Tuesday, 15 October 2024

Pratapgarh : हैवान बनी पुलिस, डीएल न होने पर लगाया करंट, जाने पूरी कहानी

प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर क्षेत्र में जांच के दौरान युवक की पिटाई करने और उसे करंट लगाने के…

Pratapgarh : हैवान बनी पुलिस, डीएल न होने पर लगाया करंट, जाने पूरी कहानी

प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर क्षेत्र में जांच के दौरान युवक की पिटाई करने और उसे करंट लगाने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Pratapgarh

UP News: शादी से पहले बहू ने रखी अनोखी शर्त, सासु चुनाव लड़े उसके बाद करूंगी शादी

10 मई की है घटना

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय प्रभाकर साहनी ने शुक्रवार को बताया कि 10 मई की शाम दानिश नामक युवक छितपालगढ़ बाज़ार से पुरैला गांव स्थित अपने घर आ रहा था। रास्ते में बरसंडा पुल के पास दारोगा रामानुज यादव और उसके दो साथी सिपाही निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने दानिश को रोका और मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा। साहनी ने कहा कि दानिश का आरोप है कि उसने गाड़ी के कागजात दिखाए और बताया कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और थाने ले जाकर न सिर्फ मारा-पीटा, बल्कि करंट भी लगाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Pratapgarh

Pakistan News : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में आज पेश होंगे इमरान खान

पीड़ित की हालत गंभीर, प्रयागराज रेफर किया

सीओ ने बताया कि दानिश को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। साहनी ने बताया कि पुलिस ने उनके आदेश पर उपनिरीक्षक रामानुज यादव समेत तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post