Site icon चेतना मंच

IPL-2023 : MI और GT में आज होगी भिड़ंत, सूर्या और शर्मा पर होंगी नजरें

IPL-2023

MI and GT will clash today, eyes will be on Surya and Sharma

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। वहीं, मुंबई की टीम इस मुकाबले में गुजरात को हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत करेगी। वैसे आईपीएल 2023 में मुंबई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन, पिछले कुछ मुकाबलों से रोहित की टीम ने जिस तरह से पलटवार किया, वो काबिले तारीफ है।

IPL-2023

कल का मुकाबला भी था रोमांचक

आईपीएल के 56वें मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से मात दे दी। बेहद रोमांचक यह मैच ईडन गार्डन पर खेला जा रहा था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 149 रन बनाए। जब राजस्थान की टीम बैटिंग करने उतरी तो यशस्वी ने मुकाबला एकतरफा कर दिया। उन्होंने 98 रन की नाबाद पारी खेली। साथी कप्तान संजू सैमसन ने भी 48 रन बनाए। इस मैच में कोलकाता को 9 विकेट से उसी के घर में राजस्थान ने मात दे दी।

Success Story : गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया एप, मिला यंग साइंटिस्ट ऑफ इंडिया अवार्ड

अब तक का आमना सामना

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइंटस का इतिहास बहुत पुराना नहीं है। इस टीम ने बीते साल आईपीएल में एंट्री की और खिताब जीतने में सफल रही। मुंबई और गुजरात के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के हराया था। वहीं, इस सीजन में हार्दिक पंड्या की टीम ने मुंबई को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि 12 मई को होने वाले मुकाबले में मुंबई और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर होगी।

IPL-2023

मुंबई के लिए जरूरी होगी जीत

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। यही वजह है कि हार्दिक पंड्या की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी है। अगर गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। लेकिन, मुंबई के विरुद्ध उसकी राह आसान नहीं होगी। वानखेड़े में मु्ंबई इंडियंस का तगड़ा रिकॉर्ड है। यहां पर उसने 76 मैचों में से 46 मुकाबले जीते हैं। हालांकि वानखेड़े में गुजरात ने भी विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। हार्दिक पंड्या की टीम ने यहां पर 4 में से 3 मैच जीते हैं।

Pratapgarh : हैवान बनी पुलिस, डीएल न होने पर लगाया करंट, जाने पूरी कहानी

कांटे का होगा मुकाबला

12 मई को होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है। पिछले कुछ मैचों में रोहित शर्मा की टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। अब टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापस आ गए हैं। वह पिछले कुछ मैचों से धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा नेहल वढेरा भी बैक टू बैक दो फिफ्टी लगा चुके हैं। इस सबके बावजूद दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े पर होगा, जिसका फायदा रोहित शर्मा की टीम को मिलेगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version