बांग्लादेश में IPL बैन! जानिए किन देशों में IPL दिखाने पर रोक है

खबरों के मुताबिक बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL के टीवी प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग पर अस्थायी रोक का कदम उठाया है। यह फैसला उस विवाद के बाद सामने आया है, जिसमें तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने की चर्चाओं ने बांग्लादेश में नाराजगी का माहौल बना दिया है।

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग पर विवाद का असर
क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग पर विवाद का असर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Jan 2026 03:47 PM
bookmark

IPL 2026 Ban : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर मैदान से बाहर चर्चा में है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस बार चौकों-छक्कों से ज्यादा सियासी फैसलों की वजह से सुर्खियों में है। खबरों के मुताबिक बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL के टीवी प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग पर अस्थायी रोक का कदम उठाया है। यह फैसला उस विवाद के बाद सामने आया है, जिसमें तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने की चर्चाओं ने बांग्लादेश में नाराजगी का माहौल बना दिया है।

मामला क्यों गरमाया?

बताया जा रहा है कि मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बाहर होने को लेकर बांग्लादेश में नाराजगी बढ़ी और विवाद ने धीरे-धीरे राजनीतिक-प्रशासनिक रंग पकड़ लिया। इसी बीच खबर आई कि बांग्लादेश टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत यात्रा को लेकर भी असहमति/इनकार जताया, और इसके बाद अब IPL के प्रसारण पर बैन का फैसला सामने आया। IPL दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स में गिना जाता है। अलग-अलग ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसका 120+ देशों में प्रसारण/स्ट्रीमिंग होने का दावा किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ देश/क्षेत्र ऐसे हैं जहां आधिकारिक तौर पर IPL उपलब्ध नहीं रहता।

पाकिस्तान में क्यों नहीं दिखता IPL?

बांग्लादेश में भले यह रोक हालिया बताई जा रही हो, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान में IPL का आधिकारिक प्रसारण लंबे समय से उपलब्ध नहीं है। वहां कई सालों से कोई टीवी चैनल या लाइसेंस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म नियमित रूप से IPL नहीं दिखाता। ऐसे में दर्शक अक्सर अनौपचारिक तरीकों (जैसे VPN) का सहारा लेते हैं, लेकिन इसे आधिकारिक उपलब्धता नहीं माना जाता।

और किन जगहों पर IPL का प्रसारण नहीं होता?

क्रिकेट जिन देशों में मुख्यधारा का खेल नहीं है, वहां कई बार ब्रॉडकास्ट राइट्स खरीदे ही नहीं जाते। इसी वजह से कुछ छोटे द्वीपीय राष्ट्र, कुछ मिडिल एशियाई क्षेत्र और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में IPL का टेलिकास्ट सीमित/अनुपलब्ध रहने की बात कही जाती है। हालांकि, YuppTV जैसे कुछ प्लेटफॉर्म कई देशों में स्ट्रीमिंग विकल्प देने का दावा करते रहे हैं जिसमें कॉन्टिनेंटल यूरोप, सेंट्रल-साउथ अमेरिका, साउथ-ईस्ट एशिया के कुछ हिस्से, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे क्षेत्र शामिल बताए जाते हैं। इस वजह से ऐसे देशों की संख्या कम रह जाती है जहां IPL बिल्कुल भी नहीं दिखता।

बांग्लादेश में IPL की लोकप्रियता और फैंस को झटका

दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश में IPL के दर्शक हमेशा से बड़ी संख्या में रहे हैं। अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद अशरफुल, मशरफे मुर्तजा, लिट्टन दास और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी अलग-अलग सीजन में IPL का हिस्सा रह चुके हैं। खबरों के मुताबिक बांग्लादेश में IPL का प्रसारण T Sports पर आता था, लेकिन अब उसी पर रोक लगने की बात सामने आई है। जाहिर है, अगर यह प्रतिबंध लंबे समय तक रहता है तो इसका सबसे बड़ा असर सीधे क्रिकेट फैंस पर पड़ेगा। IPL 2026 Ban

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तराखंड के तेज गेंदबाज पर डोपिंग का दाग, शानदार सीजन के बीच लगा झटका

चौंकाने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब राजन इस सीजन अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार मैच का रुख पलट रहे थे और उत्तराखंड की गेंदबाजी यूनिट के सबसे भरोसेमंद नामों में शुमार हो चुके थे।

उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजन कुमार
उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजन कुमार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Jan 2026 02:32 PM
bookmark

Uttarakhand Fast Bowler Doping Case : भारतीय घरेलू क्रिकेट एक बार फिर डोपिंग विवाद से हिल गया है। उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजन कुमार के डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ मिलने की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने 29 वर्षीय खिलाड़ी पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब राजन इस सीजन अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार मैच का रुख पलट रहे थे और उत्तराखंड की गेंदबाजी यूनिट के सबसे भरोसेमंद नामों में शुमार हो चुके थे।

डोप टेस्ट में क्या मिला?

सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड के तेज गेंदबाज राजन कुमार के डोप सैंपल में तीन प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने की बात सामने आई है। इनमें ड्रोस्टैनोलोन और मेटेनोलोन जैसे एनाबॉलिक स्टेरॉयड शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्रदर्शन बढ़ाने और मांसपेशियों की क्षमता में इजाफे से जोड़कर देखा जाता है। वहीं तीसरा पदार्थ क्लोमीफीन है, जिसे कुछ मामलों में एथलीटों द्वारा हार्मोन स्तर से जुड़ी रिकवरी/मैनेजमेंट के लिए दुरुपयोग किए जाने की चर्चाएं रही हैं। नियमों के मुताबिक रिपोर्ट आते ही NADA ने प्राथमिक कदम उठाते हुए खिलाड़ी को अस्थायी रूप से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर कर दिया है। राजन ने आखिरी बार 8 दिसंबर को अहमदाबाद में दिल्ली के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। फिलहाल इस पूरे मामले पर खिलाड़ी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और यह भी साफ नहीं है कि वे बी-सैंपल जांच कराएंगे या निर्णय को चुनौती देने के लिए प्रक्रियागत/कानूनी रास्ता अपनाएंगे।

इस सीजन शानदार फॉर्म में थे

राजन कुमार के लिए यह घटनाक्रम इसलिए भी भारी माना जा रहा है क्योंकि वे लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर उत्तराखंड के भरोसेमंद गेंदबाज़ बन चुके थे। 2025 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट झटके, एक मैच में 4 विकेट लिए और उनका स्ट्राइक रेट 8.34 रहा। कुल रिकॉर्ड देखें तो टी20 में 32 विकेट (26 मैच), लिस्ट-ए में 14 विकेट (9 मैच, सर्वश्रेष्ठ 5/28) और फर्स्ट क्लास में 8 विकेट (4 मैच) उनके असरदार प्रदर्शन की पुष्टि करता है।

RCB और IPL से भी रहा है नाता

राजन कुमार का आईपीएल कनेक्शन भी चर्चा में है। उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में 70 लाख रुपये में खरीदा गया था और 2024 सीजन के लिए रिटेन भी किया गया, हालांकि अब तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला।

नया नहीं है भारतीय क्रिकेट में डोपिंग का मामला

भारतीय क्रिकेट में डोपिंग के मामले आमतौर पर कम सामने आते हैं, लेकिन जब भी ऐसा हुआ है, उसने खेल जगत में बड़ा सवाल खड़ा किया है। 2019 में पृथ्वी शॉ के सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ मिलने पर उन पर आठ महीने का प्रतिबंध लगा था। शॉ ने तब दावा किया था कि यह पदार्थ खांसी की दवा के जरिए अनजाने में शरीर में चला गया। इसके बाद 2020 में भी एक क्रिकेटर डोप टेस्ट में विफल पाई गई थीं, जिसके चलते उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ा था। Uttarakhand Fast Bowler Doping Case

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बांग्लादेश में ऑफ-एयर हुआ IPL, सरकार ने प्रसारण पर लगाया बैन

बांग्लादेश सरकार का कहना है कि यह कदम बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बाद उठाया गया, जिसे वहां सम्मान और न्याय से जोड़कर देखा जा रहा है।

मुस्ताफिजुर विवाद के बाद बांग्लादेश में IPL पर रोक
मुस्ताफिजुर विवाद के बाद बांग्लादेश में IPL पर रोक
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar05 Jan 2026 02:29 PM
bookmark

IPL 2026 : बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर देशभर में तत्काल रोक लगाने का ऐलान किया है। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है बांग्लादेश सरकार के इस फैसले ने भारत-बांग्लादेश के खेल संबंधों पर नई बहस छेड़ दी है। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि यह कदम बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बाद उठाया गया, जिसे वहां सम्मान और न्याय से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2026 सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दिए। मुस्ताफिजुर को टीम के अहम विकल्पों में गिना जा रहा था, लेकिन कथित तौर पर बिना स्पष्ट कारण बताए उन्हें बाहर किए जाने से बांग्लादेश में नाराजगी बढ़ गई। वहां इसे केवल क्रिकेटिंग निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय मानकर प्रतिक्रिया दी जा रही है। बांग्लादेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी को कारण बताए बिना हटाए जाने से जनता आहत है। इसी आधार पर सरकार ने अगले आदेश तक आईपीएल के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण/टेलीकास्ट पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

T20 वर्ल्ड कप पर भी मंडराया संकट

मुस्ताफिजुर विवाद अब केवल लीग क्रिकेट तक सीमित नहीं दिख रहा। खबर है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने का आग्रह किया है। बीसीबी का दावा है कि मौजूदा माहौल में खिलाड़ियों की सुरक्षा और निष्पक्षता को लेकर भरोसा कमजोर हुआ है।

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों में बढ़ सकती है दूरी

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश ने यह संकेत भी दिए हैं कि वह फरवरी 2026 में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेज सकता। अगर यह संकेत आधिकारिक घोषणा में बदलता है, तो मामला सिर्फ एक टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इससे भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट रिश्तों में बड़ी दरार पड़ सकती है। IPL 2026

संबंधित खबरें