफ फ्रेंचाइजियां टीम बैलेंस, ऑलराउंड स्किल और मैच जिता देने वाली काबिलियत को देखते हुए इन खिलाड़ियों पर खुलकर बोली लगाने को तैयार होंगी, लेकिन दूसरी तरफ 18 करोड़ रुपये की सैलरी कैप उनकी जेब तक पहुंचने वाली असली रकम पर ब्रेक लगा देगी। यानी नीलामी में बोली भले ही आसमान छू ले, मगर इन विदेशी सितारों की सालाना कमाई एक तय सीमा से आगे नहीं बढ़ पाएगी।

रणनीति बदलने को मजबूर होंगी टीमें

नए नियम के बाद फ्रेंचाइजियों के लिए भी नीलामी सिर्फ बोली लगाने का खेल नहीं, बल्कि तेज दिमाग वाली वित्तीय रणनीति का इम्तिहान बन जाएगी। अब अगर कोई टीम किसी विदेशी खिलाड़ी पर 20–22 करोड़ रुपये तक बोली चढ़ाती है, तो उसका सीधा फायदा खिलाड़ी की जेब के बजाय आंशिक रूप से BCCI के प्लेयर वेलफेयर फंड को भी मिलेगा, क्योंकि खिलाड़ी को तो अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। ऐसे में टीम मालिकों को हर बड़ी बोली से पहले यह सोचना पड़ेगा कि क्या किसी विदेशी स्टार पर इतनी भारी रकम झोंकना वाकई समझदारी है। इसके उलट, भारतीय टैलेंट पर किया गया निवेश टीम कॉम्बिनेशन, फैन कनेक्ट और लंबी अवधि की फाइनेंशियल प्लानिंग तीनों मोर्चों पर ज्यादा सुरक्षित और फायदेमंद डील साबित हो सकता है। IPL 2026


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारतीय मूल के खिलाड़ी ने वनडे मैच में तिहरा शतक मारा, क्रिकेट जगत हैरान

4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

harjas
क्रिकेटर हरजस सिंह
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar07 Dec 2025 01:53 PM
bookmark

New Cricket Record : आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज और भारतीय मूल के क्रिकेटर हरजस सिंह ने 50 ओवर के मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया। 4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

35 छक्के और 12 चौके से सजाई अपनी पारी

वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से खेलते हुए हरजस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और सिडनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार करते रहे। उनकी इस धमाकेदार पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे। खास बात यह रही कि उनके कुल स्कोर में से 252 रन तो केवल बाउंड्रीज से ही जुड़े। हरजस की इसी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वेस्टर्न सबर्ब्स ने निर्धारित 50 ओवरों में 483/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे गेंदबाजों ने बाद में आसानी से डिफेंड भी किया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी किया था दमदार प्रदर्शन

हरजस सिंह इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों पर 55 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था, जिसके दम पर आॅस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। 314 रनों की यह पारी न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में इतिहास बनाने वाली है, बल्कि यह हरजस सिंह की असाधारण प्रतिभा और निडर बल्लेबाजी का भी बड़ा प्रमाण है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

गिल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी तय

अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग (1)
टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 07:17 PM
bookmark

Shubman Gill : टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया से जुड़ी यह अपडेट टीम इंडिया के फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट घोषित हो चुके हैं और माना जा रहा है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर रहेंगे। गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गिल ने न सिर्फ पूरा रिहैब प्रोग्राम समय पर और मजबूती के साथ पूरा किया, बल्कि फिटनेस और परफॉर्मेंस से जुड़े हर मानक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी रिकवरी को स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन विभाग की टीम ने लगातार मॉनिटर किया और जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उन्हें संतोषजनक और पूरी तरह सफल बताया गया है।

फिटनेस पर टिकी थी टीम में जगह

कुछ दिन पहले जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब शुभमन गिल का नाम भी स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि चयन के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि उनकी अंतिम उपलब्धता फिटनेस टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगी। बोर्ड की ओर से साफ संदेश था कि अगर गिल टेस्ट में पास नहीं हुए तो उन्हें टीम से बाहर करना पड़ सकता है। अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

9 दिसंबर से शुरू हो रही है  टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान संभाल चुके शुभमन गिल अब टी20 फॉर्मेट में भी लीडरशिप की नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट में उप–कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में वही बतौर उप–कप्तान टीम की अगुवाई में अहम साझेदार होंगे। उम्मीद है कि गिल न सिर्फ टॉप ऑर्डर में एंकर की भूमिका निभाएंगे, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी और समझदारी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को नई धार भी देंगे। Shubman Gill

संबंधित खबरें