SPORTS: जगरेब (क्रोएशिया)। भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने यहां जगरेब ओपन कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। अमन (17 वर्ष) ने कांस्य पदक के मुकाबले में अमेरिका के जेन राये रोड्स रिचर्ड्स को 10-4 से शिकस्त देकर रैंकिंग टूर्नामेंट में पोडियम स्थान हासिल किया।
जरबेजान के अलीअब्बास रजाजादे ने फाइनल में जापान के युटो निशियुची को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। दूसरा कांस्य पदक जॉर्जिया के बेका बुजियाश्विली ने जीता जिन्होंने अजरबेजान के इस्लाम बाजारगानोव को शिकस्त दी।
अमन ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में जॉर्जिया के रोबर्टी डिंगाश्विली को हराया था। लेकिन वह सेमीफाइनल में निशियुची से पराजित हो गये थे जिससे उन्होंने रेपेशाज दौर के लिये क्वालीफाई किया क्योंकि उनका जापान प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गया था।
Maharashtra: इस शहर में ‘हसिया’ खरीदने के लिए देना होगा यह डाक्यूमेंट
DELHI NEWS: जनवरी तक के वेतन, पेंशन का भुगतान जल्द करेंगे: एमसीडी आयुक्त
News uploaded from Noida