Site icon चेतना मंच

Rohit-Virat Return: अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वाड में हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Rohit-Virat Return

Rohit-Virat Return

Rohit-Virat Return: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच 11 जनवरी से खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम का भी ऐलान हो गया है। अफगानिस्तान की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है। इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है।

Rohit-Virat Return: भारतीय टीम की घोषणा हुई, रोहित और विराट की टी20 में वापसी

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज में, पिछले विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट से दूर रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया है। इसी तरह इंजरी के कारण मोहम्मद शमी, हार्दिक पाण्ड्या और सूर्यकुमार यादव भी टीम से बाहर हैं।

IND-RSA Test Match: दूसरे मैच को 7 विकेट से जीत, भारत ने सीरीज ड्रॉ की

टीम में युवा रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। इसी तरह गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। वहीं संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा होंगे। दोनों टीमों के बीच ये टी20 सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेली जाएगी। ये भारत की वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी टी20 सीरीज होगी।

New Rules Of ICC: आईसीसी ने किया नियमों में बदलाव, नए साल में लागू हुए नए नियम

भारतीय टीम इस प्रकार है, Rohit-Virat Return –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान और मुकेश कुमार।

IND vs AFG: टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है –

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

Rohit-Virat Return

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version