आयोजकों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन सुपर लीग (ISL Final) का अंतिम मैच 18 मार्च को गोवा के मडगाँव में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान के चुने जाने का प्रमुख कारण यह है कि टीमों की ट्रेनिंग के लिए यहां कई ट्रेनिंग मैदान उपलब्ध हैं और साथ ही अन्य बुनियादी ढांचे भी मौजूद हैं। फाइनल्स के लिए खेले जाने वाले प्ले ऑफ़ मुकाबले तीन मार्च से शुरू होंगे।
कौन सी टीमें हैं प्ले ऑफ़ का हिस्सा?
इंडियन सुपर लीग (ISL Final) के लिए लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी ने पहले से ही प्ले ऑफ़ में अपनी जगह बना रखी है। वहीं ओडिशा एफसी और एफसी गोवा लीग के फाइनल (ISL Final) के अंतिम मुकाबले की दौड़ में पहले से ही बने हुए हैं। इसी वर्ष से इंडियन सुपर लीग के आयोजकों ने प्ले ऑफ़ को खेल में शामिल किया है जिससे कि दो मैच बढ़ गए हैं। इंडियन सुपर लीग का इस वर्ष का आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) है।
ISL Final
इन मुकाबलों के बाद शीर्ष की दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी तो वहीं तीसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक मौजूद टीम के बीच में एक प्ले ऑफ़ मुकाबला होगा। इस मुकाबले के बाद सेमी फाइनल में हिस्सा लेने वाली अन्य दो टीमें और मिल जाएंगी।
रविवार के दिन लगातार 18 मैच जीतने वाली मुंबई सिटी एफसी को ईस्ट बंगाल एफसी से हार का सामना करना पड़ा। उनके स्कोर्स 0-1 रहे और ईस्ट बंगाल एफसी के महेश नैरोम सिंह ने 52वें मिनट में गोल करके “हीरो ऑफ़ द मैच ” का टाइटल अपने नाम किया। हालांकि इस हार से मुंबई सिटी एफसी के शीर्ष स्थान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। मुंबई सिटी एफसी ने 20 मैच में से 14 में जीत हासिल की है और चार मैच ड्रा हुये हैं। दो मैच में हार के साथ उनके कुल 46 अंक हैं।